
जिम में हुई थी दोस्ती
पीडित युवती ने आईजी को बताया कि, उसकी आरोपी युवक गोलू से पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी । गोलू के माथे पर टीका और हाथ में कलावा बंधा हुआ था । पहले उसने दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर बलात्कार किया । युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरापी ने बताया कि वो गोलू नहीं आमिर है । लडकी की आरोप है कि लडके ने उससे धर्म बदलने और गाोमांस खाने के लिए भी कहा था ।
पीडिता का कहना है कि, आमिर उसे धमका रहा है और २० लाख रुपए लेकर वो छुटकारा चाहता है । युवती का कहना है कि उसकी एक साल की मासूम बच्ची और उसकी जान को खतरा है । अगर उसे पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वो लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगीजी से न्याय की गुहार लगाएगी ।
आईजी रेंज ध्रुवकांत ठाकुर का कहना है कि, पीडित युवती उनके पास आई है और उसने बताया कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया । आईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए है ।
Comments