
असल में पूजा की मां के मरने के बाद कबीर ने हाल ही में मॉडल से शादी की, जो पूजा से भी छोटी है. वैसे हम यहां पूजा की इस नई मां के बारे में बात नहीं बल्कि उनकी असली मां के बारे में बात कर रहे हैं.
![]() |
प्रतिमा बेदी |
कई ख़बरों के मुताबिक कबीर बेदी से शादी करने के पहले ही प्रोतिमा बेदी प्रेग्नेंट हो चकी थीं. अब इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रोतिमा बेदी कितनी मॉडर्न और हॉट रही होंगी.
वैसे ये तो बॉलीवुड में होता रहता है. बॉलीवुड में पॉप्युलैरिटी पाने के लिए हीरोइनें ऐसा करती रहती हैं. पूजा बेदी की मां प्रोतिमा बेदी ने उस ज़माने में ऐसा करके लोगों की सांसे थाम दी थीं. ये कुछ अलग हटकर और नया था.
![]() |
अमेरिकी उपन्यासकार एवं फिल्म निर्माता कोनार्ड रूक्स ने आधारित अंग्रेजी फिल्म 'सिद्धार्थ' की शूटिंग ऋषिकेश में भी की। इसमें शशि कपूर ने यहां बुद्ध के किरदार को निभाया। |
अमेरिकी उपन्यासकार एवं फिल्म निर्माता कोनार्ड रूक्स ने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित अंग्रेजी फिल्म 'सिद्धार्थ' की शूटिंग के लिए ऋषिकेश और राजस्थान में भरतपुर के महाराजा के महल को चुना था। भले ही आज महान अभिनेता शशि कपूर हमारे बीच नहीं रहे, मगर फिल्म 'सिद्धार्थ' के माध्यम से वे हमेशा के लिए तीर्थनगरी से नाता जोड़ गए।
सिने जगत के अन्य प्रसिद्ध सितारों की तरह शशि कपूर का भी नाता ऋषिकेश से रहा है। प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यासकार कोनार्ड रूक्स ने जब बुद्ध के जीवन पर आधारित फिल्म 'सिद्धार्थ' बनाने का निर्णय लिया तो इस किरदार के लिए शशि कपूर को ही चुना। 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश और राजस्थान में भरतपुर के महाराज के किले व महल को चुना गया।
फिल्म में नायिका कमला की भूमिका सिमी ग्रेवाल ने निभाई थी। 70 के दशक में स्वर्गाश्रम, चौरासी कुटी व आसपास के क्षेत्र को ही शूटिंग के लिए बेहतर समझा जाता था। यहां सिमी ग्रेवाल व शशि कपूर पर कई सीन फिल्माए गए। उस दौर की फिल्मों में चुंबन के दृश्य फिल्माने की अनुमति नहीं थी।
मगर, निर्माता कोनार्ड रूक्स ने इस फिल्म में सिद्धार्थ और कमला के अंतरंग दृश्य भी फिल्माए थे। जिस कारण फिल्म विवादों में भी घिरी रही। साहित्य प्रेमी एवं दार्शनिक गिरीश डोभाल बताते हैं कि किसी हिंदी फिल्म के अभिनेता पर अंग्रेजी फिल्म का यह पहला फिल्मांकन था।
1970 में सिमी को राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म में सिमी के कुछ बोल्ड सीन्स भी थे। यूं तो उनका किरदार एक टीचर का था लेकिन उनके बोल्ड सीन्स की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई।
फिर आज तो न्यूड दृश्य फिल्माना आम बात हो गयी है। फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स सेंसर बोर्ड ने हटवा दिए हैं। रणबीर-ऐश्वर्या इनके लिए रियल में इंटीमेट नहीं हुए थे। लेकिन इससे पहले इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में कई ऐसी फिल्में भी आ चुकी हैं, जिनमें स्टार्स को रियल सेक्स करते या न्यूड होते देखा जा चुका है।
अापको बता दें कि 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपा साही स्टारर 'माया मेमसाब' फिल्म गस्टेव फ्लौबेर्ट के नॉवेल 'मैडम बोवेरी' पर बेस्ड थी। फिल्म में दीपा ने टॉपलेस होकर सीन दिया था। इतना ही शाहरुख खान इस फिल्म में पर्दे पर न्यूड नजर आए थे। इस सीन की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में रही थी।
फेमस इंडियन पेंटर राजा रवि वर्मा की लाइफ बेस्ड 'रंग रसिया' में कुछ सीन्स में एक्ट्रैस नंदना सेन न्यूड नजर आई थी। इनमें से ज्यादातर सीन्स को बाद में आपत्ति के कारण हटा दिया गया था।

2005 में रिलीज हुई Sins फिल्म को विनोद पांडे ने डायरेक्ट किया था। न्यूड सीन्स की वजह से सेंसर बोर्ड फंस चुकी 'Sins' में शाइनी आहूजा ने लीड एक्ट्रैस के साथ कई न्यूड सीन दिए थे। इनमें कई सेक्स सीन भी शामिल हैं, जिनपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी।
अमिताभ चक्रवर्ती के डायरेक्शन में बनी बंगाली फिल्म 'कॉस्मिक सेक्स' 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म ऑडियंस के लिए उम्मीद से ज्यादा न्यूडिटी और सेक्स परोसती है। इसमें कई जगह फिल्म के स्टार्स ने सीन में जान डालने के लिए रियल सेक्स किया है।
'हेट स्टोरी' फेम पाउली डैम इस फिल्म में अनुब्रत बसु के साथ इंटिमेट होती नजर आती हैं। ये सीन्स असली हैं। इस सीन पर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काफी बवाल हुआ था। पाउली पहली ऐसी एक्ट्रैस थीं जिन्होंने इतना बोल्ड स्टेप उठाया था।
2010 में रिलीज हुई 'Mr. Singh Mrs. Mehta' में भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रैस अरुणा शील्ड्स ने कई न्यूड दिए थे। इनमें फुल फ्रन्टल पोज भी शामिल है। इस फिल्म को इंडिया में कांट-छांट के बाद रिलीज किया गया था।
Comments