Skip to main content

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस: जावेद अख्तर ने NIA को दी तंजभरी बधाई

Image result for जावेद अख्तर
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के दोष मुक्त होने पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर तंज कसा है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मिशन पूरा हुआ, मक्का मस्जिद में पाई अपार सफलता के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी 'एनआईए' की टीम को मेरी ओर से बधाई। उन्होंने लिखा कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा।
Mission accomplished !! . My congratulations to NIA for their grand success in Mecca Masjid case. Now they have all the time in the world to investigate inter community marriages !!!
राष्ट्रीय जांच एजेंसी केरल के लव जिहाद मामले की भी जांच कर रही है। इसी को लेकर जावेद अख्तर ने लिखा कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा।
जावेद अख्तर के एनआईए पर निशाना साधने पर भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जावेद जी ऐसी ही ईमानदारी कांग्रेस के 'हिंदू टेरर' की आलोचना में दिखाते। 
Javed Ji, Wish you had the honesty to condemn @INCIndia for "Hindu Terror" formulation. Seems you are in awe of @RahulGandhi for writing a fictional script like you have done so well in films. OR, is "Hindu Terror" also your brainwave as your reported idea of "Maut Ka Saudagar?" https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/986451421062033408 

2007 में हुआ था धमका

हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे।
शुरुआती जांच के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। इसके बाद साल 2011 में ये मामला एनआईए के पास भेजा गया। अब स्पेशल कोर्ट ने चारो आरोपियों को बरी कर दिया है।

मक्का मस्जिद ब्लास्ट: ओवैसी का भाजपा पर हमला, कहा- ये पहली सरकार जो आरोपियों के साथ खड़ी हैये पहली सरकार जो आरोपियों के साथ खड़ी है--असदुद्दीन ओवैसी

फैसले के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी भाजपा पर हमला करने से नहीं चूके। 
इस मामले में 10 आरोपियों में से 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इस मामले में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 16 अप्रैल को सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद ओवैसी ने कहा कि ये पहली सरकार है जो पीड़ित के बजाय आरोपियों के साथ खड़ी है। 
इस ब्लास्ट में नबाकुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद का नाम भी शामिल था। जिन 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट बनाई गई थी उसमें से स्वामी असीमानंद और भारत मोहनलाल रत्नेश्वर उर्फ भरत भाई जमानत पर बाहर हैं और तीन लोग जेल में बंद हैं।
2007 में हुए इस ब्लास्ट की शुरुआती छानबीन पुलिस ने की थी।  फिर यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। बाद में 2011 में यह मामला एनआईए को सौंपा गया। इस मामले में कुल 160 चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे, जिनमें से 54 गवाह मुकर चुके हैं। 
मस्जिद ब्लास्ट मामले में दो और मुख्य आरोपी संदीप वी डांगे और रामचंद्र कलसंगरा अभी भी फरार चल रहे हैं। इस पूरी सुनवाई के दौरान 226 गवाहों से पूछताछ हुई और 411 कागजात पेश किए गए।
चाहे जावेद अख्तर हो या ओवैसी या कोई अन्य राजनीतिक नेता, क्या राजनीति करते हैं, क्या इन्हे नहीं मालूम था कि  धमाके उपरान्त आतंकियों को साफ बचाने और बेकसूर हिन्दू साधु-सन्तों को जेलों में डाल किस तरह हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद का विष फैलाकर हिन्दुओं को बदनाम किया जा रहा था।
अवलोकन करें:-- 


आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार औरंगजेब, अन्य मुगलों तथा मुस्लिम हमलावरों ने भारत में हिन्दुओं का नरसंहार किया, हिन्.....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने असीमानंद और अन्य सभी हिन्दुओ को बरी कर दिया, जिन्हें कांग्रेस की सरकार ने .....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


क्या आप जानते है कुछ दिनों से हमारे देश में एक अभियान चल रहा है शंकराचार्य के मठ पर सरकार कब्ज़ा करने जा रही है, कांची....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


Play -13:30 Additional Visual Settings Enter Watch And Scroll Ent...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE
फिर भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने अपनी पुस्तक में स्पष्ट लिखा है कि "सोनिया गाँधी हिन्दू विरोधी है।" उन्हें हिन्दुओं के परमपूजनीय शंकराचार्य जितेंद्र सरस्वती को दीपावली के दिन झूठे आरोप में गिरफ्तार करने पर कांग्रेस कार्यकारी मीटिंग में गिरफ़्तारी पर तंज कसते हुए पूछा था, "क्या ईद के मौके पर किसी मौलवी को गिरफ्तार करने की हिम्मत है, जो दीपावली के दिन हिन्दुओं के पूजनीय शंकराचार्य को गिरफ्तार किया है?" · 

भूली बिसरी यादें : इतिहास के धूमिल पृष्ठों से भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
इसमें कोई दो राय नहीं कि सोनिया गाँधी को हिन्दू विरोधी नीति विरासत में मिली थी। डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी क्या मूर्ख थे, जो केन्द्रीय मंत्री पद त्याग, बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर चले गए? गए थे राष्ट्रहित में। क्योकि उस समय जम्मू-कश्मीर में परमिट के बिना जाने की इजाजत नहीं थी, जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री का नाम था शेख अब्दुल्ला और शेष भारत के प्रधानमंत्री का नाम था जवाहरलाल नेहरू। यानि एक देश में दो प्रधानमंत्री। डॉ मुख़र्जी के बलिदान देश से "एक देश, दो प्रधान, एक देश दो विधान, परमिट प्रथा" तो समाप्त हो गयी, लेकिन तत्कालीन जनसंघ(वर्तमान भाजपा) पर मुस्लिम विरोधी होने  दाग लग गया और हम मूर्खों ने राष्ट्रहित में काम करने वाली पार्टी को मुस्लिम विरोधी मान लिया। जम्मू-कश्मीर जब भारत का अभिन्न अंग है, फिर परमिट की क्या जरुरत? किसी विदेश में नहीं जा रहे। जबकि भारत के अन्य किसी भी प्रदेश में बिना परमिट के चाहे जब चले जाओ। लेकिन कांग्रेस ने ज़हर फैला दिया कि जनसंघ मुसलमानों की दुश्मन है, और हमने सच मान लिया।
कांग्रेस सहित जितनी भी पार्टियाँ है, क्या उनको नहीं मालूम था कि "महान हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियाँ मोहम्मद गौरी की कब्र पर चढ़ने वाली सीढ़ी के नीचे दबी रखी हैं, जिस पर कब्र पर जाने से पहले जूते या चप्पल मारकर ही चढ़ने की प्रथा थी। यानि हिन्दू सम्राट का कितने वर्षों से अपमान हो रहा है।" किसी भी नेता ने चौहान की अस्थियों को भारत लाने का प्रयास किया, नहीं? लेकिन उन अस्थियों को भारत लाने का श्रेय जाता है, शेर सिंह राणा को, वो भी उस समय जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का राज था।
Image may contain: 4 peopleदूसरे, नाथूराम गोडसे को महात्मा गाँधी के कातिल के नाम से पुकारा जाता है, लेकिन किसी भी नेता में साहस नहीं, जो निष्पक्ष रूप से देश की जनता को बता सके कि "गाँधी वध देश हित में था या नहीं?"  यदि 30 जनवरी को गाँधी का वध नहीं किया जाता, आज भारत की क्या स्थिति होती, गांधीभक्तों बताओ देश को। लेकिन तुष्टिकरण इन कुर्सी के भूखे नेताओं को सच्चाई नहीं बोलने देगी। ठीक इसी भाँति जितने भी सियासतखोर हैं, सभी अच्छी तरह जानते हैं कि असली कसूरवार आतंकवादियों को बचाने की खातिर बेकसूर हिन्दुओं को जेलों में सड़ाया जा रहा था। इन तुष्टिकरण उपासकों को यह भी मालूम होगा कि स्वामी असीमानंद के साथ जो अमानवीय व्यवहार हो रहा था, और जिसको तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भी संज्ञान में लाया गया था, परन्तु वह भी चुप्पी साधे रहीं।( आर्गेनाइजर साप्ताहिक में प्रकाशित असीमानंद के वकील के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित पत्र)
क्या इन बेगुनाहों की रिहाई पर मातम करने वालों को नहीं मालूम कि साध्वी प्रज्ञा की सात्विकता तक को भंग कर दिया गया था? क्या इन मातम करने वालों को नहीं मालूम कि कर्नल पुरोहित को किस कारण से गिरफ्तार किया गया था? कर्नल पुरोहित अपने उद्देश्य में सफल होने वाले ही थे, उनको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और देश के विरुद्ध साज़िश रचने वाले मौज करते रहे। यदि कर्नल पुरोहित आतंकवाद को समर्थन देने वाले/वाली कद्दावर नेता तक पहुँच जाते, शायद देश में आतंकवाद का डर नहीं सता रहा होता और इन मातम करने वालों को अपनी रोजी-रोटी के लिए कोई अन्य रास्ता चुनना पड़ता। और यदि वह कद्दावर नेता पकड़ में आ गया होता, जेल से बाहर आना शायद असम्भव होता, क्योकि वह गिरफ़्तारी सेना के आदेश पर होती। पुरोहित सेना के आदेश पर काम को अंजाम दे रहे थे। क्या इन लोगों को नहीं मालूम कि भारत में रहकर पाकिस्तान और आतंकवादियों की किस तरह सहायता की जा रही थी? कर्नल पुरोहित को जिस काम को अंजाम देने के की ज़िम्मेदारी दी गयी थी, उसके अतिनिकट पहुँचने के पूर्व ही झूठे आरोप में पुरोहित को रस्ते से हटा दिया गया। उस कद्दावर नेता का नाम कई बार डॉ सुब्रमण्यम अपने भाषणों में करते रहे हैं।  

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...