आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
अकाली सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने पर आप में नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई। आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के साथ ही कुमार विश्वास जैसे उनके साथियों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। कुमार ने ट्वीट में लिखा- ''क्या हम उस शख्स पर थूकें, जो थूक कर चाटने में माहिर है।'' उधर, पंजाब के प्रभारी भगवंत मान ने पद से इस्तीफा दे दिया।
हालांकि, एसआईटी ने मजीठिया के खिलाफ हाईकोर्ट में ठोस सबूत पेश करने का दावा किया है। बता दें कि आप ने पंजाब में ड्रग रैकेट को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था, इस दौरान केजरी ने मजीठिया को ड्रग माफिया तक कहा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए पंजाब शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लिखित में माफीनामा देना भारी पड़ा है। केजरीवाल ने गुरुवार (15 मार्च) को मजीठिया से लिखित में मजीठिया से ड्रग्स के धंधे में लिप्त होने से जुड़े सभी बयान वापस ले लिए थे। सीएम ने इस बाबत उनसे माफी मांगते हुए चिट्ठी के जरिए कहा था, “मजीठिया के खिलाफ बीते दिनों मैंने कुछ आरोप लगाए थे। वे बयान राजनीतिक मुद्दा बनाए गए। अब मुझे पता लगा है कि वे सब आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसे में इन मसलों पर राजनीति न हो।” केजरीवाल की ओर से लिखा गया यह माफीनामा गुरुवार को अदालत में भी दाखिल किया गया। मजीठिया से माफी मांगने की खबर आते ही आप के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ड्रग माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग माफिया होने के आरोप के खिलाफ कराए मानहानि केस में माफी मांग ली है.
माफीनामे से आप की पंजाब यूनिट में बगावत
आप नेता और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, ''केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।''
खैरा ने न्यूज एजेंसी से कहा, ''पंजाब के सभी नेता हैरान हैं कि जब एसटीएफ ने मजीठिया के खिलाफ हाईकोर्ट में ठोस सबूत पेश किए हैं तो आखिर क्यूं केजरीवाल ने उनसे माफी मांग ली। इस मुद्दे को लेकर आप के सभी विधायक एकजुट हैं और मीटिंग करेंगे।''
वहीं, आप विधायक कंवर संधु ने कहा, ''अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि का सामना करना पड़ता है। मैं केवल माफिया द्वारा दाखिल केस का सामना कर रहा हूं। केजरीवाल की माफी ने युवाओं को शर्मिंदा किया है।''
वहीं, आप विधायक कंवर संधु ने कहा, ''अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि का सामना करना पड़ता है। मैं केवल माफिया द्वारा दाखिल केस का सामना कर रहा हूं। केजरीवाल की माफी ने युवाओं को शर्मिंदा किया है।''
इस्तीफा दे गए भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया से माफी क्या मांगी, आम आदमी पार्टी में मच गया घमासान और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे गए भगवंत मान।
अपने फेसबुक पेज पर भगवंत मान ने एक पोस्ट डालते हुए पंजाब आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि मैं पंजाब आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा है, लेकिन एक आम आदमी होने के नाते पंजाब में भ्रष्टाचार और ड्रग माफिया के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं, भगवंत मान के इस कदम से पंजाब की राजनीति में खलबली मच गई है। आम आदमी पार्टी में भी हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई अचानक हुए इस इस्तीफे को लेकर स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि भगवंत मान मजीठिया से माफी मांगे जाने से नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने पद छोड़ दिया।
अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर की अदालत में वीरवार को पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया पर नशा कारोबार को लेकर लगाए आरोपों के संबंध में माफीनामा दिया। इसके बाद उनकी पार्टी में बगावती सुर उठने लगे। आप विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैरा और खरड़ से एमएलए कंवर संधू ने इसे गलत बताते हुए विरोध जताया।
केजरीवाल के माफीनामे की सूचना मिलने पर खरड़ से आप विधायक और पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन कंवर संधू ने ट्वीट करके कहा कि नशों के केस में चल रहे मानहानि मामले में केजरीवाल की मजीठिया से माफी ने पंजाब के लोगों का सिर नीचा कर दिया है। खासतौर पर पंजाब के युवाओं को इससे बहुत निराशा होगी। संधू ने लिखा है कि पंजाब के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
इसके बाद भुलत्थ से आप विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैरा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हम लोग अरविंद केजरीवाल की माफी से सकते में हैं। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि केजरीवाल जैसे बड़े कद के नेता ने इस तरह समर्पण से पहले हम लोगों के साथ कोई विचार-विमर्श नहीं किया।
माफीनामे पर बोले थे मजीठिया- ऐतिहासिक पल एक
सीएम ने गलती मानी
| अकाली सरकार के पूर्व मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि केस वापस ले लिया है। |
केजरीवाल द्वारा अमृतसर की अदालत में माफीनामा देने के बाद चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मजीठिया ने कहा कि सच की जीत हुई है। इससे साफ हो गया है कि झूठे आरोप कभी कामयाब नहीं होते। यह ऐतिहासिक पल है जब एक सिटिंग सीएम ने अदालत में माफीनामा दिया है।
उन्होंने मुझे, मेरे परिजनों, समर्थकों को पहुंची ठेस के लिए खेद जताया है। मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल ने बड़ा साहस दिखाते हुए अपनी गलती मानी है। वह इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। मजीठिया ने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे थे कि या तो केजरीवाल माफी मांगेंगे या जेल जाएंगे।
| केजरीवाल का ये माफीनामा बिक्रम मजीठिया ने जारी किया |
अब जब केजरीवाल और आशीष खेतान ने माफी मांग ली है तो उन्होंने अपने वकील से मानहानि का केस वापस लेने को कहा है। यह केस मई 2016 में अमृतसर अदालत में दायर किया गया था। मजीठिया ने कहा कि इस विवाद से उनकी मां और पत्नी को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।
आप के विरोधी भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर सवाल भी उठने लगे हैं. विरोधी कह रहे हैं कि केजरीवाल पहले झूठे आरोप लगाते हैं और फिर माफी मांगते हैं, वह इस तरह जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. विरोधियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वे लोग भी सवाल उठा रहे हैं, जो आप को यह कहकर सपोर्ट करते हैं कि वह दूसरी पार्टियों से अलग है.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता इस पर बोले, “हम हजार बार कहेंगे कि केजरीवाल झूठों के स्मगलर हैं।” कंवर संधू ने लिखा, “ड्रग के आरोप लगाकर मजीठिया की मानहानि के मामले में केजरीवाल की माफी ने लोगों को निराश किया है। खासकर पंजाब के युवाओं को।” सिमरजीत सिंह बैंस के अकाउंट से लिखा गया, “केजरीवाल के माफीनामा वाकई में दुखी करने वाला फैसला है। मैं उनमें अचानक से हुए इस परिवर्तन को समझ नहीं पा रहा हूं। मैं ड्रग तस्करों के खिलाफ पंजाब की जनता के साथ खड़ा हूं।”
अपनी जड़ काट रहे : कुमार विश्वास
अब तक पार्टी में शामिल बागी नेता और राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने भी माफी मांगने पर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है ‘एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है. पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने देर रात सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल के माफी मांगने के बयान के बारे में जानकर हम हैरान और चकित हैं. हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं कि इतने बड़े कद के नेता ने इतने विनम्र तरीके से जो आत्मसमर्पण कर दिया, उस पर हमसे विचार-विमर्श भी नहीं किया गया.
नीचा दिखानेवाला कदम
पंजाब से विधायक कंवर संधू ने भी ट्वीट कर केजरीवाल के इस कदम को पंजाब की जनता को, खासतौर से वहां के युवाओं को नीचा दिखाने वाला कदम बताया है. उन्होंने भी कहा कि पंजाब में हम लोगों को इस विषय पर अंधेरे में रखा गया, मगर पंजाब में हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि अगर आप सच्चाई के लिए खड़े होते हैं, तो मानहानि के मुकदमे आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं.
जेटली पर भी लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
- मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए थे। आप का आरोप था कि जेटली ने 13 साल तक दिल्ली की क्रिकेट बॉडी (डीडीसीए) प्रेसिडेंट रहते घोटाला किया था।
- कई दिन तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया। इसके बाद वित्त मंत्री ने केजरीवाल समेत आप के 5 नेताओं पर सिविल और आपराधिक मानहानि के अलग-अलग दो केस फाइल किए और 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की।
- हाईकोर्ट में केजरीवाल की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी केस छोड़ चुके हैं। उन्होंने भी केजरी को सलाह दी थी कि वो अरुण जेटली से माफी मांग लें।
- मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए थे। आप का आरोप था कि जेटली ने 13 साल तक दिल्ली की क्रिकेट बॉडी (डीडीसीए) प्रेसिडेंट रहते घोटाला किया था।
- कई दिन तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया। इसके बाद वित्त मंत्री ने केजरीवाल समेत आप के 5 नेताओं पर सिविल और आपराधिक मानहानि के अलग-अलग दो केस फाइल किए और 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की।
- हाईकोर्ट में केजरीवाल की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी केस छोड़ चुके हैं। उन्होंने भी केजरी को सलाह दी थी कि वो अरुण जेटली से माफी मांग लें।
पहले भी बीजेपी नेता से माफी मांग चुके हैं केजरी
- यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने आरोपों को लेकर किसी नेता से मांगी हो। पिछले साल अगस्त में भी उन्होंने हरियाणा के बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना को माफीनामा भेजा था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांफी मांग चुके हैं।
- 2014 की एक रैली में केजरीवाल ने भड़ाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि केस फाइल किया था।
- 2014 की एक रैली में केजरीवाल ने भड़ाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि केस फाइल किया था।


Comments