आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल इन दिनों आमरण अनशन पर हैं। उनका दावा है कि ये अनशन रेप और छेड़खानी के बढ़ते मामलों के विरोध में है। स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आरोपियों को छह महीने के अंदर फांसी दे दी जानी चाहिए। ये वो मुद्दे हैं जिनसे देश का हर सामान्य इंसान सहमत होगा। हर कोई चाहता है कि बलात्कार जैसे घिनौने आरोपों में फांसी की सज़ा का प्रावधान होना चाहिए।
जबकि स्वाति मालीवाल पर छेड़खानी, यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में फंसे अपनी पार्टी के लोगों से नरमी बरतने के आरोप लगते रहे हैं। हमारा मानना है कि अगर स्वाति मालीवाल अभी अनशन कर रही हैं तो ये महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई से ज्यादा अपने पापों का प्रायश्चित है। एक नजर उन 5 मामलों पर जिनमें स्वाति मालीवाल की भूमिका संदिग्ध रही।
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल इन दिनों आमरण अनशन पर हैं। उनका दावा है कि ये अनशन रेप और छेड़खानी के बढ़ते मामलों के विरोध में है। स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आरोपियों को छह महीने के अंदर फांसी दे दी जानी चाहिए। ये वो मुद्दे हैं जिनसे देश का हर सामान्य इंसान सहमत होगा। हर कोई चाहता है कि बलात्कार जैसे घिनौने आरोपों में फांसी की सज़ा का प्रावधान होना चाहिए।
जबकि स्वाति मालीवाल पर छेड़खानी, यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में फंसे अपनी पार्टी के लोगों से नरमी बरतने के आरोप लगते रहे हैं। हमारा मानना है कि अगर स्वाति मालीवाल अभी अनशन कर रही हैं तो ये महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई से ज्यादा अपने पापों का प्रायश्चित है। एक नजर उन 5 मामलों पर जिनमें स्वाति मालीवाल की भूमिका संदिग्ध रही।1. सोनी खुदकुशी कांड
2016 में सोनी मिश्रा नाम की आम आदमी पार्टी वॉलेंटियर ने खुदकुशी कर ली थी। 25 साल की इस लड़की के साथ पार्टी के ही नेता रमेश भारद्वाज ने यौन शोषण किया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि का नाम भी सामने आया था। सोनी ने अपनी शिकायत सीएम केजरीवाल से किया तो उन्होंने उसे आरोपी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की सलाह दे दी। बताते हैं कि उसने स्वाति मालीवाल से भी मिलकर फरियाद की थी, लेकिन उन्होंने उसे यह कहते हुए भगा दिया था कि वो बीजेपी की एजेंट है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद संदिग्ध रही। जब सोनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आप नेता को गिरफ्तार किया तो पार्टी के लोकल कार्यकर्ता सोनी के घर पर पथराव करके उसे परेशान किया करते थे। यह सबकुछ मीडिया में छपता रहा, लेकिन स्वाति मालीवाल ने उस पर चुप्पी साधे रखा।
2. बलात्कारी को सिलाई मशीन
दिल्ली में हुए निर्भया कांड का नाबालिग बलात्कारी जब जेल से रिहा हुआ था तो केजरीवाल सरकार ने उसे 10 हजार रुपये और सिलाई मशीन देने का एलान किया था। चूंकि आरोपी मुसलमान था इसलिए केजरीवाल उसके लिए रहम दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस खबर पर आम लोगों और सोशल मीडिया में भारी गुस्सा देखने को मिला। विपक्षी दलों ने भी इस कदम का कड़ा विरोध किया। लेकिन दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने चुप्पी साधे रखी। बाद में कई मौकों पर इस बारे में पूछे गए सवालों को भी वो टाल गईं। यह सवाल उठता है कि महिला आयोग के पद पर रहते हुए वो बलात्कारी के लिए इतना सहानुभूति क्यों रखती हैं।
अवलोकन करें:--
अवलोकन करें:--
3. सीसीटीवी की मांग नहीं
केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली में सत्ता में आने से पहले 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वादा किया था। इसके अलावा बसों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने का भी वादा था। लेकिन आज तक इस सिलसिले में कोई कदम नहीं उठाया गया। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख के तौर पर स्वाति मालीवाल की जिम्मेदारी थी कि वो सरकार पर दबाव बनाकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े इन दोनों वादों को लागू करवातीं। लेकिन मामला अपनी पार्टी का होने के कारण स्वाति मालीवाल ने चुप्पी साधे रखा। इस मामले पर स्वाति मालीवाल ने आज तक केजरीवाल सरकार को एक पत्र तक लिखना जरूरी नहीं समझा है।
दिल्ली में राशन कार्ड बनाने के नाम पर गरीब महिलाओं के यौन शोषण का वीडियो सामने आने के बाद सबसे संदिग्ध भूमिका स्वाति मालीवाल की रही थी। ये मामला सीधे-सीधे महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ था, इसके बावजूद स्वाति मालीवाल ने पूरे विवाद के दौरान चुप्पी साधे रखी। उन्होंने इस मामले पर केजरीवाल सरकार को कभी कोई नोटिस नहीं भेजा।
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर उन्हीं की पत्नी लिपिका मित्रा ने मारने-पीटने और कुत्ता छोड़ने के आरोप लगाए थे। वो मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। सोमनाथ भारती की पत्नी ने इसके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की थी। जब तक बरखा शुक्ला सिंह महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं, मामले पर कार्रवाई हुई। लेकिन जैसे ही स्वाति मालीवाल आईं उन्होंने पूरी जांच को बंद करवा दिया।
दिल्ली असेंबली में पहुंचा केजरीवाल सेक्स स्कैंडल!
अरविंद केजरीवाल का सेक्स स्कैंडल अब दिल्ली विधानसभा तक पहुंच गया है। शुरू में हिचकिचाहट के बाद अब विपक्षी दलों ने यह मामला उठाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के ही एक बेहद करीबी सहयोगी ने पिछले दिनों ब्लॉग के जरिए बताया था कि कैसे अरविंद केजरीवाल के अपनी ही एक महिला सहयोगी के साथ अवैध रिश्ते हैं और जब केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो ईनाम के तौर पर उन्होंने इस महिला को दिल्ली में एक बड़ा संवैधानिक पद दे डाला। यह महिला अरविंद केजरीवाल को प्यार से ‘आलू’ बुलाया करती है। दिल्ली असेंबली के विशेष सत्र में बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को जब यह मामला उठाया तो आनन-फानन में केजरीवाल विधानसभा से निकल गए और फौरन सत्र को स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा से क्यों भागे केजरीवाल?
AAP MLAs raised hue & cry aftr I raised issue of Kejriwal's sex escapades in House.CM left &the House was adjourned. newsgram.com/who-is-shilpa-…
दरअसल दिल्ली विधानसभा में बुधवार को केजरीवाल ने एक अजीब प्रस्ताव रखा, जिसमें राष्ट्रपति से मांग की गई कि राष्ट्रपति नोटबंदी के आदेश को फौरन वापस लें। विधानसभा की यह बैठक इसी काम के लिए बुलाई गई थी। केजरीवाल के खड़े होते ही विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने विशेष उल्लेख के जरिए मांग रखी कि केजरीवाल के खिलाफ ‘आलू’ सेक्स स्कैंडल की जांच कराई जाए। उन्होंने महिला से केजरीवाल के रिश्तों के बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया और यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से इस महिला को कौन-कौन सी खैरात दी गई। अचानक हुए इस हमले से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक सकते में आ गए। स्पीकर ने फौरन 15 मिनट के लिए बैठक स्थगित कर दी। इस दौरान केजरीवाल बिल्कुल घबराए हुए असेंबली से बाहर निकल गए। बैठक दोबारा शुरू हुई तो भी विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल के इस सेक्स स्कैंडल का मुद्दा उठाना जारी रखा। इसके बाद उन्हें मार्शल की मदद से असेंबली से बाहर निकाल दिया गया। तब जाकर केजरीवाल के चेहरे पर तनाव थोड़ा कम हुआ। विधानसभा से बाहर निकलकर विजेंदर गुप्ता ने सभी चैनलों और अखबारों के पत्रकारों से इस मुद्दे पर बात की, लेकिन इसे विज्ञापनों का दबाव ही कहेंगे कि किसी ने एक लाइन खबर भी नहीं दिखाई। विजेंदर गुप्ता ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया।
क्या है केजरीवाल का सेक्स स्कैंडल?
दरअसल अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कपिल बजाज ने कुछ दिन पहले अपने ब्लॉग के जरिए इस सेक्स स्कैंडल का खुलासा किया था। इसके बाद से आम आदमी पार्टी का कोई नेता अब तक इस मामले पर सफाई देने की हिम्मत नहीं जुटा सका है। चूंकि आरोप लगाने वाला एक बेहद करीबी व्यक्ति है ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल का बचाव बेहद मुश्किल हो रहा है। कपिल बजाज ने बताया था कि वो केजरीवाल और उस महिला सहयोगी के साथ केरल के त्रिरुवनंतपुरम के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरे थे, जहां पर उन्होंने केजरीवाल और उस महिला को एक बिस्तर में साथ देखा। यहां तक कि उस महिला को केजरीवाल ने छिपाने के लिए अपने कमरे की आलमारी में बंद कर दिया था। उस घटना के वहां बहुत सारे चश्मदीद भी थे। ऐसे में केजरीवाल इस घटना से खुलकर इनकार भी नहीं कर पा रहे हैं। केजरीवाल के इस नाजायज़ रिश्ते की पूरी कहानी हमने न्यूज़लूज़ पर 12 अक्टूबर को ही पब्लिश की थी।
----------------------------------------------------------
‘अरविन्द केजरीवाल को आप पार्टी की कार्यकर्त्ता सोनी के यौन शोषण मामले की पूरी जानकारी थी, उन्हें यह भी पता था कि सोनी का यौन शोषण किसने किया था, केजरीवाल के पास जब सोनी शिकायत लेकर गयी तो उन्होंने कहा कि आप समझौता कर लो। सतीश उपाध्याय ने पूछा कि केजरीवाल कौन सा समझौता कराना चाहते थे। उन्हें प्रेस में आकर बताना चाहिए कि वे किस प्रकार का समझौता कराना चाहते थे।
----------------------------------------
वैसे यह मामला तो खुल गया, लेकिन केजरीवाल के पुराने साथी अक्सर निजी बातचीतों में उनके रंगीनमिजाज के बारे में बताते रहते हैं। केजरीवाल के ही एक सहयोगी ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर हमें बताया था कि दरअसल उनके कई महिला सहयोगियों से अवैध रिश्ते रहे हैं। इसके बावजूद जनता के बीच उन्होंने अपनी इमेज पारिवारिक व्यक्ति की बनाए रखी। संतोष कोली नाम की एक महिला सहयोगी के भी यौन शोषण का शक केजरीवाल पर जताया जाता है। खुद संतोष कोली की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को केजरीवाल ने मरवा दिया।
सोशल मीडिया पर बहुत ही गम्भीर और मन्थन योग्य समाचार चल रहा है, जिस पर विवाद करने की बजाए खुले मष्तिक से चर्चा की जरुरत है :--
"हम लगभग प्रतिदिन समाचार पत्र में ये पढ़ते हैं कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक युवती से यौन संबध बनाया,, यानी युवती के सहमति से बनाया । तो फिर पुलिस केस किस बात की, जब इस संबंध में दोनों की सहमति शामिल है ।।
16 साल के बाद लड़कियाँ अमूमन समझदार हो जाती हैं,,
शादी के झांसे को वो समझ सकती हैं,,
जब कोई युवक इस तरह का प्रस्ताव रखता है कि मैं तुमसे शादी करूंगा, इसलिये तुम समर्पित हो जाओ तन से,,
तभी उसको समझ जाना चाहिये कि ये युवक सिर्फ तन का भूखा है,,
लड़की को कहना चाहिये कि जब शादी तुमसे ही होगी तो शादी के बाद ही ये सब ठीक है।।
16 साल के बाद लड़कियाँ अमूमन समझदार हो जाती हैं,,
शादी के झांसे को वो समझ सकती हैं,,
जब कोई युवक इस तरह का प्रस्ताव रखता है कि मैं तुमसे शादी करूंगा, इसलिये तुम समर्पित हो जाओ तन से,,
तभी उसको समझ जाना चाहिये कि ये युवक सिर्फ तन का भूखा है,,
लड़की को कहना चाहिये कि जब शादी तुमसे ही होगी तो शादी के बाद ही ये सब ठीक है।।
कोई भी, लड़का हो या लड़की, शादी उसी से करना चाहता है जिसका पहले से किसी से संबंध न हो,,
जब लड़कियाँ समर्पण कर देती हैं, तो लडकों के दिमाग में ये भी बात आ सकती है कि जब ये मुझसे संबंध बना सकती है तो हो सकता है औरों से भी इसके संबंध हों । और उसका मन उस लड़की से हट जाता है,,
कुछ युवक सिर्फ इसी चक्कर में रहते हैं कि लड़की प्यार में आई नहीं कि शारीरिक संबंध भी स्थापित हो जाये,,
शादी की बात तो एक बहाना होता है इनके लिये,,,ऐसे युवक साम,दाम,दण्ड,भेद; हर प्रक्रिया अपनाकर इसको क्रियान्वित करते हैं और लड़कियाँ इसमें फंस जाती हैं।।
जब लड़कियाँ समर्पण कर देती हैं, तो लडकों के दिमाग में ये भी बात आ सकती है कि जब ये मुझसे संबंध बना सकती है तो हो सकता है औरों से भी इसके संबंध हों । और उसका मन उस लड़की से हट जाता है,,
कुछ युवक सिर्फ इसी चक्कर में रहते हैं कि लड़की प्यार में आई नहीं कि शारीरिक संबंध भी स्थापित हो जाये,,
शादी की बात तो एक बहाना होता है इनके लिये,,,ऐसे युवक साम,दाम,दण्ड,भेद; हर प्रक्रिया अपनाकर इसको क्रियान्वित करते हैं और लड़कियाँ इसमें फंस जाती हैं।।
लड़कियों को भी जबतक शादी का विश्वास रहता है, सबकुछ करने के लिये तैयार रहती हैं । और जैसे ही इंकार हुआ पुलिस के पास शिकायत करने चली जाती है । शादी की इनको इतनी जल्दी रहती है कि गलत सही किसी का भान नही रहता है और नैतिक पतन की ओर चली जाती हैं।। ऐसे मामलों में लड़के दोषी होते हैं ,,बिना लडकी की इच्छा के कोई ऐसा संबंध कैसे बना सकता है।।।"


Comments