आरोन: एससी-एसटी एक्ट पर बयान के विरोध में सिंधिया के स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े; प्रभात झा को चूड़ियाँ
![]() |
एससी-एसटी एक्ट पर बयान के विरोध में सिंधिया के पहुंचने से पहले स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े, पुलिस ने रोका तो किया पथराव |
बाद में जब पुलिस के साथ उनका आमना सामना हुआ तो भीड़ की ओर से पथराव किया गया। इससे कांग्रेस पार्षद ब्रजेंद्र सिंह राजपूत का सिर फूट गया। साथ ही कुछ वाहनों के कांच भी टूटे। इस हंगामे के बाद सांसद तय कार्यक्रम से लगभग डेढ़ घंटे लेट पहुंचे। तब भी उन्हें इसी तरह विराेध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। सांसद सिंधिया ने यहां पहुंचकर मैराथन में हिस्सा भी लिया और विधायक जयवर्धन सिंह के साथ करीब एक किमी तक दौड़े भी। मीडिया से चर्चा में कहा कि हम नरेंद्र नोदी की तरह नहीं हैं सभी की बातें सुनते हैं। अशोकनगर में भी जो लोग मेरा विराेध कर रहे थे मैं खुद उनके पास पैदल चलकर पहुंचा और ज्ञापन भी लिया।
अवलोकन करें:--
केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव पास करने से गुस्साए सामान्य वर्ग के लोगों ने शुक्रवार को मुरैना आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा को घेर लिया। यह प्रदर्शन किसी भी संगठन के बैनर तले नहीं हुआ। भीड़ में शामिल 100 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ी को आधा घंटे तक घेरकर रखा और प्रभात झा वापस जाओ, सवर्ण एकता जिंदाबाद, भाजपा मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए न सिर्फ काले झंडे दिखाए बल्कि चूड़ियां भी भेंट कर दीं। भीड़ का गुस्सा देखकर सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने नारेबाजी कर रहे लोगों से मिन्नतें की, तब भीड़ ने झा की गाड़ी को निकलने का रास्ता दिया।
Comments