फिल्म "छावा" के प्रदर्शन से पहले विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे
अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए हैं। गुरुवार को वह मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-पाठ की।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर से ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इसको लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार में हैं। इन सबके बीच ‘छावा’ की रिलीज से पहले विक्की कौशल महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे हैं।
उन्होंने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए और महादेव की भक्ति में लीन दिखे। इस दौरान एक्टर ने विधि विधान ले पूजा की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
विक्की ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में की पूजा-पाठ
‘छावा’ की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना की और अपनी फिल्म के लिए कामना की। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर पायजामा और गले में शॉल पहने दिख रहे हैं।
वहां मौजूद महंत और पंडितों के साथ एक्टर को शिवलिंग की पूजा करते और मंत्रोचारण करते देखा जा सकता है। विक्की हर हर महादेव का जयकारा भी लगा रहे हैं। इस दौरान विक्की के साथ उनकी टीम भी नजर आई।
उनकी फिल्म 'छावा' की बात करें तो इसमें अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज (छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र) की भूमिका में उनकी पौराणिक कहानी को दर्शाते दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comments