Skip to main content

मुग़ल वंशज ब्रिटिश राज में क्यों नहीं आये?

भारत में 300 वर्षों तक राज करने वाले मुग़लों की शान ओ शौकत पूरी दुनियां में अपनी अलग पहचान रखती है, मुग़ल शहंशाह जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर ने भारत में जिस मुग़ल हुकूमत की बुनियाद राखी थी उस को दुनियां की सबसे शक्तिशाली हुकूमत बनाया महान मुग़ल साशक जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर ने, अकबर के समय जो हुकूमत कायम हुई वह इतनी शक्तिशाली थी कि अकबर के बाद उसकी तीन पुश्तों तक उस हुकूमत की तरफ नज़र डालने की हिम्मत कभी किसी में नहीं हुई, यह वह समय था जब भारत सोने की चिड़िया कहलाया करता था|

बाबर की नस्ल के आलमगीर औरंगज़ेब ने भारत की सीमाओं और और विस्तार दिया, उन के समय का भारत सब से विशाल था, औरंगज़ेब ने सब से अधिक 56 वर्षों तक राज किया| औरंगज़ेब के बाद मुग़ल हुकूमत में कमज़ोरी पैदा हुईं और धीरे धीरे यह हुकूमत बहादुर शाह ज़फर के साथ अपने अंजाम को पहुंची, मुग़ल हुकूमत तो ख़त्म हो गयी पर भारत में मुग़लों के वंशज आज भी मौजूद हैं| प्रिंस याकूब उन्हीं में से एक हैं|

मिलिये मुग़ल प्रिंस याकूब तुसी से 

ताजमहल पर अपनी पत्नी के साथ 

उत्तराधिकारी बताकर सुर्ख़ियों में आए प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर और अकबर का वंशज बताते हैं. उनके अनुसार वे जाफर की छठी पीढ़ी से आते हैं. जब कल उन्होंने इस बात का खुलासा मीडिया के सामने किया तो लोग चौंक गए.

भले ही प्रिंस याकूब के इन दावों की लोग सच नहीं मानते हों, लेकिन वे खुद किसी बादशाह की तरह ही रहते हैं. उनकी शाही शेरवानी हो या सिर पर कलगी टोपी. सब शाही अंदाज में रहता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो याकूब अपने साथ सिक्यूरिटी लेकर भी चलते हैं. जब भी वे ताजमहल या किसी एतिहासिक जगह पर जाते हैं तो उनके साथ गार्ड मौजूद रहते हैं.

उन्होंने अपनी शाही जीवन की कई तस्वीरें भी फेसबुक पर शेयर की है. उनकी पत्नी हो या बच्चे सब शाही वेशभूषा में आपको नज़र आयेंगे और उनके नाम भी 

किसी बादशाह की तरह ही हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस याकूब हैदराबाद के रहने वाले हैं और वो खुद को मुग़ल सल्तनत का वारिस बताते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह कि वे ताजमहल को भी अपनी संपत्ति बताते हैं.

याकूब के मुताबिक, बाबरी मस्जिद पर किसी भी वक्फ का कोई दावा नहीं बनता, न तो सुन्नी वक्फ बोर्ड 

और ना ही शिया वक्फ बोर्ड इस विवादित स्थान का असली वारिस हो सकता है. उनके मुताबिक यह जमीन जिस मुगलवंश की मिल्कियत रही है वहीं इसके बारे में फैसला कर सकता है.

पत्रकारों के सामने आए प्रिंस याकूब ने बाबर के वंशज होने का न सिर्फ दावा किया बल्कि डीएनए रिपोर्ट की वह कॉपी भी सौंपी जिसमें अदालत ने उन्हें मुगलों का असली वारिस करार दे रखा है.

===========
Prince of Moghals
————-
PRINCE TUCY’s GREAT GRAND MOTHERS (Mughal Queens) ARE HINDU RAJPUTS, PERSIANS, AND TURKIC MONGOL.
His Royal Highness Prince Yakub Habeebuddin Tucy has visited all religious places such as Mandir, Dargah, Gurudwara, Buddhist Mutt and Church and taken blessings from all religious Heads.

He is totally Secular like Mughal Emperors Jalaluddin Mohammed Akbar and other Mughal Rulers. HRH Prince Yakub Habeebuddin Tucy is also having same secular mind and he is the true follower of his Ancestors.
His Royal Highness Prince Yakub Habeebuddin Tucy’s great grandfathers, i.e.all the Mughal Emperors are Sunni Muslims and his great grand mothers (Mughal Queens) are Persians,Turkic Mongol and Hindu Rajput queens.
This list includes the biological mothers of Mughal Emperors, and great grandmothers of HRR Prince Yakub Habeebuddin Tucy.There were seventeen emperors of the Mughal Empire in thirteen generations. Throughout the 331-year history of the Mughal Empire,the emperors were all members of the same house, the house of Timurid.

1. Qutlugh Nigar Khanum, son Emperor Zahir-ud-din Muhammad Babur Ethnicity -Turkic Mongol.
Place of Origin-Moghulistan (Moghulistan, also called the Eastern Chagatai Khanate, was a Mongol breakaway khanate of the Chagatai Khanate and a historical geographic area north of the Tian Shan mountain range, on the border of Central Asia and East Asia)
2. Maham Begum,Son , Emperor Nasir-ud-din Mu ammad Humayun
Ethnicity-Turkic Mongol.
Place of Origin-Khorasan, Timurid Dynasty.
(A historical region which lies mostly in modern day northern/northwestern Afghanistan, northeastern Iran, southern Turkmenistan,and Uzbekistan.
3. Hamida Banu Begum, Son , Emperor Abu’l-Fatha Jalal-ud-din Muhammad Akbar,
Ethnicity-Persian.
Place of Origin-Khorasan, Timurid dynasty.
4. Mariam uz-Zamani (Hira Kunwari Bai),son Emperor Mirza Nur-ud-din Baig Mohammad Khan Salim Jahangir ,Ethnicity-Hindu Rajput.Place of Origin- Jaisalmer State (India)5. Taj Bibi Bilqis Makani , (Manavati Bai) son ,Emperor Shahab-ud-din Muhammad Khurram Shah Jahan.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Marwar, Jodhpur State (India)
6. Mumtaz Mahal (Arjumand Banu Begum),son ,Emperor Muhi-ud-Din Muhammad Aurangzeb.
Ethnicity-Persian.
Place of Origin-Agra, Mughal Empire (India)
7. Begum Nawab Bai (Anuradha Bai) son ,Emperor Abul-Nasr Sayyid Qutb-ud-din Muhammad Shah Alam Bahadur Shah Baadshah,Bahadur Shah-I. Ethnicity-Hindu Rajput.

Place of Origin-Rajauri, Kashmir (India)
8. Begum Nizam Bai (Nizam),Son,Emperor Mirza Mu’izz-ud-Din Beig Mohammed Khan Jahandar Shah Bahadur.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Hyderabad Deccan,Mughal Empire (India)
9. Sahiba Nizwan Begum (Sahiba Nizwan) , son,Emperor Abu’l MuzaffarMoin ud-din Muhammad Shah Farrukh-Siyar Alim Akbar Sani WalaShan Padshah-i-bahr-u-bar.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Kashmir, Mughal Empire (India)
10. Raziat un-nisa Begum (Raziat un-nisa),son,Emperor Abu’l Barakat Shams-ud-Din Muhammad Rafi-ul-Darajat Padshah Ghazi Shahanshah-i-Bahr-u-Bar Ethnicity-Turkic Mongol Mughal Empire11. Nur-un-nisa Begum (Nur un-nisa),Son,Emperor Rafi-ud-Din Muhammad Rafi-ud-Daulah Shah Jahan II.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Mughal Empire(India)
12. Qudsia ul-Alqab Hazrat Begum (Fakhr- un-nisa),Son Emperor Nasir-ud-Din Mu ammad Shah.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Palace of Origin-Mughal Empire (India)
13. Qudsia Begum (Udham Bai),Son,Emperor Abu-Nasir Mujahid-ud-dinMuhammad Ahmad Shah Bahadur.

Ethnicity-Hindu Rajput.

Place of Origin-Mughal Empire (India)
14. Anup Bai, Son, Emperor Aziz-ud-din Alamgir-II,
Ethnicity- Hindu Rajput.
Place of Origin-Mughal Empire.
15. Zinat Mahal (Bilal Kunar) ,Son,Emperor Abdu’llah Jalal ud-din Abu’l Muzaffar Ham-ud-din Muhammad ‘Ali Gauhar Shah-i-‘Alam II.

Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Mughal Empire (India)
16. Qudsia Begum (Record not traced ),Son,Emperor Abu Nasir Mu’in ud-din Muhammad Akbar Shah II.
Ethnicity-Hindu Rajput.
Place of Origin-Mughal Empire (India)
17. Qudsia Begum (Lal Bai ) Son Emperor Abu Zafar nassurdin siddique Muhammad Bahadur Shah Zafar.
Ethnicity- Hindu Rajput.
Place of Origin-Mughal Empire (India)                         (साभार: तीसरी जंग)

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...