Skip to main content

मैं रामभक्‍त हूं अंसार रजा, तुम्‍हारे सीने पर पैर रख कर मंदिर बनेगा-- सैयद रिजवान

Image result for रामजन्मभूमि
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने आज (08 फरवरी) से अंतिम सुनवाई शुरू कर दी है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि यह पूर्णत: जमीन विवाद है। चीफ जस्टिस ने कोर्ट में रखी गई 42 किताबों का अंग्रेजी अनुवाद दो हफ्तों के भीतर देने को कहा है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई 14 मार्च को तय की है। हो सकता है कि 14 मार्च से मामले में कोर्ट रोजाना सुनवाई करे। मामले में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्‍दुल नजीर की बेंच 13 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है। इधर मीडिया में राम मंदिर पर फिर से बहस का दौर शुरू हो गया है। साथ ही यह भी बहस तेज हो गई है कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा? न्यूज 18 इंडिया के लाइव डिबेट शो आर-पार में आज इसी मुद्दे पर बहस का आयोजन किया गया था।
Image result for रामजन्मभूमि शो के एंकर और होस्ट अमिश देवगन ने जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा कि क्या राम लला का वनवास खत्म होगा? इस पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए पैनलिस्ट और मुस्लिम चिंतक सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम लला विराजमान होंगे और भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा। रिजवान के इस दावे पर गरीब नवाज़ फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा ने आपत्ति जताई और कहा कि राम के नाम पर दुकानें चलानी बंद करो। इसके जवाब में रिजवान ने कहा कि संबित पात्रा के इस बयान को मैं काटता हूं कि इस पैनल में कोई राम भक्त नहीं है।

रिजवान ने कहा, “मैं डॉ. सैय्यद रिजवान अहमद राम भक्त हूं और राम भक्त रहूंगा। मुझे अल्लाह और राम में कोई अंतर समझ में नहीं आता।” इस पर अंसरा रजा ने कहा कि संबित पात्रा कान पकड़कर माफी मांगिए क्योंकि आपने रिजवान को राम भक्त नहीं कहा। संबित ने चुटकी ली कि सभी रामभक्त हैं तो मंदिर बनवा देते हैं। इस पर अंसार रजा ने विरोध जताया तो रिजवान अहमद ने फिर कहा, “अंसार रजा, मोदी रहे या योगी रहे या फिर कोई और रहे। तुम्हारे सीने पर पैर रखकक मंदिर बनेगा, यह तुम देख लेना।”
अवलोकन करें:--
रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्धार को ध्यान से देखिए, निर्णय लीजिए क्या यह मस्जिद हो सकती है? आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत?....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
इलाहाबाद : राम जन्म भूमि न्यास के सदस्य और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल आ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

 Muslim authors support Ram Mandir!

Once again, we are not basing our facts on stories woven by “our community”. Many learned Muslim writers have documented the truth throu...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
There are ample of evidences, favouring the existence of Ramjanmabhoomi perhaps the honouring Supreme Court or any other court will spare ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (5 दिसंबर) को अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान कां?....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE



पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने अयोध्या के रामजन्मूभि पर राम मंदिर बनाने का निर्णय ले लिया था। राजीव गांधी को ?...

NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.PE

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा मन्दिर मसला सुलझाने के लिए दर-दर जाना, शायद बाबरी समर्थकों को राहत दे रहा है, क्योकि उन्हें मालूम...

NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

ना कोर्ट से पूछकर ढहाई थी बाबरी मस्जिद, ना पूछकर बनाएंगे राम मंदिर!

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि वे सुनवाई के ऊपर विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ना तो कोर्ट से पूछकर अयोध्या आंदोलन शुरू किया गया था और ना ही बाबरी मस्जिद का विध्वंस कोर्ट से पूछकर हुआ था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अयोध्या आंदोलन की शुरुआत करते समय हमने कोर्ट ने पूछा नहीं था कि हम बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर रहे हैं और यहां पर मंदिर का निर्माण करेंगे।” उन्होंने सवाल किया कि जब सारे काम कोर्ट से पूछे बिना हुए हैं तो कोर्ट का मामला बीच में कहां से आ गया। राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकार होने का हवाला देते हुए उन्होंने पूछा कि क्या कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अगले लोकसभा चुनाव तक चलेगी।
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रही गोलीबारी को लेकर भी संजय राउत ने हाल ही में भाजपा पर हमला बोला था। एएनआई के अनुसार रावत ने कहा था, “सीजफायर उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए। यह सीधा युद्ध है, यह हमला है और उसका जवाब उसके तरीके से देना चाहिए। अगर आप उसका जवाब नहीं देंगे तो इस देश को पूरे विश्व में नामर्द कहा जाएगा। रविवार को पाकिस्तान ने हमारे जवानों पर हमला करने के लिए मिसाइल्स का इस्तेमाल किया। क्या हमारी मिसाइल केवल राजपथ की शोभा बढ़ाने और प्रदर्शनी के लिए रखी हुई हैं। क्या वे केवल 26 जनवरी को विदेशी प्रमुखों को दिखाने के लिए रखी गई हैं।”
श्री रामजन्मभूमि में मस्जिद थी ही नहीं : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
अयोध्या में राम मंदिर और मस्जिद को लेकर बहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर एक नयी बात कह दी है.
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने रायपुर में प्रवास के दौरान कहा की अयोध्याय में जिस जगह मस्जिद होने कि बात कही जा रही है वहां कभी मस्जिद था ही नहीं. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि में मस्जिद था ही नहीं.
उनका कहना है कि कारसेवकों के द्वारा तोड़े जाने के पहले ही वहां पर चौदह कसौटी के खम्बे थे जिनमे मंगल कलश उत्कीर्ण थे. उन्होंने कहा कि वहां पर मस्जिद का कोई चिन्ह था ही नहीं.

इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि जो सरकार हिंदुत्व को लेकर नहीं चलेगा वो ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ सत्ता को देख रही है.

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...