चुरहट के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इतना ही नहीं यात्रा रथ पर कथित तौर पथराव भी किया गया। पथराव से रथ के शीशे भी टूटे। चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ में मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पथराव कराने का आरोप लगाया है।
जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने इस घटना पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। चुरहट विधानसभा क्षेत्र में @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj जी की #JanAshirwadYatra के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता इस कायरता का करारा जवाब @INCMP को देगी।
चुरहट विधानसभा क्षेत्र में @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj जी की #JanAshirwadYatra के रथ पर किया गया पथराव कायराना हरकत है। सभ्य समाज में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता इस कायरता का करारा जवाब @INCMP को देगी। @BJP4MP @BJP4India

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीधी जिले के चुरहट में जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने पटपरा मं जनसभा को संबोधित किया। घटना के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने अपने भाषण में कहा कि राजनीति क्या इतनी ज्यादा हिंसक हो जाएगी, क्या चोरी छिपे राज्य के मुख्यमंत्री को पत्थर मारे जाएंगे। शिवराज ने आगे कहा ‘सुन लो अजय सिंह और राहुल गांधी मैं तुम्हारी इन गन्दी हरकतों से डरने वाला नहीं हूं। मैं अपनी मेहनत के कारण यहां तक पहुंचा हूं, ना कि अपने मां-बाप के सहारे।
Comments