छत्तीसगढ़ के रानीवाड़ा तहसील की प्राचीन रत्नावटी नगरी यानि रतनपुर गांव के पास सोने की शिव प्रतिमा मिली है।
Ramesh Singh Prajapati
about 8 months ago
छत्तीसगढ़ के रतनपुर गांव में मिली शंकर जी की सोने की मूर्ति व मूर्ति के साथ सांपों का झुंड भी
ग्रामीणों के द्वारा सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब्त कर थाने लाया गया। मूर्ति को देखने आस पास के लोग काफी तादात में आ रहे है।थानाधिकारी चंपाराम बारड ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर रतनपुर गांव में रेल पटरी के पास से इस प्रतिमा को बरामद किया गया है। शिव की यह प्रतिमा बहुत ही खुबसूरत, आकर्षक और सोने से निर्मित है।
शिक्षाविद छैलसिंह देवड़ा ने बताया कि मूर्ति अन्दर से खोखली है और शिवलिंग के ऊपर स्थापित होने वाली है। इसकी चमक को देखने पर यह सोने की बनी लगती है।
इस शिव प्रतिमा का वजन तीस किलो तीन सौ ग्राम है और यह प्रतिमा सवा दो फुट ऊंची है। मूर्ति के सिर पर जटाओं में गंगा मैया, गले में नागदेव बड़े भी सुुन्दर लग रहे है। ग्रामीणों को यह प्रतिमा जूट के बोरें में मिली थी तथा बाद में इसे गांव के शिव मंदिर में रखवा दिया गया था।





Comments