यूपी: टीचर ने की आत्मदाह की कोशिश, बोलीं- आरएसएस कार्यकर्ता प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, पुलिस दबा रही केस
![]() |
| यूपी विधानसभा के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालती महिला |
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे पीड़िता विधानसभा के पास पहुंची और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने लगी। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर रमेश यादव ने महिला कांस्टेबल के जरिए महिला को शांत कराया। महिला ने बताया कि उसने कैसरबाग थाने में मॉडल हाउस सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन कुछ ही समय बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गया और उसे धमकाने लगा।
इसकी शिकायत पुलिस में की गई। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसके पति पर एफआईआर दर्ज कर दी। महिला का आरोप है कि पुलिस से मिलकर उसे और उसके पति को परेशान कर रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन जब जांच हुई तो दोनों मामले फर्जी पाए गए थे, जिसके बाद क्लोजर रिपोर्ट लगा दी गई थी।
(साभार : जनसत्ता)

Comments