बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव ने उग्र रूप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने आगजनी व पथराव किया है. कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया. लगभग 25 दुकानों में आग लगा दी गई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बम भी फेंके गए
जानकारी के अनुसार रविवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. शहर के नावाडीह मोहल्ले में सदर अस्पताल के समीप रामनवमी जुलूस को बाधित करने की कोशिश की गई. असमाजिक तत्वों द्वारा बम फेंकने व फायरिंग की बात भी कही जा रही है. इसके बाद दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते बात पथराव तक जा पहुंची. इसके बाद शरारती तत्वों ने 25 दुकानों को आग के हवाले कर दिया,और जमकर उत्पात मचाया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालात बेकाबू देखते हुए डीएम ने शहर में धारा 144 लगा दिया है. घटना स्थल पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे है.
Comments