पाकिस्तानी कलाकारों का FWICE ने किया बहिष्कार, जो भी करेगा काम उन पर लेगा एक्शन: कहा- रिलीज नहीं होने देंगे फवाद खान की ‘अबीर-गुलाल’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध को देखते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने अहम फैसला लिया है। हमले की निंदा करते हुए संगठन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही कहा है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होने देंगे।
इस मामले में संस्था ने प्रेस रिलीज जारी किया है। फेडरेशन ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए संस्था की तरफ से हर संभव कदम उठाया जाएगा। इसके साथ ही अगर FWICE का कोई भी सदस्य जो ‘पाकिस्तानी नागरिक’ के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में FWICE के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि ये हमला सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हुआ है।
2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी देशभर में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। संगठन के प्रतिबंध के बाद 9 सालों तक पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम मिलना बंद हो गया था।
Comments