Skip to main content

'कास्टिंग काउच हर जगह, कोई भी कार्यक्षेत्र इससे अछूता नहीं'--कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

कास्टिंग काउच पर सरोज खान के बाद रेणुका चौधरी ने कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहींमशहूर कोरियोग्राफर सरोज के कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का अभिन्न हिस्सा वाले बयान पर बवाल मच गया है। अब इस मुद्दे पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरोज खान से भी आगे निकल गयीं, 'ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह होता है.' न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक कड़वा सच है कि घर, ऑफिस या फिर संसद भी ऐसी चीजों से अछूती नहीं है। 
कास्टिंग काउच पर सरोज खान के बाद रेणुका चौधरी ने कहा- ये हर जगह है, इससे संसद भी अछूती नहीं
रेणुका चौधरी द्वारा संसद में भी कास्टिंग काउच जैसा होना, अपने आपमें बहुत कुछ बयान कर रहा है। जब संसद में ही कास्टिंग काउच मौजूद हैं,फिर बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगवाएगा कौन? अब तक पार्टी ऑफिस और नेताओं के कार्यालय में इस तरह की हरकतों के समाचार तो आते रहे हैं, लेकिन संसद भी अछूती नहीं, वास्तव में बहुत जबरदस्त रहस्योघाटन है। फिल्म अभिनेत्रियाँ तो #me too में अपने कटु अनुभव बता रही हैं, लेकिन कोई राजनेत्री नहीं, क्यों? सम्भव है, शायद रेणुकाजी के इस बयान के बाद राजनेत्रियाँ अपने कटु अनुभव साझा करने का प्रयास करेंगी। क्योकि किसी वरिष्ठ राजनेत्री द्वारा संसद के अन्दर भी कास्टिंग काउच विराजमान हैं, उन्हें उजागर करना होगा !blob:https://www.bhaskar.com/2396a7d6-4a73-4e21-84b1-d9808f10c095



केजरीवाल के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स कांड के बाद गलियारों में राजनेताओं के सेक्स स्कैंडल्स की चर्चा तेज हो गई ह...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN

आज तक की स्टार एंकर अंजना ओम कश्यप ने समूचे पत्रकारिता जगत में हडक़म्प मचा दिया है। नैनो-चिप पत्रकार सुधीर चौधरी सम.....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती को बीजेपी के तत्कालीन विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने बचाया था आर.बी.एल.निगम, वरिष्...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM


यह कटु सत्य है कि बिना चिंगारी के आज तक धुआँ नहीं हुआ और न ही होता है। लेकिन प्रश्न तब होता है कि जब जनता सिर्फ और सिर.....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM



मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर एन. पी. दुबे का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वा....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN



आम आदमी पार्टी के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद बैकफुट पर आई आम आदमी ....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN


छतरपुर जिले की एक महिला कार्यकर्ता ने प्रदेश के दो बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने जिसकी शिकायत अगस्त 20...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.IN
उन्होंने कहा कि यह बात अच्छी है कि अब भारत की महिलाएं इनके खिलाफ अपनी आवाज उठा रही है। कास्टिंग काउच के खिलाफ मी टू अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'ये पावर की बात है, जो पुरुष सोचता है कि उसके हाथ में है और औरत को टुकड़े देने के लिए जो भी दाम चाहे वसूल करता है।'कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा- 'कास्टिंग काउच हर जगह, कोई भी कार्यक्षेत्र इससे अछूता नहीं'कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा- 'कास्टिंग काउच हर जगह, कोई भी कार्यक्षेत्र इससे अछूता नहीं'View image on Twitter






View image on Twitter

It is not just in the film industry. It happens everywhere & it is the bitter truth. Don't imagine that Parliament is immune or other work places are immune to it. It is time that India stood up & said 'Me Too': Renuka Chowdhary, Congress on Saroj Khan's remark on Casting couch.
कानून लाई थी कांग्रेस सरकारः रेणुका 
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शासनकाल के दौरान इसे खत्म करने के लिए कानून भी बनाया गया, ताकि किसी कार्यालय या फिर अन्य जगहों पर महिलाओं को इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, लेकिन कानूनन बनाना और उसे जमीनी स्तर पर लागू करना एक अन्य बात है।'
रेप करके छोड़ता नहीं है बॉलीवुडः सरोज खान
बता दें कि इससे पहले कोरियोग्राफर सरोज खान ने बेहद अटपटे ढंग से बचाव किया है। सरोज खान का कहना है कि यह लड़की की मर्जी से होता है। इतना ही नहीं, सरोज खान का कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होने वाले कास्‍ट‍िंग काउच (यौन शोषण) के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है। 
न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, 'ये चला आ रहा है बाबा आदम के जमाने से। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है।सरकार के लोग भी करते हैं. तुम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पीछे क्‍यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती है.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है। इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा ‘मी टू’।” उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने मेरी गरिमा, मेरी मर्यादा छीनी।जब उन्होंने कहा कि मुझे देखकर उन्हें शूर्पणखा की याद आ गई। ठीक है, मैं शूर्पणखा हूं और सीता नहीं बनना चाहती।” मोदी ने फरवरी में हुई बहस के दौरान हालांकि शूर्पणखा का नाम नहीं लिया था। रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पिछले साल हॉलीवुड में यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद यौन अपराधियों के खिलाफ ‘मी टू’ अभियान शुरू हुआ था। दरअसल, ‘मी टू’ अभियान के मद्देनजर दिए एक बयान में सरोज खान ने इसके लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। सरोज खान (69) ने टेलीविजन नेटवर्क और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीडिया के साथ उनकी बातचीत के वीडियो को लेकर फोन पर कहा, “मैंने पहले ही कहा है कि मैं माफी मांगती हूं, लेकिन आप वह सवाल नहीं जानते जो मुझसे पूछा गया था और अब इस पर काफी हंगामा हो गया है।”
वहीं, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता और एक ऐसा वर्ग है जो सिर्फ महिलाओं को शोषित करने के उद्देश्य से फिल्म बनाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इसे आम बात नहीं कहा जा सकता और ऐसी सोच रखने वालों की संख्या बेहद कम है।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...