Skip to main content

फूट-फूट कर रोने लगीं आप विधायिका


आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
आम आदमी पार्टी की विधायिका अलका लांबा आई तो थीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से मिलने, लेकिन इस मुलाकात के बाद वो खुद फफक-फफक कर रोने लगीं।दरअसल बलात्कारियों को कठोर दंड देने की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठी हैं। पांच दिनों तक कुछ नहीं खाने-पीने की वजह से उनकी तबीयत भी धीरे-धीरे बिगड़ रही है। अलका लांबा स्वाती मालीवाल से मिलने उनके मंच पर पहुंची थीं, लेकिन बेहद ही कमजोर और बीमार नजर आ रही स्वाती को देख अलका लांबा की आंखों में आंसू आ गए। मंच से अपनी रोती आवाज में विधायक अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब सुनाया।
Image may contain: 1 person, sitting
स्वाति मालीवाल का डिजाईनर "धरना" देखिये।
धूर्तता की पराकाष्ठा ......
हाथ में मिनरल वाटर की बोतल ......
.मछरदानी के अन्दर बिछाए हुए साफ़ और बढ़िया गद्दे....

मच्छरदानी के अंदर मच्छर मारने का बैट
 रखकर अपनी समझदारी का परिचय दे रही है।।
अलका लांबा ने कहा कि स्वाति की हालत देखकर उनसे आंखें मिलाने की हिम्मत नहीं हो पा रही है। अलका लांबा ने कहा कि पांच दिन से एक बेटी ने कुछ नहीं खाया। आखिर वो यहां किसके लिए बैठी हैं? स्वाति देश की बेटी के गुनहगारों के लिए फांसी मांग रही है, लेकिन देश के शासक तानाशाह को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। उन्होंने स्वाति मालीवाल के फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की मांग को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री लाखों का सूट पहनकर विदेश यात्रा पर चले गए लेकिन हमारी बेटियों को अपने पीछे इसी तरह आंसूओं में पीड़ा देकर चले गए। उन्होंने स्वाति मालीवाल द्वारा पीएम को लिखे ख़त का भी जिक्र करते हुए कहा कि ‘इस बेटी ने आपको जो पत्र लिखा है जाने से पहले जाते-जाते उस खत का जवाब दे जाते एक बार अपने पास बुला लेते एक बार इस बेटी की सिर पर हाथ रखकर यकीन दिला जाते की चिंता मत करो न्याय मिलेगा’। मंच पर भरी आंखों से मोदी सरकार पर भड़ास निकाल रही अलका लांबा ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के कारण विदेशों में हमारी छवि खराब हुई है।
Related imageसत्ता के गलियारों में चर्चा है कि जब पार्टी में संदीप की तर्ज़ पर राशन कार्ड बन रहे थे, तब क्या इनकी आँख के आँसू सूख गए थे या आँखों में पानी की कमी चल रही थी? तब किसी को धरने देने की याद नहीं आयी। क्या उन महिलाओं का कोई आत्म-सम्मान नहीं था? फिर दामिनी काण्ड पर तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर प्रहार करते कहा था कि जो महिला मुख्यमंत्री महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं, परन्तु जब उन्हीं के मुख्यमंत्री रहते जो महिलाओं के साथ हो रहा है, क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?
Image result for delhi minister sandeep
आप पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनीव जीतने पर आशुतोष के पिता ने गदगद होकर एक चिट्ठी मीडिया के नाम लिखी थी। चिट्ठी का लब्बोलुआव यह था कि उन्हें उनके बेटे पर गर्व है जो अब बहुत बड़ा नेता हो गया है। अब यही बड़ा नेता खुलआम कह रहा है कि संदीप के विडियो में हर्ज क्या है। यह तो दो लोगों का मामला है। पता नहीं इस पर उनके पिता की क्या राय होगी। लेकिन पत्रकारिता से राजनीति में आए व्यक्ति की समझ इससे उजागर हो जाती है। ईश्वर करे आशुतोष के पिता संदीप की यह सीडी न देखे , शायद उन्हें दुख होगा कि उनका बेटे की पार्टी किन किन बुलंदियों को छू रही है। वैसे भी पंजाब से कुछ और विडियो क्लीपिंग आ रही है। और संदीप की इस सीडी पर स्वाति मालीवाल ने कहा था: "...The situation of Delhi is so bad, the children are being raped and he was indulging in celebrations. He was the Women and Child Development Minister, how shameful it is. These type of people should immediately be sacked," Maliwal told ANI...."
अवलोकन करें:--

केजरीवालजी राजेश खन्ना और मुमताज़ अभिनीत निर्माता दुलाल गुहा की एक फिल्म "दुश्मन" आई थी, जिसका एक गीत "सच्चाई छुप नही...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
 


23 साल की युवती का यौन शोषण के बाद गैरकानूनी तरीके से एबॉर्शन कराने की आरोप में केजरीवाल के अलावा दिल्ली महिला आयोग .....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN


छतरपुर जिले की एक महिला कार्यकर्ता ने प्रदेश के दो बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने जिसकी शिकायत अगस्त 20...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
 

पिछले कई दिनों से आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की रंग रंगरेलियों को स्पाई कमरे पर उतारा जा रहा था। दिल्ली के स....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN


दिल्ली में मंत्री संदीप कुमार के सेक्स कांड में फंसने के बाद अब पार्टी में कई और अय्य़ाश नेताओं की बात सामने आने लगी ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE
दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के स्‍कैंडल के बाद से लगातार आम आदमी पार्टी यानी AAP में महिलाओं के शोषण क.....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE


आम आदमी पार्टी के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद बैकफुट पर आई आम आदमी ....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE


भगवत गीता में स्पष्ट लिखा है "विनाश काले विपरीत बुद्धि", जिसे आम आदमी पार्टी चरितार्थ कर रही है।केजरीवाल के नेताओं ....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
मेरी भी बेटी है, भाषण नहीं एक्शन का वक्त--शत्रुघ्न सिन्हा 

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से मिलने शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे। सोमवार (16-04-2018) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने समता स्थल पर जाकर स्वाती मालीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘मेरी भी बेटी है, यह भाषण का नहीं एक्शन का समय है’। स्वाति मालीवाल के अनशन को अपना समर्थन देने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं यहां एक राजनीतिज्ञ के रुप में नहीं आया हूं, बल्कि एक जागरुक नागरिक, जागरुक कलाकार और एक जागरुक पिता के तौर पर आया हूं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूरी तरह सहमत हूं कि इस तरह के गंभीर अपराधों में तय सीमा में मुकदमा पूरा कर दोषियों को मौत की सजा होनी चाहिए। आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बच्चों के बलात्कार के मामलों में मुकदमा 6 महीने में पूरा होने और अपराधियों को फांसी देने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से अनशन कर रही हैं। साथ ही वो दिल्ली मे बेहतर फॉरेंसिक लैब और 66,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती की मांग भी कर रही हैं।
इधर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद भी मांगी है। अपने ट्वीट मे स्वाति मालीवाल ने लिखा कि डीसीपी, एसीपी और डॉक्टर मुझे परेशान कर रहे हैं। स्वाति मालिवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि पुलिस उन्हें वहां से जबरन हटाना चाहती है, मुझे दिल्ली पुलिस से बचाएं। मालीवाल के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि मालिवाल बच्चियों की सुरक्षा के लिए लड़ रही हैं। मैं एलजी अनिल बैजल और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मांग करता हूं कि दोनों दिल्ली पुलिस को निर्देश दें कि उन्हें परेशान ना किया जाए।
इधर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिशन ने भी स्वाति मालीवाल का समर्थन करते हुए कहा है कि दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में दुष्कर्म रोको मुहिम शुरू की जाएगी। 100 से अधिक बाजारों में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे। कठुआ और उन्नाव गैंगरेप को लेकर इस वक्त पूरा देश उबल रहा है, इन मामलों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही है।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...