
इस फोटो में समा सिकंदर बहुत ही सेक्सी लग रही हैं, उन्होंने विल्कुल हल्का सा कॉस्टयूम पहना है, जिसमें छिपाने के लिए कुछ है ही नहीं, उन्होंने फोटो के Caption में लिखा है 'Rule your mind or it will rule you' मतलब आप अपने दिमाग पर खुद नियंत्रण रखें वरना ये आप पर नियंत्रण रखेगा। इस फोटोग्राफ को @Areesz ने क्लिक किया है।
कुछ दिनों पहले शमा सिकंदर की एक फिल्म Sexaholic भी आ चुकी है जिसनें Youtube पर आग लगा दी थी, शमा ने इस फिल्म में काफी बोल्ड किरदार किया था. इससे पहले वे धूम धड़ाका, अंश और प्रेम अगन फ़िल्में भी कर चुकी हैं.
Comments