Skip to main content

लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया के लंच में परोसा गया 'बीफ पास्ता'

BCCI tweets menu
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। अंग्रेज गेंदबाजों के सामने पहले टीम इंडिया महज 107 रनों पर ढेर हो गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 250 रनों की बढ़त भी ले ली है। अब यहां से या तो मौसम या फिर टीम का चमत्कारिक प्रदर्शन ही भारत को विजय दिला सकता है। लेकिन इन सबके बीच टीम को तीसरे दिन लंच में परोसे गए भोजन से विवाद पैदा हो गया है। 
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम को परोसे गए भोजन का मेन्यू शेयर किया। लंच की इस लिस्ट में एक डिश ऐसी दी थी जिससे बवाल उत्पन्न हो गया और सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। टीम इंडिया को जो भोजन परोसा गया था उसमें 'ब्रेज्‍ड बीफ पास्‍ता' भी शामिल था, बस फिर क्या था कि ट्विटर के 'शूरवीर' टीम इंडिया की खिंचाई करने लगे।BCCI tweets menuView image on Twitter
View image on Twitter
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से पहले से ही फैंस में गुस्सा था, लेकिन इस लंच मेन्यू को देखकर फैंस और गुस्सा हो गए। सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं।
A well earned Lunch for .

You prefer? pic.twitter.com/QFqcJyjB5J
बीफ़ खाओगे तो ऐसे ही खेल पाओगे,
तुम लोग ही देश के युवाओं को गुमराह करते हो, ओर बीफ़ खाने के लिये प्रेरित....
सुधर जाओ @BCCI अभी भी वक़्त है
A well earned Lunch for .

You prefer? pic.twitter.com/QFqcJyjB5J
TEAM INDIA would like to add BUTTLER fry & britrow coffee,with flavors of Chris wada & SAm samosa during TEA time..
A well earned Lunch for .

You prefer? pic.twitter.com/QFqcJyjB5J
हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीफ परोसा जा रहा है कितने शर्म की बात है कि @BCCI उसको बड़े गर्व से ट्वीट भी कर रहा है........ जरा सोचिए
Beef in the menu? How? Any anti nationals in the team?
kohli eats beef too.. besides the menu is created by the english team... their whole squad eats beef
टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को जो लंच परोसा गया था उसमें खिलाड़ियों की पसंद को रखकर डिशेस रखी गईं थी। इसमें मशरूम, सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, रोस्टे़ स्टोन बास, पनीर टिक्का करी, दही, मिक्स वेज, बासमती राइस, कॉर्न्स, प्रॉन्स विद मैरी रोज सॉस, मैश्ड पोटैटो, बॉइल्ड एग और गार्डन सलाद था।
इसके अलावा मीठे में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेश फ्रूट सलाद और विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम थी। जबकि टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ इसी तरह का भोजन परोसा गया था।
                                                                                                         (एजेंसीज इनपुट सहित)

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...