पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम उल्लंघन पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए. इतना ही नहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के हथियार भी तबाह किए. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने सोमवार (22 जनवरी) को बताया कि 21 जनवरी को जम्मू जिले के कांचक इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. गुरुवार (18 जनवरी) से संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी और 60 से अधिक लोग घायल हो गये. जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्कूल लगातार बंद हैं.

जम्मू और सांबा जिलों में लगातार होती रही गोलीबारी
अधिकारी ने बताया, ‘‘परगवाल, मठ, आरएसपुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टरों (जम्मू और सांबा जिलों के) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर गोलीबारी होती रही.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने 1 जनवरी की रात जम्मू के कांचक सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने 21 जनवरी की शाम राजौरी जिले के भवानी, कराली, सैड, नुंब और शेर मकरी इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भी फिर से भारी गोलीबारी की.
संघर्ष विराम उल्लंघन में अब तक 12 की गई जान
संघर्ष विराम उल्लंघन में अब तक सात नागरिक, तीन सैन्यकर्मी और बल के दो जवान शहीद हुये हैं. गुरुवार (18 जनवरी) को बल का एक जवान शहीद हो गया और एक किशोरी की मौत हो गयी. शुक्रवार (19 जनवरी) को पाकिस्तानी गोलीबारी में दो नागरिक सहित बल का एक जवान और सेना के एक जवान सहित चार व्यक्ति मारे गये थे और 40 से अधिक घायल हो गये. शनिवार (20 जनवरी) को संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन नागरिक और सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि 16 अन्य घायल हो गये.
40000 लोगों ने छोड़ा घर
बल के अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये हैं और लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छुने का निर्देश दिया है क्योंकि यह विस्फोटक हो सकता है. गुरुवार (18 जनवरी) को सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुयी और 40,000 लोगों को अपना घर छोड़ने को विवश होना पड़ा और अपने परिजनों के साथ पुनर्वास केन्द्रों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC का दौरा किया। उन्होंने पाकिस्तानी कमांडरों से मुलाकात की। बाद में कहा- भारत की किसी भी हरकत का पाकिस्तान की तरफ से माकूल जवाब दिया जाएगा। बाजवा ने फायरिंग में घायल हुए आम नागरिकों और सैनिकों से भी मुलाकात की। बता दें कि LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पिछले गुरुवार से फायरिंग हो रही है। भारत में इसकी वजह से 12 आम लोगों और सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है।
जम्मू और सांबा जिलों में लगातार होती रही गोलीबारी
अधिकारी ने बताया, ‘‘परगवाल, मठ, आरएसपुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टरों (जम्मू और सांबा जिलों के) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात भर गोलीबारी होती रही.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने 1 जनवरी की रात जम्मू के कांचक सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने 21 जनवरी की शाम राजौरी जिले के भवानी, कराली, सैड, नुंब और शेर मकरी इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भी फिर से भारी गोलीबारी की.
संघर्ष विराम उल्लंघन में अब तक 12 की गई जान
संघर्ष विराम उल्लंघन में अब तक सात नागरिक, तीन सैन्यकर्मी और बल के दो जवान शहीद हुये हैं. गुरुवार (18 जनवरी) को बल का एक जवान शहीद हो गया और एक किशोरी की मौत हो गयी. शुक्रवार (19 जनवरी) को पाकिस्तानी गोलीबारी में दो नागरिक सहित बल का एक जवान और सेना के एक जवान सहित चार व्यक्ति मारे गये थे और 40 से अधिक घायल हो गये. शनिवार (20 जनवरी) को संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन नागरिक और सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि 16 अन्य घायल हो गये.
40000 लोगों ने छोड़ा घर
बल के अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुये हैं और लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छुने का निर्देश दिया है क्योंकि यह विस्फोटक हो सकता है. गुरुवार (18 जनवरी) को सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुयी और 40,000 लोगों को अपना घर छोड़ने को विवश होना पड़ा और अपने परिजनों के साथ पुनर्वास केन्द्रों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
भारत को धमकी- हरकत का माकूल जवाब देंगे--जावेद बाजवा
| भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC का दौरा किया। |
सिविलियन्स पर फायरिंग का आरोप
- बाजवा सोमवार(जनवरी 22) शाम LoC पहुंचे। यहां उन्होंने खुरीटा और रत्ता आर्यन सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ लोकल कमांडर्स भी थे। इन्हीं कमांडर्स ने बाजवा को फायरिंग के बारे में तफ्सील से जानकारी दी।
- पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर भारत पर सीजफायर वॉयलेशन का आरोप लगाया। बयान में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों में फायरिंग की है। इसकी वजह से कई आम लोगों को जान गंवानी पड़ी।
- बाद में बाजवा ने कहा- हम 2013 के सीजफायर एग्रीमेंट का पालन करना चाहते हैं। भारत फायरिंग कर रहा है और उसकी किसी भी हिमाकत का पाकिस्तान सेना माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।
- पोस्ट्स का दौरा करने के बाद बाजवा सियालकोट के कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने गोलीबारी में घायल लोगों से मुलाकात की।
- पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर भारत पर सीजफायर वॉयलेशन का आरोप लगाया। बयान में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों में फायरिंग की है। इसकी वजह से कई आम लोगों को जान गंवानी पड़ी।
- बाद में बाजवा ने कहा- हम 2013 के सीजफायर एग्रीमेंट का पालन करना चाहते हैं। भारत फायरिंग कर रहा है और उसकी किसी भी हिमाकत का पाकिस्तान सेना माकूल जवाब देने के लिए तैयार है।
- पोस्ट्स का दौरा करने के बाद बाजवा सियालकोट के कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने गोलीबारी में घायल लोगों से मुलाकात की।
सोमवार (जनवरी 22) को भी हुई फायरिंग
- पाकिस्तान ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की। इसके पहले शनिवार देर रात से रविवार शाम तक फायरिंग नहीं हुई थी। बीएसएफ ने बताया कि रविवार रात से हुई फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। बॉर्डर से सटे जो इलाके फायरिंग से प्रभावित हुए हैं, वहां से करीब 40 हजार लोगों को निकालकर शेल्टर होम और दूसरी महफूज जगहों पर शिफ्ट किया गया है। फायरिंग में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 लोग घायल हुए हैं।
स्कूल अब भी बंद
- बॉर्डर पर जारी तनाव और फायरिंग की वजह से जम्मू जिले में सोमवार को भी स्कूलों को बंद रखा गया।
- फायरिंग की वजह से करीब 40 हजार लोगों को अपने घर छोड़कर महफूज जगहों और शेल्टर होम्स में जाना पड़ा है।
- फायरिंग की वजह से करीब 40 हजार लोगों को अपने घर छोड़कर महफूज जगहों और शेल्टर होम्स में जाना पड़ा है।
पाकिस्तान को भी भारी नुकसान
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ और आर्मी की जवाबी फायरिंग में शुक्रवार को पाकिस्तान के चार सैनिक (रेंजर्स) मारे गए। इसके अलावा वहां की आर्मी का एक पेट्रोलियम डिपो भी तबाह कर दिया गया।
- जानकारी के मुताबिक- इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट में लोगों से इलाका छोड़कर जाने को कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सियालकोट जिले के करीबी गांवों में कई लोगों की मौत हो गई है।
(इनपुट एजेंसी से भी)- जानकारी के मुताबिक- इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट में लोगों से इलाका छोड़कर जाने को कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सियालकोट जिले के करीबी गांवों में कई लोगों की मौत हो गई है।
Comments