Skip to main content

गुनाह बीजेपी ने किए, इल्जाम पीडीपी पर लगाए'-- गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा- 'जम्मू कश्मीर में गुनाह बीजेपी ने किए, इल्जाम पीडीपी पर लगाए'
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ दिया है. इसके साथ ही यहां महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई है. इस गठबंधन के टूटने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बीजेपी ने यह गठबंधन तोड़कर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लिए राह खोल दी है. दरअसल, बीजेपी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से लगातार कह रही है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत देखना चाहती है. वहीं कांग्रेस किसी भी सूरत में देश में अपना अस्तित्व को बचाए रखने की कोशिश में जुटी है. इसी बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बयान देते हुए कहा, गुनाह बीजेपी ने किए और इल्जाम पीडीपी पर लगाए.
अवलोकन करें:--
nigamrajendra28.blogspot.com
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से…
गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान में कहा, 'बीजेपी और पीडीपी ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी जहां भी जाती है वहां आग लग जाती है. दोनों की गठबंधन की सरकार में जम्मू कश्मीर का विकास रुक गया. 3 साल की बीजेपी और पीडीपी की सरकार में जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. बीजेपी और पीडीपी दोनों को ही सरकार चलाने का अनुभव नहीं था और जम्मू कश्मीर में अब जो हुआ वो बिलकुल ठीक हुआ'. 
---------------------------------------
आखिर क्यों टूटा गठबन्धन?
BJP PDP allianceजम्मू कश्मीर में बीजेपी और PDP का गठबंधन टूट गया है। कश्मीर में पहली बार जम्मू और कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी में गठबंधन हुआ था। पीडीपी की स्थापना 1999 में मुफ्ती मोहम्मद सईद ने की थी। सईद ने मुख्यमंत्री पद की शपध लेने के बाद PDP-BJP गठबंधन को 'उत्तर और दक्षिण ध्रुव का मिलन' बताया था। उनके निधन के बाद उनकी बेटी मेहबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनी थी।
जम्मू कश्मीर में दिसंबर 2014 में चुनाव हुए थे। पीडीपी को चुनाव में 28 सीटें, बीजेपी को 25 सीटें, नेशनल क्रॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थी। दोनों ही पार्टियों के बीच शुरू से संबंध ठीक नहीं थे। PDP का इससे पहले 2002 से 2008 के बीच कांग्रेस के साथ भी गठबंधन था। 2008 के चुनाव के बाद कांग्रेस ने पीडीपी का साथ छोड़ दिया और वो नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के साथ चली गई। इस गठबंधन के बाद उमर अब्दुला मुख्यमंत्री बने।
जुलाई 2016 में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा में 146 लोग मारे गए थे और 9000 लोग घायल हुए थे। 2017 में 212 आतंकवादियों को जम्मू और कश्मीर में मारा गया। ये 7 साल में सबसे ज्यादा थे। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ा। बॉर्डर पर सीजफायर पूरी तरह खत्म हो चुका था। केंद्र और राज्य एक दूसरे के पर आरोप लगा रहे थे। PDP-BJP गठबंधन को 24 फरवरी को 3 साल पूरे हुए थे। इसी समय दोनों के बीच दरारें दिखने लगी थी। मुफ़्ती किसी भी कीमत पर अपने वोट बैंक को बचाने के लिए बेचैन हो रही थी, जबकि भाजपा कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करना चाहती है। आतंकवादी और आतंकवादी संरक्षक ही गैर-भाजपाइयों का वोट बैंक है। 
महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर दे रही थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा था। कठुआ रेप केस पर मेहबूबा के बयान ने भी सांप्रदायिक रंग ले लिया था। जनवरी 2017 में शोंपिया में 3 नागरिकों को मारे जाने पर जम्मू कश्मीर की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इससे भी दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ा। रमजान के दौरान पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमले जारी रहे। आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही थी। हाल ही में जम्मू और कश्मीर में एक बड़े पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या हुई। इन सब घटनाओं के चलते आखिर BJP ने PDP के साथ गठबंधन तोड़ दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
Whatever has happened is good. People of J&K will get some relief. They (BJP) ruined Kashmir & have now pulled out, maximum number of civilian & army men died during these 3 years. That question does not arise (on forming alliance with PDP): GN Azad, Congress
आजाद ने कहा, 'क्षेत्रीय पार्टियों को आपस में गठबंधन के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए था. 'कांग्रेस नेता ने कहा कि इस गठबंधन ने राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह कर दिया और जम्मू-कश्मीर को बदहाली की स्थिति में छोड़ दिया. 

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी