
Seed of Hindu terrorism was sowed in Home Ministry only after my transfer. I have left govt & have no selfish motives. I'm standing with truth. I took voluntarily retirement 22 months before date. Running after posts is politicians' job, not mine: RVS Mani, MHA former Under Secy
इस मामले के बाद सोनिया सरकार के दौरान गृह सचिव रहे RVS मणि ने काफी चौंकाने वाला बयान दिया है और साफ़ कर दिया है की कांग्रेस की सरकार किस प्रकार साजिश कर रही थी, देखिये RVS मणि ने क्या कहा है।
RVS मणि ने कहा की कांग्रेस की सरकार ने आते ही हिन्दू आतंक का बीज बोना शुरू कर दिया था, मुझपर भी दबाव बनाया जा रहा था की मैं भी साजिश में शामिल हो जाऊ, पर मैंने इस्तीफा दे दिया था, और उसके 22 महीने बाद ही मक्का मस्जिद ब्लास्ट किया गया।
RVS मणि ने साफ़ करी दिया की सरकार आतंकवाद के मामलों में हिन्दुओ को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रही थी, और इसी के तहत तमाम मामलों में चाहे वो समझौता ब्लास्ट हो, मालेगांव ब्लास्ट हो और मक्का मस्जिद ब्लास्ट, इन सभी में असल आतंकियों को भगाकर हिन्दुओ को फंसा दिया गया।
स्मरण आता है कि आर्गेनाइजर साप्ताहिक में तत्कालीन महामहिम प्रतिभा पाटिल के नाम असीमानंद द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से लिखा पत्र प्रकाशित हुआ था। वह पत्र अपने आपमें स्पष्ट रूप से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि किस तरह मुस्लिम आतंकवादियों को बचाने बेकसूर हिन्दू साधु-संतों के अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। काश! वैसा अमानवीय व्यवहार 26/11 को जिन्दा पकडे गए आतंकवादी कसाब के साथ किया होता, समस्त छद्दम धर्म-निरपेक्षों ने आसमान सिर पर उठा लिया होता।
देश में हिन्दुओं के साथ जो कुछ भी घटित हो रहा है, सब महात्मा गाँधी की देन है। मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है, वास्तविकता में उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जिसे मुसलमान समझने में पूर्णरूप से असफल है।

हिन्दू अगर अपराधी हो तो सारे मुस्लिम एक हो जाते हैं चाहे नेता हों चाहे अभिनेता। वहीं अगर मुस्लिम अपराधी हो तो क्या मजाल कोई नेता अभिनेता आवाज तक नहीं उठाता। यह भारत है। सेक्युलरिज्म हिन्दुओं की नस्लें खत्म कर देगा सरकार को चाहिए जल्द से जल्द भारतीय संविधान से सेक्युलरिज्म शब्द हटा दे।
लश्कर की तरह हिन्दुओ को भी आतंकी घोषित करवाने की करी कोशिश
सत्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुओ को आतंकी घोषित करवाने की करी कोशिश, और अब इस से जुडी हुई तमाम जानकारियां सामने आ चुकी है, कांग्रेस की सरकार के दौरान गृह सचिव RVS मणि ने भी तमाम बातें कही है, आज उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सत्ता में आते ही हिन्दू आतंकवाद का बीज बोना शुरू कर दिया था और उनपर दबाव बनाया गया की वो हिन्दुओ को आतंकी बताने के लिए काम करे पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
अवलोकन करें:--
मक्का मस्जिद ब्लास्ट में भी असीमानंद को फंसा दिया गया जबकि वाकर अहमद को भगा दिया गया, कल ही कोर्ट ने असीमानंद को बरी किया है पर उनके 11 साल फंसाकर बर्बाद कर दिए गए, देखिये RVS मणि ने क्या कहा, उसके बाद राहुल गाँधी ने क्या करने की कोशिश की वो भी देखिये
अब कांग्रेस सरकार हिन्दुओ को फंसाने की कोशिश कर रही थी ये साफ़ है, पर राहुल गाँधी ने 2009 में क्या किया उस पर नजर डालिए
We have the full telegram sent in 2009 by the then US Ambassador Tim Roemer to the US State Dept. One the first page is written 'reaching out to Rahul Gandhi and other young parliamentarians':Sambit Patra,BJP #WikiLeaks 1/2 pic.twitter.com/o8naV6xBph
In the telegram Its written that Rahul ji told US envoy 'there was some support for the LeT in certain elements in India's Muslim community, but the bigger threat maybe of the rise of radical home grown Hindu groups which create tension: Sambit Patra,BJP 2/2 #WikiLeaks pic.twitter.com/0pkx2Yi6aL
यहाँ राहुल गाँधी की सरकार हिन्दुओ को आतंकी बताने के लिए असीमानंद, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित जैसों को फंसा रही थी वहीँ अमेरिका के अधिकारीयों से मिलकर राहुल गाँधी कोशिश कर रहे थे की जिस तरह अमेरिका ने लश्कर को आतंकी घोषित कर दिया था उसी तरह हिन्दुओ को भी अमेरिका आतंकी घोषित कर दे।
साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को कोर्ट ने पहले ही जमानत दे दिया, हालाँकि इस मामले में अभी तक फैसला नहीं आया, पर मक्का मस्जिद के मामले में कोर्ट ने असीमानंद को बरी कर दिया है।
Comments