अगर कोई काम सीमा से बाहर रहकर किया जाता है हमेशा नुकसानदेह रहा है। सबसे ज्यादा नुकसानदेह है junk food, घर में बने खाने और पकवान में स्वाद है बाहर के खाने में नहीं। स्वाद आएगा और वह स्वाद टाटरी का होता है जो वैसे ही शरीर के लिए नुकसानदेह है। अगर व्यक्ति संतुलित भोजन आदि करे उसका भी सेहत पर असर पड़ता है। किसी भी तरह का सॉफ्ट ड्रिंक सेहत के लिए हानिकारक है। दूसरे आज कल मैगी और मोमोस बड़े चाव से खाये जा रहे हैं इनका भी हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि आज डॉक्टर के पास जाना और दवाई खाना फैशन बन गया है। हमारी रसोई सिर्फ रसोई नहीं उसमे रखा हर मसाला स्वास्थ्य के लिए दवाई भी है। अगर घर के पीसे मसाले हैं तो सोने पर सुहागा।
कांटा लगा गर्ल से चर्चित एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शनिवार (28 जून 2025) को एक्ट्रेस की हार्ट अटैक के चलते मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, अब सामने आया है कि शेफाली कम उम्र की दिखने के लिए दवाई और इंजेक्शन लिया करती थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको चौका दिया है. मात्र 42 साल की उम्र में कांटा लगा गर्ल अब इस दुनिया से जा चुकी हैं. मौत कैसे हुई इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है. शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान गई है. मौत का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम भी करवाया है जिसकी रिपोर्ट आने वाले दिनों में सामने आएगी. पुलिस खुद भी मौत की वजह जानने में जुटी हुई है. अब तक की जांच में कोई संदिग्ध परिस्थिति या पारिवारिक विवाद सामने नहीं आया है, लेकिन फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटना के बाद उनके घर से कई तरह की दवाएं जब्त की हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस पिछले कई सालों से एंटी एजिंग ड्रग इंजेक्शन और टैबलेट लिया करती थी। शुक्रवार (27 जून 2025) रात को भी जरीवाला ने रोजाना की तरह दवाई ली। इससे पहले दोपहर में इंजेक्शन लिया था। इसे लेने के बाद जरीवाला का ब्लड प्रेशर निचले स्तर पर पहुँच गया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी साफ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी प्रकार के घरेलू विवाद, तनाव, या आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. मामले को फिलहाल स्वाभाविक या दुर्घटनावश मौत (Accidental Death) के एंगल से देखा जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस की अब तक की जांच में इस केस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं.
कई सालों से ले रही थीं एंटी एजिंग की दवाइयां
पुलिस को पता चला है कि शेफाली पिछले कई सालों से एंटी एजिंग की दवाइयां ले रही थी. 27 जून को घर में पूजा के नाते शेफाली व्रत पर थी. इसके बावजूद उन्होंने अपनी एंटी एजिंग दवा को दोपहर में इंजेक्ट किया था. एंटी एजिंग और विटामिन की दवा की सलाह उन्होंने 7-8 साल पहले एक डॉक्टर से लिया था और इसके बाद वह लगातार हमर महीने यह दवा ले रही थीं. अभी तक की जांच में यह एक बड़ी वजह कार्डियक अरेस्ट होने की सामने आई है. एंटी एजिंग दवाओं का इस्तेमाल जवान दिखने और त्वचा को डैमेज होने से बचाने के लिए किया जाता है.
अचानक कांपने लगी थीं शेफाली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
जांच में पता चला है कि रात करीब 10-11 बजे उनकी बॉडी अचानक से कांपने लगी और वो नीचे गिर गईं, इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. उस वक्त घर में शेफाली, उनके पति पराग और शेफाली की मां के अलावा कुछ अन्य लोग मौजूद थे. जब तक ये लोग शेफाली को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
शेफाली की मौत ने सबको डरा दिया
शेफाली जरीवाला वैसे हाल के दिनों में रिएलिटी शो बिग बॉस को लेकर सुर्खियों में थीं, लेकिन आज भी बॉलीवुड में उनकी पहचान ‘कांटा गर्ल’ के तौर पर थी. जो उनके 2002 में आए एक गाने का टाइटल था लेकिन दिल की सत्ता को लगे मौत के इस कांटे ने सबको डरा दिया है. फिलहाल लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर दिल की सत्ता इतनी कमजोर क्यों होती जा रही है सिर्फ आम लोग ही नहीं अब सेलिब्रिटीज का दिल भी उन्हें धोखा क्यों दे रहा है?
पुलिस ने फोरेंसिक टीम ने साथ शेफाली जरीवाला की घर की जाँच की। घर से कई सैंपल इकट्ठे किए गए हैं, जिनमें जरीवाला की दवाईयाँ, टैबलेट और इंजेक्शन भी शामिल हैं। यह भी बताया गया कि जरीवाला ने घर पर पूजा होने के चलते पूरे दिन उपवास भी रखा था। इससे खाली पेट दवाई लेने के चलते उनकी हालत बिगड़ी।
हालांकि, पुलिस अब भी मौत के सही कारणों पर नहीं पहुँच सकी है। घर से लिए गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट सामने आने की बाद ही पुष्टि की जा सकती है।

Comments