Skip to main content

त्रिपुरा में भारत माता के जयकारों के बीच गिराई गई लेनिन की मूर्ति, सीपीएम के दफ्तरों में तोड़फोड़

त्रिपुरा: सीपीएम दफ्तरों में तोड़फोड़, राजनाथ ने गवर्नर से सरकार बनने तक हालात पर नजर रखने को कहा, national news in hindi, national news
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
दक्षिणी त्रिपुरा में मार्च 5 को रूसी क्रांति के नायक रहे व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा गिरा दी। आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। पार्टी के महासचिव राम माधव ने इसका फोटो ट्वीट किया। उधर, राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के कई दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई है। इन खबरों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गवर्नर तथागत रॉय और डीजीपी एके शुक्ला से सरकार बनने तक हालात पर नजर रखने को कहा है।
सीपीएम ने जताई नाराजगी
साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिवीजन में लगी लेनिन की मूर्ति को जेसीबी से गिरा गया है। यहां ये मूर्ति पांच साल पहले लगाई गई थी। 
पुलिस के मुताबिक, जेसीबी के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। वह नशे में था। इस घटना पर लेफ्ट ने नाराजगी जाहिर की है।
त्रिपुरा: सीपीएम दफ्तरों में तोड़फोड़, राजनाथ ने गवर्नर से सरकार बनने तक हालात पर नजर रखने को कहा, national news in hindi, national news
सीपीएम के कई दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई 
त्रिपुरा में कई जगह तोड़फोड़
बीजेपी की जीत के बाद राज्य में सीपीएम दफ्तरों समेत कई जगह तोड़फोड़ की गई है।
सीपीएम ने इसके लिए बीजेपी और उसकी सहयोगी आईपीएफटी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। 
उनका कहना है कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। 
बीजेपी का कहना है कि यह सीपीएम के खिलाफ लोगों का गुस्सा है।
जनता जवाब देगी: अनंत कुमार
त्रिपुरा में हिंसा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया से कहा, "त्रिपुरा में मार्क्सवादियों ने हमारे 9 कार्यकर्ताओं को मार दिया। कर्नाटक में कांग्रेस के कुशासन के चलते बीजेपी के 24 कार्यकर्ता मारे गए। आने वाले चुनावों जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।"
लोकतंत्र में यह मंजूर नहीं: डी राजा
सीपीआई लीडर डी राजा ने कहा, "मैं इस हिंसा का पुरजोर विरोध करता हूं। लोकतंत्र में यह मंजूर नहीं है। हम कई पार्टियों वाले लोकतंत्र हैं। इसमें कुछ पार्टियां जीतती हैं तो कुछ हारती हैं। इसका मतलब यह नहीं कि वे तोड़फोड़ और हिंसा करें। जैसा कि लेनिन की मूर्ति का गिराया गया।"
हिंसा ही उनका राजनीतिक भविष्य है: सीताराम येचुरी
सीपीआई लीडर सीताराम येचुरी ने कहा, "त्रिपुरा में जो हिंसा हो रही है ये स्पष्ट करती है कि आरएसएस-बीजेपी का रुझान क्या है। हिंसा के अलावा उनका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। त्रिपुरा की जनता इसका जवाब देगी।"
जब तक ऊँट किसी पहाड़ के नीचे नहीं आता, अपने आपको सबसे ऊँचा समझता है। आज वामपंथी जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, सत्ता में रहते कभी नहीं बोले। जिन-जिन प्रदेशों में इनकी सरकारें थी, स्वयं बताइए कितने भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं को मौत उतारा गया? कितने अपराधियों पर कार्यवाही की? आज ईंट का जवाब पत्थर से मिलने पर बौखलाहट क्यों? वामपंथी इतिहासकारों ने कांग्रेस की सहायता से भारत के वास्तविक इतिहास को धूमिल कर, मुग़ल आतताई बादशाहों को महान बता कर समस्त देशवासियों को गुमराह कर दिया, और जिसने भी वास्तविक इतिहास की बात की, उसे साम्प्रदायिक करार करवा दिया। खुदाई में मिले मन्दिर अवशेषों को कोर्ट से छुपा कर, अयोध्या में रामजन्मभूमि मन्दिर को विवादित बना दिया। जिसका उल्लेख पुरातत्व विभाग में क्षेत्रीय निदेशक रहे, डॉ के.के.मौहम्मद ने तमिल भाषा में लिखित पुस्तक में विस्तार से किया है। क्यों खुदाई में मिले अवशेषों को कोर्ट से छुपाया गया?  
माना कम्युनिस्ट किसी धर्म पर विश्वास नहीं करते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हिन्दुओं के इतिहास को ही धूमिल कर दो। क्या कम्युनिस्ट इतिहास को धूमिल करने का साहस कर सकते हो? यदि नहीं, फिर देश के हिन्दू सम्राटों के गौरवमयी इतिहास को किस आधार पर धूमिल किया गया? मुग़ल बादशाहों की हैवानियत का नंगा नाच केवल सिख समुदाय जीवित रखने में प्रशंसा के पात्र हैं, देख लो दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीशगंज पर। यहाँ लगे चित्र चीख-चीख कर बता रहे हैं कि किस तरह हिन्दू धर्म की रक्षा करने के लिए सिख गुरुओं ने मुग़ल हैवानियत के आगे घुटने नहीं टेके। किस बेदर्दी से उनकी जीवनलीला समाप्त की गयी। जो सिद्ध करता है कि एक भी मुग़ल बादशाह 1% भी प्रशंसा करने योग्य नहीं। लिखने को तो बहुत कुछ है, लेकिन जितना भी लिखा है, इसे कोई इतिहासकार तो क्या कोई वामपंथी इतिहासकार भी झुडला नहीं सकता।  
अवलोकन करें :--

अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के च...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
अस्सी के दशक में विश्व चर्चित पत्रकार श्री केवल रतन मलकानी, मुख्य सम्पादक और सम्पादक प्रो वेद प्रकाश भाटिया की छत्...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
सरकार बनने से बीजेपी-आईपीएफटी में दरार
त्रिपुरा में भाजपा की गठबंधन सहयोगी स्थानीय पार्टी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने भाजपा से स्थानीय मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
उसने कहा है कि अगर सरकार में उसे सम्मानजनक स्थान नहीं मिला तो वह बाहर से समर्थन देगी।
राज्य की कुल 60 सीटों में से 59 पर हुए चुनाव में भाजपा ने 35 और सहयोगी आईपीएफटी ने 8 सीटें, जीती हैं।

आतंकवादी था लेनिन-- सुब्रमण्यम स्वामी

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रदेश में हिंसा का माहौल व्याप्त हो गया है। कई जगह तोड़फोड़ और मारपीट खबरें आ रही हैं। यह भी खबर आई कि बीजेपी समर्थकों ने एक बुलडोजर की मदद से दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया शहर में मार्च 6 को लेफ्ट के अगुवा माने जाने वाले रूसी कम्युनिस्ट नेता लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया। उसके बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, लेनिन एक आतंकवादी था। लेनिन तो विदेशी है, एक प्रकार से आतंकवादी है। ऐसे व्यक्ति का हमारे देश में मूर्ति? उस मूर्ति को कम्युनिस्ट पार्टी के हेडक्वार्टर के अंदर रख रकते हैं और पूजा करें।

व्लादिमीर लेनिन

रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन ने रूस में साम्यवादी विचारधारा का प्रचार शुरू किया था. इस वजह से उस दौरान लेनिन को कई बार जेल भेजा गया था और निर्वासित भी किया गया. ‘प्रलिटरि’ एवं ‘इस्क्रा’ के संपादन के अतिरिक्त 1898 में उन्होंने बोल्शेविक पार्टी की स्थापना की.
1905 की क्रांति के उनके प्रयास असफल रहे, लेकिन 1917 में उन्होंने रूस के पुननिर्माण योजना बनाई और सफल हुए. उन्होंने केरेन्सकी की सरकार पलट दी और 7 नवम्बर, 1917 को लेनीन की अध्यक्षता में सोवियत रूस में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनी. लेनिन की कम्युनिस्ट सिद्धांत और कार्यनीति लेनिनवाद के नाम से जानी जाती है. आज के वामपंथ विचारधारा और कार्यशैली में इनके सिद्धांतों का अहम योगदान है.





LISTEN IN | After Lenin’s statue was razed in Tripura, BJP MP Subramanian Swamy called Lenin a ‘terrorist’
त्रिपुरा में 25 साल से सत्ता में काबिज रही लेफ्ट पार्टी को उखाड़ फेंकते हुए भाजपा-आईपीएफटी ने 18 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के मार्च 3 को आए नतीजों में 59 में से 43 सीटों पर कब्जा जमाया है। प्रदेश के 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं आईपीएफटी की झोली में आठ सीटें आई हैं।
उधर, त्रिपुरा में छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च 6 को राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की और नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा। एक अधिकारी ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में राज्यपाल तथागत राय और डीजीपी एके शुक्ला ने त्रिपुरा की स्थिति और यहां विधानसभा चुनाव में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन की जीत के बाद भड़की हिंसा पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों से केन्द्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया।
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सिंह ने राज्यपाल और डीजीपी से हर तरह की हिंसा पर रोक लगाने और त्रिपुरा में नई सरकार के गठन तक शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के बीच छिटपुट हिंसा और संघर्ष की खबरें सामने आई थी।
लेनिन की मूर्ति गिराने से गर्माती राजनीति 


त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद कम्युनिस्ट विचारक लेनिन की मूर्ति ढहाने का मामला गरमा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मूर्ति ढहाने और राज्य में भड़की हिंसा के बीच राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की और नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि वामपंथ के अगुवा माने जाने वाले लेनिन की प्रतिमा को ढहाने के बाद से यहां के 13 जिलों में हिंसा की आग फैल चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह अधिकारीयों से जानकारी ली। 
गृह मंत्रालय के अनुसार राजनाथ सिंह ने राज्यपाल और डीजीपी से हर तरह की हिंसा पर रोक लगाने और त्रिपुरा में नई सरकार के गठन तक शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मार्च 3 को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के बीच छिटपुट हिंसा और संघर्ष की खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी। लेकिन लेनिन की प्रतिमा ढहाने के बाद मामला और भी गरमा गया। 
लेनिन की मूर्ति ढहाने की घटना के बाद भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि वह हिंसा की कड़े शब्दों में अालोचना करते है। लोकतंत्र में यह स्वीकार्य नहीं है। हम बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं, कोई पार्टी जीतती है, कोई हारती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लेनिन की मूर्ति ढहाने जैसी हरकत की जाए। 

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...