दिल्ली में चल रही सीलिंग पर दिल्ली की राजनीति में तूफान आया हुआ है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार सीलिंग के लिए बीजेपी को जिम्मेदार मान रही है तो बीजेपी इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहरा रही है. सोमवार को 'आप' कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर भी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. उधर, आज मंगलवार को बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, विधायक विजेंद्र गुप्ता तथा तीनों नगर निगमों के मेयर भी थे.
मुलाकात के दौरान झड़प
दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष तथा सांसद मनोज तिवारी की अगुवाई में विधायक और व्यापारी प्रतिनिधियों का एक दल मंगलवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. खबर है कि इस दौरान भाजपा और आप कार्यकर्ताओं में नोकझोंक और झड़प भी हुई. मीडिया के सामने इस खुली बैठक पर सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कई बार मिलने का समय मांगा, लेकिन दिल्ली सरकार ने समय नहीं दिया. और आज जब समय दिया है तो यहां कोई व्यवस्था नहीं है. मुलाकात सफल नहीं होने पर सीएम आवास से बाहर आ रहे बीजेपी नेताओं को 'आप' कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन दौरान कुछ नेताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.
यानी बीजेपी की कोशिश थी कि सीएम केजरीवाल से मिलकर सीलिंग मामले में आम आदमी पार्टी पर ज़िम्मेदारी डालना. लेकिन केजरीवाल ने सारी जिम्मेदारी उपराज्यपाल पर डाल दी है. अब मंगलवार को बड़े हंगामे के आसार हैं या फिर हंगामा न भी हो तो भी तस्वीरें दिलचस्प होंगी, जिसमे केजरीवाल बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत सभी बीजेपी नेताओं के साथ अपने सांसदों और विधायकों को लेकर एलजी के पास जाएंगे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एलजी अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा तो उन्होंने समय नहीं दिया. आप विधायक बिना समय लिए करीब साढ़े तीन बजे एलजी दफ़्तर चले गए. एलजी अनिल बैजल ने प्रेस रिलीस जारी करके कहा कि सभी संभव विकल्पों पर विचार हो रहा है. आप विधायकों के पास कोई सुझाव हो तो दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को बताएं. एलजी ने कड़ी सलाह भी दी कि मुद्दे को बढ़ा-चढ़ा कर पेश न करें.
करीब 4 घंटे तक एलजी से मिलने उनके दफ़्तर के बाहर धरना देते 15 विधायकों को अनिल बैजल ने मिलने के लिए बुलाया. एलजी अनिल बैजल से मुलाक़ात के बाद आम आदमी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘आज आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी साहब से सीलिंग के मुद्दे पर मिलने गए थे. विधायक क़रीब तीन बजे से 7:30 बजे तक उनके दफ़्तर के बाहर इंतज़ार करते रहे. शाम को LG साहब ने मुलाक़ात की. विधायकों ने बताया कि अगर डीडीए मास्टर प्लान में एफ़एआर आदि में बदलाव कर दें तो बड़े तौर पर सीलिंग से निजात मिल सकती है.
एलजी साहब ने भी सीधे-सीधे ये बात स्वीकारी है कि यह काम किया जा सकता है. वे इस पर क़ानूनी अध्ययन करके जल्द ही केंद्र सरकार को भेजेंगे. हमें ख़ुशी है कि एलजी साहब ने माना कि सीलिंग के मामले में सीधे सीधे डीडीए और केंद्र सरकार क़दम उठा सकती है.
दिल्ली में सीलिंग को लेकर भिड़े आप और बीजेपी, सीएम केजरीवाल ने कहा - जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
अरविंद केजरीवाल का कहना है MCD की सीलिंग की वजह से इतने सारे लोगों की रोजी रोटी चली गयी है। काम बंद हो गए ये दुःख की बात है। उन्होंने कहा कि कल जब बीजेपी की चिट्ठी आयी की वे मुझसे सीलिंग के मुद्दे पर मिलना चाहते हैं।
और यह जानकर मुझे ख़ुशी हुई की हम सब सामने मिल बैठ कर समाधान निकाल लेंगे, लेकिन वो बंद कमरे में बैठ कर बात करना चाहते थे।
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 351 सड़कों का मुद्दा, सीलिंग का मुद्दा बिलकुल भी नहीं है। हम विधि विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और सीलिंग रुकवाने के लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट जायेगी। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और केंद्र सरकार चाहें तो ये विवाद सुलझ सकता है। केंद्र सरकार को इसपर अध्यादेश लाना चाहिए।
Comments