Skip to main content

मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर मई 5 को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले नेता को कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रही है। सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार का ऐसा टैंक बन गई है, जिसका पाइप दिल्ली में जाकर खुलता है। 
मोदी ने गड़ाग रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी में पदों और मुख्यमंत्री पद के लिए बोली लगाने का आरोप लगाया। 
उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर, कोयला, राष्ट्रमंडल खेल और कई अन्य घोटालों के बाद अब कांग्रेस ने निविदा प्रक्रिया अपना ली है। कांग्रेस टिकट वितरण, नेताओं के चयन और मुख्यमंत्री के चयन में बोलियां लगा रही है। कर्नाटक के नेताओं को बड़े नेताओं ने बता दिया है कि जो हर महीने सबसे ज्यादा धन दिल्ली पहुंचाने का वादा करेगा, वही सीएम बनेगा। 
कर्नाटक: सदन में ब्लू फिल्म देखने वालों समेत 80 दागियों को भाजपा-कांग्रेस ने दिया टिकट, national news in hindi, national newsहार सामने देख बढ़ गई है बेचैनी
महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल और त्रिपुरा में हारने के बाद भी कांग्रेस परेशान नहीं हुई थी। अब जब कर्नाटक में हार सामने खड़ी है तो बेचैन हो रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने राज्य में एक टैंक बनाया। जनता से लूटे पैसे का एक हिस्सा इस टैंक में डाला जाता है और बाकी यहां के नेता अपने साथ ले जाते हैं। इस टैंक का पाइप दिल्ली में जाकर खुलता है। उन्होंने कहा, ‘आप सावधान हो जाइए। अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में लौटी तो लूट के अलावा कोई काम नहीं करेगी।’

संत कवि शरीफा को याद किया
मोदी ने फिर सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कर्नाटक सरकार को ‘सीधा रुपैया सरकार’ बताया। उन्होेंने संत कवि शरीफा को याद करते हुए कहा कि पैसा खराब चीज है, लेकिन राज्य सरकार के लिए ‘बाप बड़ा न भइया, सबसे बड़ा रुपइया’ है। सिद्धारमैया ने इस कहावत को अपने मुताबिक बदलकर ‘बाप भी बड़ा, भइया भी बड़ा और इससे भी ऊपर रुपइया, सीधा-सीधा रुपइया’ कर लिया है।

कर्नाटक: सदन में ब्लू फिल्म देखने वालों समेत 80 दागियों को भाजपा-कांग्रेस ने दिया टिकट, national news in hindi, national news
महादयी के बहाने सोनिया पर हमला
गोवा और कर्नाटक के बीच विवाद का कारण बनी महादयी नदी के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोवा विधानसभा चुनाव के वक्त कहा था कि उनकी पार्टी महादयी का जल कर्नाटक के साथ नहीं बांटने देगी। अब कांग्रेस महादयी के मसले पर कर्नाटक के लोगों को उकसा रही है। कांग्रेस महादयी विवाद को अटकाना, लटकाना और लोगों को भटकाना चाहती है। कांग्रेस सरकार ने विवाद का समाधान निकालने के बजाय मामले को न्यायाधिकरण के पास भेज दिया।

देवगौड़ा की पार्टी कांग्रेस को बचा रही
इससे पहले तुमकुर जनसभा में मोदी ने कांग्रेस और जद (एस) के बीच साठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया है। एसडी देवगौड़ा की जद (एस) कांग्रेस को बचा रही है। देश पर एक परिवार के नेतृत्व में सबसे ज्यादा समय शासन करने वाली पार्टी ने गरीबों और किसानों को नजरअंदाज किया। तुमकुर को हेमवती नदी का पानी नहीं मिल पा रहा। सिंचाई के क्षेत्र में 30 साल से कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस की रुचि केवल कालाधन भरने में है।

वो तो आलू से सोना पैदा करने के बारे में सोचते हैं
मोदी ने सबसे पहले तुमकुर में सभा की। यहां उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, "अब कांग्रेस वालों ने ऊपर से नीचे तक, लोकल हो, देशी हो या विदेशी हो, इधर से हो या उधर से हो, समझ हो या न हो, चना का पेड़ होता है या पौधा होता है, लाल मिर्च होती है या हरी, इसका भी जिनको ज्ञान नहीं है। जो आलू से सोना पैदा करने के बारे में सोचते हैं। वो अब दिन-रात किसान-किसान बोल रहे हैं।"
"इंदिरा गांधी के समय से लेकर कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए गरीबों को मूर्ख बना रही है। कांग्रेस एक झूठ बोलने वाली पार्टी है। वे एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। न तो उन्हें किसानों की चिंता है और न ही गरीबों की। लोग अब कांग्रेस से थक चुके हैं।"
"कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के अनकहे गठबंधन को समझना चाहिए। वे लड़ते दिख तो रहे हैं लेकिन बेंगलुरु में जेडीएस, कांग्रेस के एक मेयर को समर्थन कर रही है।"
तुमकुर महान लोगों की भूमि
मोदी ने कहा, "तुमकुर के लोगों को हेमावती नदी का पानी क्यों नहीं मिल पा रहा? सिंचाई के क्षेत्र में बीते 30 साल से कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस की रुचि तो केवल कालाधन भरने में है।"
15 मई के बाद कांग्रेस पीपीपी हो जाएगी
मोदी ने गड़ाग में कहा, "कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को आ जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस पीपीपी (पंजाब पुडुचेरी परिवार पार्टी) हो जाएगी।"
"कांग्रेस को कर्नाटक हारने का डर है। इसके पीछे एक कारण है। यहां के नेताओं और मंत्रियों ने यहां एक टैंक बना रखा है। इस टैंक में पैसा जमा किया जाता है और एक पाइपलाइन के जरिए सीधा दिल्ली भेजा जाता है। यदि कर्नाटक उनके हाथ से चला गया तो दिल्ली में उनके नेता क्या करेंगे?"
"क्या आपने कभी सोचा कि कांग्रेस ने टिकट देने में देर क्यों की। दरअसल ऐसा टेंडर व्यवस्था के चलते हुआ। मुख्यमंत्री पद के लिए भी टेंडर निकाला जाएगा। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, दिल्ली वाले उसे मुख्यमंत्री की कुर्सी दे देंगे।"
कांग्रेस के सी और करप्शन के सी में कोई अंतर नहीं रहा
मोदी ने शिमोगा की रैली में कहा, "ये कांग्रेस ना हिसाब देना जानती है ना जवाब देना जानती है। ये बस झूठ बोलना जानती है। झूठ बोलने का कारोबार ही कांग्रेस का चरित्र बन गया है। 
"राज्य के एक मंत्री ने हलफनामे में बताया कि पांच साल में उनकी संपत्ति 800 करोड़ से अधिक हुई, यही कांग्रेस के विकास का माडल है।"
कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर
प्रधानमंत्री मोदी ने मैंगलुरू में कहा कि कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया था, इसलिए एक के बाद एक इनके सारे किले ढह गए। 
कांग्रेस के लिए भी एक परिवार है और मेरे लिए भी एक परिवार है, सवा सौ करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। वो अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं और मैं अपने परिवार के लिए।
फूट डालो, राज करो की नीति पर चलती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा, "जैसे अंग्रेज बांटो और राज करो के रास्ते पर चलते थे वैसे ही कांग्रेस भी समाज में बांटो, जाति में बांटो, सम्प्रदाय में तोड़ो इसी काम में लगी हुई हैं।"
मोदी के कांग्रेस पर लगातार हमले
- 3 मई को कलबुर्गी में मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश पर जान देने वालों सेनानायकों को गुंडा कहती है। कोई अनपढ़ आदमी भी ऐसा बोलने का पाप नहीं कर सकता। कर्नाटक में कांग्रेस का आखिरी किला भी ढह जाएगा, वे खंडित जनादेश की अफवाह फैला रहे हैं। जब हम सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम लेते हैं, तो कांग्रेस की नींद उड़ जाती है। देशभक्तों का अपमान करना उनकी आदत है।"

सदन में ब्लू फिल्म देखने वालों समेत 80 दागियों को भाजपा-कांग्रेस ने दिया टिकट

कर्नाटक: सदन में ब्लू फिल्म देखने वालों समेत 80 दागियों को भाजपा-कांग्रेस ने दिया टिकट, national news in hindi, national news
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, जनता दल-सेक्यूलर तीनों ही बड़ी पार्टियों के करीब 100 उम्मीदवार आपराधिक मुकदमों के बावजूद फिर से टिकट पा गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर करीब 2,655 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे उम्मीदवारों की संख्या करीब 340 है। यानी कुल में से 13% दागी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस जहां 2+1= दो रेड्‌डी और एक येदि यानी येदियुरप्पा का नारा दे भ्रष्टाचार को मुद्दा बना रही है। वहीं भाजपा सिद्धारमैया कैबिनेट पर लगातार आरोप लगा रही है। सदन में ब्लू फिल्म देखने और अवैध खनन वालों को भी टिकट दिया गया है।
बीजेपी के 30, कांग्रेस के 48 और जेडी (एस) के 17 उम्मीदवारों पर अापराधिक केस
चुनावी उम्मीदवारों और चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, बीजेपी ने 30, कांग्रेस ने 48 और जेडी (एस) ने 17 ऐसे आपराधिक केसों का सामना कर रहे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं जो पिछले चुनावों में भी अपनी-अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार थे।
सदन में ब्लू फिल्म देखने और अवैध खनन वालों को भी टिकट
बीजेपी ने विधानसभा में अश्लील क्लिप मोबाइल पर देखते हुए पाए गए दोनों पूर्व मंत्रियों लक्ष्मण सावादी और सीसी पाटिल को फिर से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा पर ही सीधे घोटालों का आरोप लगा रही है। बेल्लारी के खनन कारोबारी रेड्‌डी बंधुओं और उनसे जुड़े चार लोगों को टिकट देने पर भी कांग्रेस निशाना साध रही है।
मेहुल चौकसी के कथित वकील का विवाद के बाद कटा टिकट
सिद्धारमैया कैबिनेट के मंत्री डीके शिवकुमार पर भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की जांच समेत विभिन्न उम्मीदवारों पर आरोपों को भाजपा मुद्दा बना रही है।
पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के कथित वकील एचएस चंद्र को कांग्रेस ने टिकट दिया था। विवाद होने के बाद कांग्रेस को उनकी जगह मडीकेरी से केपी चंद्रकला को उम्मीदवार बनाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
एडीआर के संस्थापक सदस्य प्रो. त्रिलोचन शास्त्री ने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रमुख पार्टियों ने दागी, गंभीर आरोपों का सामना कर रहे उम्मीदवारों को करीब-करीब समान संख्या में चुनाव में उतारा है।
उन्होंने कहा कि हालांकि सोशल मीडिया पर नेटवर्क बनाकर लोग आवाज जरूर उठा रहे हैं, यही कारण है कि उम्मीदवारों से सवाल पूछने वालों की चर्चा लगातार रहती है। 'बियर नहीं, पानी चाहिए, जात नहीं, जॉब चाहिए' जैसे नारे लगातार सामने आ रहे हैं।
ये विवादित सर्वाधिक चर्चा में
1.रेड्‌डी बंधु : पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में आरोपी रहे जनार्दन रेड्डी के बड़े भाई जी. करुणाकर रेड्डी को बीजेपी ने हरापनहल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा दूसरे रेड्डी बंधु जी. सोमशेखर रेड्डी को बेल्लारी सिटी सीट से मैदान में उतारा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मई 4 को ही प्रचार के लिए बेल्लारी जाने की अनुमति मांगने वाले जनार्दन रेड्‌डी को अनुमति नहीं दी है। राहुल गांधी ने रेड्‌डी बंधुओं पर 35 हजार करोड़ रुपए की चोरी का आरोप भी लगाया है। दो रेड्‌डी बंधुओं के अलावा उनके करीबी बी. श्रीरामलू को मोलकालमुरु, रिश्तेदार सन्ना फकीरप्पा को बेल्लारी ग्रामीण, टीएच सुरेश बाबू को कंपली सीट और एक्टर साईंकुमार को बोगेपल्ली से टिकट दिया गया है। 
2. ब्लू फिल्म देखने वाले पूर्व मंत्रियों को टिकट : येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे और भाजपा विधायक लक्ष्मण सावादी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन पर ब्लू फिल्म देखते पकड़े गए थे। उनके साथ उसी सरकार में पर्यावरण मंत्री कृष्णा जे. पालेमर और महिला एवं बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल भी लक्ष्मण सावदी के फोन में ब्लू फिल्म देखने मशगूल थे। ये तीनों जब ब्लू फिल्म देख रहे थे तब विधानसभा में सूखे के हालात पर चर्चा चल रही थी। इस विधानसभा चुनाव में सीसी पाटिल को नारगुंडा, लक्ष्मण सावादी को अथानी सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। 
3. सिद्धारमैया सरकार के कई मंत्रियों पर भाजपा और विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं लेकिन निशाने पर सबसे ज्यादा मंत्री डीके शिवकुमार हैं। शिवकुमार भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की जांच चल रही है। कांग्रेस ने इन्हें कनकपुरा से उम्मीदवार बनाया है। 
4. बेंगलुरु की राजराजेश्वरी नगर सीट से मौजूदा विधायक एन. मुनीरत्ना नायडू को कांग्रेस पार्टी से फिर टिकट देने से कांग्रेस की ही कॉर्पोरेटर और कांग्रेस नेता आशा सुरेश नाराज हो गई हैं। उन्होंने जद (सेक्यूलर) के उम्मीदवार जीएच रामचंद्र का खुलेआम समर्थन कर दिया है। नायडू का विवादों से पुराना नाता रहा है। करोड़ों रुपए के फर्जी बिल मामले में सीआईडी आरोपी विधायक के खिलाफ जांच कर रही है। नायडू पर तीन महिला कार्यकर्ताओं ने शोषण का आरोप लगाया था। 
5. वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा को बीजेपी ने शिमोगा से उम्मीदवार बनाया है। इनके ऊपर कुल चार केस दर्ज हैं। इन पर गंभीर चार धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। 
6. देवानगिरी उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एसएस मल्लिकार्जुन पर कुल चार केस दर्ज हैं, जिनमें दो धाराएं गंभीर आरोपों की हैं। मल्लिकार्जुन के पास 60 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...