अवलोकन करें:--
याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा था कि इन आठ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. ऐसे में इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों वाले अधिकार मिलने चाहिए. आपको बता दें कि, साल 2011 की में हुई जनगणना के अनुसार लक्षद्वीप में 2.5, मिजोरम में 2.75, नागालैंड में 8.75, मेघालय में 11.53, जम्मू-कश्मीर में 28.44, अरुणाचल प्रदेश में29, मणिपुर में 31.39 और पंजाब में 38.40 प्रतिशत हिंदू हैं.
------------------------
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अकबर के साम्राज्य में कितने ही विद्रोह होते रहे और वह आजीवन हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान का विरोध ही रहा और इन्हें मिटाने का प्रयास करता रहा। जबकि हमारे मौर्य कालीन शासक या उससे पूर्व के आर्य राजा सदा इस देश के लिए और इस देश की संस्कृति के लिए काम करते रहे। यह खेद का विषय है कि हमारे शोधार्थी पीएचडी की डिग्री लेने के लिए अपने इन महान शासकों पर शोध करते नहीं पाए जाते। उन्हे शोध का विषय अकबर की राजपूत नीति और दूसरे मुगलिया तुर्क शासकों या ब्रिटिश शासकों की भारत विरोधी नीतियों को भारत के हितों के अनुकूल सिद्ध करने के लिए दे दिए जाते हैं। जिससे विदेशी सत्ताधीश और उनका शासन भारत के हितों के अनुकूल जान पड़े। यही कारण है कि हमारे देश का युवा अपने अतीत से कटकर इन्हीं इतिहासकारों की भूल भुलाइयों में भटकता जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। हमें अपने अतीत के लिए और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए जागरूक होना होगा और अपने आप को मिटाने के चल रहे षड्यंत्रों के प्रति आंख खोलकर चलने के लिए कृतसंकल्प होना होगा। यदि अभी नहीं जगे तो कभी नहीं जाग पाएंगे। षड्यंत्रों को समझो और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वैचारिक क्रांति के हमारे संकल्प के साथ जुड़ने का संकल्प लीजिए यह समय की आवश्यकता है। यदि समय हाथ से निकल गया तो फिर हाथ नहीं आएगा।
आपका
राकेश आर्य
संपादक उगता भारत
--------------------------------
अल्पसंख्यक आयोग ने याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि 14 जून को होने वाली बैठक में आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की मांग पर चर्चा की जाएगी. आयोग ने अश्विनी कुमार से इस दिन अल्पसंख्यक आयोग के दफ्तर में दोपहर 3:30 बजे होने वाली बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है.
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 23 अक्टूबर 1993 में नोटिफिकेशन जारी कर मुस्लिम समेत अन्य समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यकों का दर्जा दिया गया था. उपाध्याय ने 2011 के जनगणना के आंकड़ों का हवाले देते हुए कहा था कि लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और पंजाब में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उन्हें इन राज्यों में यह दर्जा अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने मांग की थी कि इन राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यकों को मिलने वाले अधिकार भी दिए जाएं।



Comments