Skip to main content

मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा हूं : महेश भट्ट

मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा हूं : महेश भट्ट
 माँ  शिरीन मोहम्मद अली 
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक 
निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि वे नहीं जानते कि पिता कैसा होता है, क्योंकि वे एक मुस्लिम महिला के नाजायज बेटे हैं। भट्ट ने यह बात हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। इसे महेश भट्ट का अब तक का सबसे प्राइवेट इंटरव्यू कहा जा रहा है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पिता नाना भाई भट्ट से अपने रिश्ते को लेकर बात की।
महेश का जन्म 20 सितंबर 1948 को मुंबई में हुआ था। कॉन्ट्रोवर्सी, ड्रामा और सस्पेंस उनकी फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ का भी अहम हिस्सा रहा है। 
महेश भट्ट (फाइल फोटो)भट्ट बोले- मेरे पास पिता से जुड़ी कोई याद नहीं
महेश भट्ट ने कहा, "मेरे पास पिता से जुड़ी कोई याद नहीं। इसलिए नहीं पता कि पिता की भूमिका क्या होनी चाहिए। मैं एक सिंगल मुस्लिम महिला शिरीन मोहम्मद अली का नाजायज बेटा हूं।" इसके बाद उनसे पूछा गया कि मुस्लिम महिला के बेटे होने के बावजूद उनका नाम महेश भट्ट कैसे हो गया? तब वे बोले, "मुझे याद है, जब मैंने मां से अपने नाम का मतलब पूछा था तो उन्होंने कहा था कि वे मेरे पिता से पूछकर बताएंगी, क्योंकि उन्होंने ही मुझे यह नाम दिया। मैंने इंतजार किया और फिर एक दिन मां ने बताया कि महेश का अर्थ देवों के देव होता है।"
पसंद नहीं था अपना नाम
महेश भट्ट आगे कहते हैं, "एक बच्चे के तौर पर मुझे यह नाम पसंद नहीं आया। मेरे अंदर गुस्सा था, क्योंकि देवों के देव (भगवान शंकर) ने तो अपने ही बेटे गणेश का सिर काट दिया था। मैं चाहता था कि मेरा नाम गणेश होना चाहिए। क्योंकि बचपन में मैं भगवान गणेश की तरह ही तकिए में सिर छुपाकर सोता था। वे मेरे फेवरेट रहे हैं। गणेश की तरह मेरे पिता भी मेरे लिए अजनबी थे। वे मेरे लिए होकर भी नहीं थे। बस उनका सरनेम मुझे मिला, जिसकी वजह से आज मैं महेश भट्ट हूं।" बता दें कि महेश भट्ट ने 'अर्थ', 'जख्म' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी पर्सनल लाइफ दिखाने की कोशिश की है।
गुजराती ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे महेश भट्ट के पिता
महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं और गुजराती ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखने वाले पिता नाना भाई भट्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। 1985 में उन्होंने फिल्म 'कब्जा' को प्रोड्यूस किया था। बतौर डायरेक्टर नाना भाई भट्ट को 'चालीस करोड़' (1946), 'लक्ष्मी नारायण' (1951), 'मिस्टर एक्स' (1957) और 'आधी रात के बाद' (1965) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 1999 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। बताया जाता है कि सामाजिक दबाव के चलते नाना भाई शिरीन से शादी नहीं कर पाए थे।
महेश भट्ट: कैमरे के लेंस से जिंदगी की तह में झांकने वाला डायरेक्टर
महेश भट्ट और परवीन बॉबी (फाइल फोटो)
महेश भट्ट और परवीन बॉबी (फाइल फोटो)
जब एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया, ‘अगर आपकी वाइफ का किसी के साथ अफेयर होता, जिस तरह से आपका परवीन बॉबी के साथ था तो आप क्या करते?’ इस पर उन्होंने गुर्राते हुए कहा था, ‘मैं उसे कुल्हाड़ी से काट डालता.’ जवाब देने वाले महेश भट्ट थे. सवाल में उनकी जिस वाइफ का जिक्र है, उनका असल नाम लॉरेन ब्राइट था, जिसे बदलकर उन्होंने किरण कर लिया था.
20 साल की उम्र में भट्ट साहब की शादी हो गई थी, बाद में तलाक हुआ. महेश भट्ट और किरण की बेटी एक्टर-डायरेक्टर पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट हैं. इसके बाद महेश ने सोनी राजदान से शादी की. किरण के साथ तलाक में समय लग रहा था, इस बीच वह धर्म बदलकर मुसलमान बन गए. सोनी और वह आलिया और शाहीन के पेरेंट्स हैं.
स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में महेश ने कहा था, ‘मैं दोगला हूं.’ इससे दुनिया को पता चला कि उनकी मां शिरीन मोहम्मद अली की फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नानाभाई भट्ट से शादी नहीं हुई थी. महेश भट्ट की जिंदगी का फलसफा है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज है. आप उन्हें पसंद करें या नापसंद, उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.
नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश भट्ट के साथ राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव, सुनील और संजय दत्त 


नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश भट्ट के साथ राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव, 
सुनील और संजय दत्त 
(फोटो: Pinterest)
मैंने खान और भट्ट को ब्रीच कैंडी के पास हेलेन के पुराने घर समरसेट हाउस में यूं ही बैठकर बातें करते देखा है. भट्ट तब शराब की लत से जूझ रहे थे और सलीम स्कॉच के महाराजा साइज पेग ले रहे थे. दोनों ने ‘क्रिएटिव डिफरेंसेज’ की वजह से साथ काम करना बंद कर दिया. आज भट्ट एक्टिव फिल्म मेकिंग से लगभग रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वह स्क्रिप्ट पढ़ते और अप्रूव करते हैं. सोशल, पॉलिटिकल और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते हैं. प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के पीछे भट्ट का दिमाग काम करता है और आज की पीढ़ी उन्हें आलिया भट्ट के पिता के रूप में पहचानती है, जिससे उन्हें कोई शिकवा नहीं है.
26 साल की उम्र में भट्ट ने निर्देशक के तौर पर फिल्‍म 'मंजिलें और भी हैं' से अपना डेब्‍यू किया। इसके बाद 1979 में आई 'लहू के दो रंग' जिसमें शबाना आजमी और विनोद खन्‍ना मुख्‍य भूमिका में थे। इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते, फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया अब तक वह 47 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। इनमें कई ओरिजनल फिल्में थीं, जिन्हें बहुत सराहा गया। कई हॉलीवुड की नकल थीं, जिनका डायरेक्शन भट्ट ने किसी चीते की फुर्ती से किया था। वह अच्छे फिल्ममेकर हैं, लेकिन महान नहीं. भट्ट की सबसे अच्छी फिल्में उनकी अपनी जिंदगी पर आधारित रही हैं
महेश भट्ट का ख्याल आते ही आपको अर्थ फिल्म की याद आती है. इसमें शबाना आजमी ने ऐसी बीवी का रोल अदा किया था, जिसका पति दूसरी औरत से प्रेम करता है. फिल्म में स्मिता पाटिल दूसरी औरत बनी हैं. फिल्म में पति का किरदार कुलभूषण खरबंदा ने निभाया है, जो बिना रीढ़ के नजर आते हैं.
अर्थ फिल्म में महेश भट्ट के साथ शबाना आजमी और स्मिता पाटिल
अर्थ फिल्म में महेश भट्ट के साथ शबाना आजमी और स्मिता पाटिल
यह फिल्म भट्ट की जिंदगी पर आधारित थी और इससे पता चलता है कि वह खुद को छोटा दिखा सकते थे. 1985 में उनकी फिल्म जानम आई, जिसके केंद्र में एक सिंगल मदर है. ऐसी मां जो त्याग करती है और दृढ़ निश्चयी है. सांप्रदायिक दंगों के बैकग्राउंड के साथ 1998 में जख्म नाम से इसी कहानी को नए अंदाज में पेश किया गया.

महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट को किया था लिपलॉक 

महेश भट्ट बेटी पूजा भट्ट के साथ (फाइल फोटो)महेश भट्ट ने अपनी लव लाइफ को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। 1990 में वह आशिकी लेकर आए, जिसमें हीरो जिस नायिका से प्रेम करता है, उसे गंवा देता है. किरण भट्ट के साथ अफेयर पर आधारित थी। इसके अलावा कहा जाता है कि 'वो लम्हे' की स्टोरी भी महेश और परवीन के अफेयर पर आधारित थी। उनकी यादगार फिल्मों में 1984 में आई सारांश भी है. यह मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता की कहानी है, जो न्यूयॉर्क में लूट की एक वारदात में अपने बेटे को गंवा देते हैं. इस फिल्म में भट्ट ने मध्यवर्गीय महाराष्ट्रीय परिवार का जीवंत चित्रण किया है, जिसका तजुर्बा उन्हें अपने बड़े होने के दौरान हुआ था.
कुछ समय के बाद परवीन से उनका रिश्ता बिगड़ गया देखे वीडियो।
बॉक्सऑफिस पर भट्ट की सफल फिल्मों में से एक सड़क (1998) रही, जो अमेरिकी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मार्टिन स्कॉर्सेजी की फिल्म टैक्सी ड्राइवर का री-साइकल्ड वर्जन है. इस लिस्ट में 1991 में दिल है कि मानता नहीं भी है, जो हॉलीवुड की इट हैपेन्ड वन नाइट से इंस्पायर्ड थी. एक और सफल फिल्म हम हैं राही प्यार के थी, जो 1993 में रिलीज हुई थी. यह भी हॉलीवुड क्लासिक हाउसबोट से प्रेरित थी. 1993 में ही सर आई.
उनकी जगह विशेष फिल्म्स में विक्रम भट्ट ने ली. मुझे लगता है कि पूजा भट्ट शायद किसी दिन अपने पिता की बायोग्राफी लिखेंगी, जिसमें उनके द्वंद्व का जिक्र होगा.


Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...