Skip to main content

'सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं'-- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का विवादित बयान, कहा- 'सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं'
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
सत्ता के नशे में चूर भाजपाई क्या बोल रहे हैं, ऐसा यदि राम-सीता के बारे में किसी अन्य धर्म वालों ने बोला होता, ये ही भाजपाई शोर मचा देते, क्योकि उत्तर प्रदेश और केन्द्र में इन्हीं की सरकार है। ऐसा नहीं है, कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा ने सबकुछ गलत ही बोला है। कुछ सच्चाई भी है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र भी हैं। उदाहरण, गुरुत्वाकर्षण बल, प्लास्टिक सर्जरी और परमाणु की खोज भी भारत में हुई थी। 
इस सन्दर्भ में स्मरण आती है, जिस समय भारत में केबल टीवी का युग था, उस समय मेरा केबल वाला सुबह के भक्ति की कैसेट प्रसारित करता था। भजनों से अतिरिक्त माता जागरण की दो भिन्न-भिन्न कैसेट में महन्तों के प्रवचन आज तक दिमाग से निकले नहीं है, 1. "जिस श्रद्धा भाव से भक्त अपनी हैसियत के अनुसार जो कुछ भी माता के चरणों में समर्पित किया है, क्या उसी श्रद्धा भाव से उन्होंने अपने माता-पिता को भोजन, वस्त्र और फल का सेवन करवाते हैं? यदि नहीं, तो माता पर अर्पित किया सबकुछ बेकार है, माता भी स्वीकार नहीं करेगी, क्योकि इस धरती पर हमारे माता-पिता ही असली भगवान है।" 2. आज हम कहते हैं कि हमने रॉकेट, एटम बम और मिसाइल बना ली, शास्त्रों को देखो तो यह सब वर्षों पूर्व हमारे ही देश में विराजमान हैं। वैज्ञानिक धरती और आकाश के बीच की दूरी बताकर बहुत प्रसन्न होते हैं, हनुमान चालीसा की चौपाइयों में इस दूरी का पहले ही से वर्णन है।" आदि आदि। इसमें कोई राय भी नहीं, कि भारत में ऐसे-ऐसे राजा भी हुए हैं, जो शब्दभेदी बाण चलाने में सिद्धहस्त थे। जैसे: राजा दशरथ और पृथ्वीराज चौहान। राजा दशरथ जिन्होंने नदी के दूसरी और पानी की आवाज़ आते ही किसी जानवर का शिकार करने के चक्कर में श्रवण कुमार के अनजाने में प्राण ले लिए थे। दूसरे, 16 बार हार चूका मोहम्मद ग़ोरी जब 17वीं बार जयचन्दों की सहायता से पृथ्वीराज चौहान को शिकस्त देने उपरान्त बंदी बनाकर आँखे फोड़ दीं थी, लेकिन साथ में बंदी बने राजकवि चंद्रवरदाई की सहायता से गोरी को उसी के घर में ऑंखें न होते हुए मौत के घाट उतार दिया था।  
लेकिन दिनेश शर्मा द्वारा सीता जन्म को टेस्ट ट्यूब नाम देना शायद भाजपा में किसी के भी गले नहीं उतरेगा।  
अवलोकन करें:--
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार हम बचपन से ही कहानियों में सुनते और किताबों में पढ़ते आ रहे हैं कि सीता का अपहरण रावण न....

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्लब देव के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सुर्खियों में है। भारत के तकनीक का बखान करते-करते उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विवादित बयान दे दिया. दिनेश शर्मा ने कहा कि सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं. टेक्नोलॉजी का उदाहरण देते हुए उप मुख्यमंत्री ने संजय और धृतराष्ट्र का भी उदाहरण दिया. मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'सीता जी का जन्म घड़े की मदद से हुआ था, जो उस वक्त टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा करने का एक तरीका था'.
नारद को बताया पहला पत्रकार
मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने नारद को पहला पत्रकार भी बताया. हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उन्होंने कहा थी कि पत्रकारिता कोई आधुनिककाल से ही शुरू नहीं हुई थी, ये महाभारत काल से चली आ रही है. इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि गुरुत्वाकर्षण बल, प्लास्टिक सर्जरी और परमाणु की खोज भी भारत में हुई थी.
महाभारत के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट 
महाभारत के पात्र संजय का जिक्र करते हुए उऩ्होंने कहा कि संजय हस्तिनापुर में बैठे-बैठ कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत के युद्ध का विहंगम दृश्य धृतराष्ट्र को बताते थे. ये लाइव टेलीकास्ट नहीं तो क्या है. 
बिप्लब देव ने भी अटपटा बयान
आपको बता दें कि कि त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्लब देव ने भी पिछले दिनों संजय और धृतराष्ट्र का उल्लेख करते हुए कहा था कि महाभारत काल में भी इंटरनेट था. इसी के चलते संजय धृतराष्ट्र को महाभारत के युद्ध की जानकारी दे पाए थे.

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...