Skip to main content

ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी

J&K में ISIS की दस्‍तक, तीन आतंकी ढेर, SOG का जवान शहीद
रमजान खत्म होने और जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ दूसरा ऑपरेशन ऑलआउट शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण में सेना ने 2017 में 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। सैन्य सूत्रों ने भास्कर को बताया कि कश्मीर में 300 आतंकी सक्रिय हैं, लेकिन ऐसे 10 आतंकवादी हैं जो सेना की हिट लिस्ट पर हैं।
ये सभी आतंकियों का गढ़ बन चुके दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। इनमें अमरनाथ यात्रा का मास्टरमाइंड, शहीद औरंगजेब का हत्यारा, शुजात बुखारी का हत्यारा, हुर्रियत नेताओं को गर्दन काटने की धमकी देने वाला आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन का कश्मीर का नया कमांडर और आतंकियों की सर्जरी करने वाला डॉक्टर सैफुल्लाह शामिल है। ये सभी ए++ कैटेगरी के आतंकी हैं।
अब कमान केंद्र के पास: जम्मू-कश्मीर में यूनीफाइड कमांड का प्रमुख मुख्यमंत्री होता है। लेकिन महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद राज्यपाल के जरिए अब कमान केंद्र सरकार के हाथ में है। इसलिए सेना और सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में बड़े अभियान शुरू कर सकते हैं। मंगलवार को ही त्राल में तीन आतंकियों का मारा जाना इसका संकेत है। पिछले दिनों गृह मंत्री, एनएसए और गृह सचिव ने इन मुद्दों पर चर्चा की है।
ऑपरेशन ऑलआउट-2 की वजह : पहली वजह यह है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट है। यात्रा 28 जून से 26 अगस्त तक चलेगी। दूसरी वजह यह है कि रमजान के महीने में जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन रोक दिए थे, तब कश्मीर में 66 आतंकी हमले हुए थे। हमलों की संख्या पिछले महीने से 48 ज्यादा थी। हमले रोकने के लिए ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है।
ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी, national news in hindi, national news
ए++ कैटेगरी के 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट
1) जाकिर मूसा उर्फ जाकिर राशिद बट: अलकायदा की भारतीय ब्रांच गजावत अंसार नाम के आतंकी संगठन का चीफ है। त्राल के नूरपोरा का रहनेवाला है। 2013 में हिजबुल में शामिल हुआ और उसका कमांडर बना। उसने हुर्रियत नेताओं को गर्दन काटने की धमकी दी तो अगले ही दिन हिजबुल ने खुद को उसके बयान से अलग कर लिया। इससे नाराज होकर मूसा ने हिजबुल छोड़ दिया। उसके पिता राज्य सरकार में इंजीनियर हैं।
2) डॉक्टर सैफुल्लाह उर्फ अबु मुसैब: ये श्रीनगर इलाके का हिजबुल कमांडर है। डॉक्टरी की पढ़ाई की है और पुलवामा का रहनेवाला है। उसका एक वीडियो आया था जिसमें वह एक आतंकी की सर्जरी करते हुए नजर आया था। फिलहाल यह सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा आतंकी है जो सक्रिय है। बुरहान वानी की मौत के बाद ये अचानक पुलवामा, त्राल, काकपोरा, कुलगाम इलाके में सक्रिय हुआ।
ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी, national news in hindi, national news
3) नावेद जट्‌ट उर्फ अबु हंजाला: हाल ही में शुजात बुखारी की हत्या के पीछे इसी का हाथ होने की बात सामने आई है। पाकिस्तान का रहने वाला नावेद लश्कर का आतंकी है। इसे एक बार गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन आतंकियों ने हरि सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान इसे फायरिंग कर छुड़ा लिया था। नावेद रिटायर्ड आर्मी ड्राइवर का बेटा है और जमात-उद-दावा के मदरसे से ट्रेनिंग ले चुका है।
ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी, national news in hindi, national news4) जहूर अहमद ठोकर: पुलवामा का रहने वाला है। टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा रहा है। वह बारामुला के अपने आर्मी कैम्प से सर्विस राइफल और तीन मैगजीन लेकर भागा था। 2017 में आतंकी बन गया। ईद पर छुट्‌टी जा रहे सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को मारनेवाला जहूर ही है।
5) रियाज नाइकू उर्फ जुबेर उल इस्लाम: ये कश्मीर में हिजबुल कमांडर है और पुलवामा का रहने वाला है। सब्जार बट के एनकाउंटर के बाद हिजुबल कमांडर बना। टेक्नोलॉजी का जानकार है। रियाज नाइकू अपने एक वीडियो में कश्मीरी पंडितों को वापस घाटी में रहने के लिए बुला चुका है। जाकिर मूसा से उलट ये सेक्युलर सोसायटी की बात करता है, लेकिन हमले भी करता है।
ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी, national news in hindi, national news
ऑपरेशन ऑलआउट-2: सेना और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शहीद औरंगजेब के हत्यारों समेत 10 आतंकी, national news in hindi, national news6) अल्ताफ काचरू उर्फ मोइन उल इस्लाम:कुलगाम में हिजबुल का कमांडर है। कुलगाम के रिहायशी इलाके में एके47 लेकर भागते हुए इसका एक वीडियो वायरल हुआ था। 2015 से अब तक सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। आम लोगों को हथियार सप्लाय करने के पीछे इसकी बड़ी भूमिका है।
7) जीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा: शोपियां में लश्कर का डिजनल कमांडर है। आईईडी बनाने का एक्सपर्ट है। 2015 में आतंकी बना। 2008 में इसे पहली बार अलबदर के आतंकियों को खाना सप्लाय करने के लिए पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके पिता स्थानीय मस्जिद में इमाम हैं और ये आतंकी बनने से पहले उनके साथ काम कर चुका है। यह पिछले साल अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।
8) वासिम एएच उर्फ ओसामा: शोपियां में लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है। 2014 में आतंकी बना। बुरहान वानी की टीम में यह शामिल रहा है।
9) समीर अहमद सेह उर्फ वकास भाई: जेनापोरा शोपियां का रहने वाला है। बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था तभी घर से भाग गया और आतंकी बन गया। अल बदर आतंकी संगठन का हिस्सा है। मुजफ्फर अहमद नाइको के एनकाउंटर के बाद समीर ने तीन और लड़कों के साथ अल बदर ज्वाइन किया था। उसके घर से भागने के बाद परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन उन्हें उसका एके47 लिया फोटो सोशल मीडिया पर मिला। समीर टेक्नोलॉजी का जानकार है।
10) जाहिद अहमद बट टाइगर: जाहिद हाल ही में मारे गए आतंकी समीर टाइगर का चचेरा भाई है। समीर के एनकाउंटर के बाद ही जाहिद अहमद आतंकी बना। वह पुलवामा का रहने वाला है। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर एके47 के साथ अपनी फोटो डाली है। जाहिद अपने घर से भाग गया था और बाद में उसकी ये फोटो सोशल मीडिया पर आई।

J&K में ISIS की दस्‍तक, तीन आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर की मिट्टी को निर्दोषों के खून से रक्‍तरंजित करने के लिए ISIS के आतंकियों ने घाटी में दस्‍तक दे दी है! सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्‍मीर के श्रीगुफवारा (अनंतनाग)  इलाके में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने श्रीगुफवारा के 7 से 8 मकानों की कड़ी घेराबंदी करने के बाद आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा. जिसके जवाब में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियों की बौछार कर दी.
Encounter started in early hours of the morning, there was information of 3-4 terrorists' presence. 3 bodies (of terrorists) are being retrieved. 1 Policeman is reportedly martyred & 2 civilians are injuries: J&K DGP S.P. Vaid on encounter underway in Anantnag's Srigufwara
आतंकियों की इस गोलाबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि इस दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का एक जवान भी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया. जिसे आर्मी के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गया. मुठभेड़ के दौरान स्‍थानीय नागरिक भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गया. जिसको अस्‍पताल में मृत घोषित कर दिया गया. सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार इंटेलीजेंस इनपुट के अनुसार आधा दर्जन आतंकी इन मकानों में छिपे हुए हैं. जिसमें ISIS के चार आतंकियों के अलावा पाकिस्‍तान से घुसपैठ कर आया एक आतंकी है. बाकी आतंकी हिजबुल के बताए जा रहे हैं. मकान में मौजूद आतंकियों में एक आतंकी A++ कैटेगरी का टॉप टे‍रेरिस्‍ट कमांड भी है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है.   (एजेंसीज इनपुट )

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...