शो में सबके सामने उतरवाते थे ब्रा-पैंटी उसे Ullu ने हटाया, महिला आयोग ने दिया नोटिस: एजाज खान कर रहा था होस्ट, सेक्स पोजीशन करके दिखाने को कहता था
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने Ullu ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज खान को शुक्रवार (2 मई 2025) को समन भेजा है। यह समन उनकी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में नग्नता और अश्लील कंटेंट दिखाने के लिए भेजा गया है। वहीं Ullu ने इस बीच इस शो के एपिसोड को अपने एप से डिलीट कर दिया है।
उल्लू ऐप के रियलिटी शो हाउस अरेस्ट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसकी अश्लील सामग्री के कारण व्यापक आक्रोश फैल गया है। बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान के इस दृश्य की राजनेताओं और नेटिज़न्स ने कड़ी आलोचना की है, जिसमें कई लोगों ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वायरल वीडियो वाले ट्वीट को फिर से शेयर किया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग किया। उन्होंने लिखा, "यहाँ नहीं चलेगा। हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।"
Ajaz Khan’s House Arrest is a disgraceful assault on our cultural values. Vulgarity, exploitation, and indecency are being sold as content. It’s not just the host—platforms, producers, and enablers must be held accountable. @MIB_India @NCWIndia must take urgent action.… https://t.co/NTO3QU31Ge
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 1, 2025
अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। NCW की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस कंटेंट को ‘बहुत परेशान करने वाला’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
VIDEO | Mumbai: Here’s what BJP leader Chitra Wagh (@ChitraKWagh) said on actor Ajaz Khan's arrest by Mumbai cyber police:
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2025
“Stop giving free rein to obscenity in the name of freedom. And, immediately impose restrictions on Ajaz Khan’s ‘House Arrest’ show. This so-called actor’s… pic.twitter.com/4eBeK3sBMn
उन्होंने कहा कि मनोरंजन और दुर्व्यवहार के बीच का अंतर मिट चुका है और रियलिटी कंटेंट के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा दिया जा रहा है। राहटकर ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ गलत बातें दिखाने वाले या उन्हें गलत स्थिति में डालने वाले किसी भी मीडिया कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
‘हाउस अरेस्ट‘ शो की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो में एजाज खान महिलाओं पर कैमरे के सामने कपड़े उतारने और सेक्स पोजीशन करके दिखाने के लिए दबाव कहता हैं।
अवलोकन करें:-
सांसद और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी शो की निंदा करते हुए कहा, "एजाज़ खान की हाउस अरेस्ट हमारे सांस्कृतिक मूल्यों पर एक शर्मनाक हमला है। अश्लीलता, शोषण और अभद्रता को कंटेंट के रूप में बेचा जा रहा है। सिर्फ़ होस्ट ही नहीं - प्लेटफ़ॉर्म, निर्माता और समर्थक भी जवाबदेह होने चाहिए। @MIB_India @NCWIndia को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। #BanHouseArrest”
Comments