भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। अंग्रेज गेंदबाजों के सामने पहले टीम इंडिया महज 107 रनों पर ढेर हो गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 250 रनों की बढ़त भी ले ली है। अब यहां से या तो मौसम या फिर टीम का चमत्कारिक प्रदर्शन ही भारत को विजय दिला सकता है। लेकिन इन सबके बीच टीम को तीसरे दिन लंच में परोसे गए भोजन से विवाद पैदा हो गया है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम को परोसे गए भोजन का मेन्यू शेयर किया। लंच की इस लिस्ट में एक डिश ऐसी दी थी जिससे बवाल उत्पन्न हो गया और सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। टीम इंडिया को जो भोजन परोसा गया था उसमें 'ब्रेज्ड बीफ पास्ता' भी शामिल था, बस फिर क्या था कि ट्विटर के 'शूरवीर' टीम इंडिया की खिंचाई करने लगे।
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से पहले से ही फैंस में गुस्सा था, लेकिन इस लंच मेन्यू को देखकर फैंस और गुस्सा हो गए। सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं।
टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को जो लंच परोसा गया था उसमें खिलाड़ियों की पसंद को रखकर डिशेस रखी गईं थी। इसमें मशरूम, सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, रोस्टे़ स्टोन बास, पनीर टिक्का करी, दही, मिक्स वेज, बासमती राइस, कॉर्न्स, प्रॉन्स विद मैरी रोज सॉस, मैश्ड पोटैटो, बॉइल्ड एग और गार्डन सलाद था।
इसके अलावा मीठे में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेश फ्रूट सलाद और विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम थी। जबकि टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ इसी तरह का भोजन परोसा गया था।
(एजेंसीज इनपुट सहित)
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम को परोसे गए भोजन का मेन्यू शेयर किया। लंच की इस लिस्ट में एक डिश ऐसी दी थी जिससे बवाल उत्पन्न हो गया और सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। टीम इंडिया को जो भोजन परोसा गया था उसमें 'ब्रेज्ड बीफ पास्ता' भी शामिल था, बस फिर क्या था कि ट्विटर के 'शूरवीर' टीम इंडिया की खिंचाई करने लगे।
बीफ़ खाओगे तो ऐसे ही खेल पाओगे,
तुम लोग ही देश के युवाओं को गुमराह करते हो, ओर बीफ़ खाने के लिये प्रेरित....
सुधर जाओ @BCCI अभी भी वक़्त है
तुम लोग ही देश के युवाओं को गुमराह करते हो, ओर बीफ़ खाने के लिये प्रेरित....
सुधर जाओ @BCCI अभी भी वक़्त है
TEAM INDIA would like to add BUTTLER fry & britrow coffee,with flavors of Chris wada & SAm samosa during TEA time..
हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीफ परोसा जा रहा है कितने शर्म की बात है कि @BCCI उसको बड़े गर्व से ट्वीट भी कर रहा है........ जरा सोचिए
kohli eats beef too.. besides the menu is created by the english team... their whole squad eats beef
इसके अलावा मीठे में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेश फ्रूट सलाद और विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम थी। जबकि टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ इसी तरह का भोजन परोसा गया था।
(एजेंसीज इनपुट सहित)

[राष्ट्रवादी]
Comments