
आर.बी.एल. निगम, फिल्म समीक्षक
एक जमाना था जब टीवी पर साफ सुथरे धारावाहिक आया करते थे, जिन्हें हम किसी के भी साथ बैठकर देख लिया करते थे। लेकिन अब बॉलीवुड की तरह ही छोटा पर्दा भी बोल्ड होता जा रहा है। जहां पहले रोमांटिक दृश्य की भी एक सीमा होती थी वहीं अब टीवी पर कोई सीमा रह ही नहीं गई है।
बॉलीवुड में हॉट और बोल्ड सीन पर हमेशा से सेंसर बोर्ड की तलवार लटकती रही है। कई मौके पर तो फिल्मों के प्लॉट के मुताबिक बोल्ड सीन जरूरी होते हुए भी सेंसर बोर्ड ने उन पर कैंची लगा दी। वहीं टेलीविजन को हमेशा से काफी साफ सुथरा माना जाता रहा, लेकिन अब यहां भी बोल्ड सीन की भरमार देखने को मिल रही है। शो में इन दिनों कई एक्टर और एक्ट्रेस इंटीमेट सीन करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं। यहां तक की टेलीविजन के कई ऐसे धारावाहिक भी हैं जो अपने इन्हीं बोल्ड सीन की वजह से काफी पॉपुलर भी हुए।
लगता है, बॉलीवुड से अधिक बोल्ड प्राइम टाइम में प्रसारित हो रहे धारावाहिक हो रहे हैं। धारावाहिक निर्माताओं को इस बात का अहसास होने चाहिए कि उनके धारावाहिक को परिवार के सभी सदस्य एक साथ देखते है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता ने सब को सूरदास बना दिया है। सरकार की तरफ से अभी तक धारावाहिकों पर किसी भी प्रकार का अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया गया है। यदि धारावाहिकों से इस तरह के बोल्ड सीन पर अंकुश नहीं लगाया वह दिन दूर नहीं कि जिस तरह वास्तविक इतिहास की बात करने वालों को साम्प्रदायिक नाम से अलंकृत किया जाता है, उसी तर्ज़ पर भारतीय संस्कृति की दुहाई देने वालों को दकियानूसी के नाम से अलंकृत किया जाएगा। सरकार को भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए, ऐसे धारावाहिकों के विरुद्ध के कोई सख्त कार्यवाही की जानीं चाहिए। आज बात करते हैं ऐसे ही कुछ टीवी शो की जिनमें ऐसे बोल्ड सीन दिखाए गए जिन्हें शायद ही सेंसर बोर्ड पास करता।
बॉलीवुड में सबसे पहला चुम्बन दृश्य कानू रॉय और देविका रानी के बीच फिल्म कर्मा में था। उस चुम्बन दृश्य का अहसास दर्शक एक लम्बे समय तक करते रहे। जब कभी भी फिल्मों में चुम्बन पर चर्चा होती है, समीक्षक उस चुम्बन को आज भी याद करते हैं। ठीक उसी तरह, हिन्दी धारावाहिकों में राम कपूर और साक्षी तंवर से शुरू हुए इंटिमेट और चुम्बन दृश्यों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। जब भी धारावाहिकों में इन दृश्यों की चर्चा होगी, राम कपूर और साक्षी तंवर पर भी चर्चा होगी।
आजकल शो में रोमांटिक सीन के साथ-साथ चुम्बन दृश्यों की भी भरमार देखने को मिल रही है। टीवी पर ऐसे कई धारावाहिक हैं जिनमें एक्टर एक्ट्रेस को लिप लॉक करते देखा गया है। आज हम बात करेंगे टीवी के कुछ ऐसे ही शो की जिनमें शो के लीड एक्टर लिप लॉक करते नजर आए।
सबसे पहले बात करते हैं एक्टर राम कपूर और साक्षी तंवर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' की। टीवी इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो में इन्होंने एक दूसरे को लिप लॉक किया। इस सीन के चर्चे काफी रहे।
टीवी शो सपने सुहाने लड़कपन के में एक्ट्रेस रूपल त्यागी और एक्टर अंकित गेरा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते थे। इस जोड़ी ने एक सीन में एक दूसरे को लिप लॉक किया।
टीवी शो कैसी ये यारियां के लीड एक्टर पार्थ समथान और एक्ट्रेस नीति टेलर की जोड़ी काफी फेमस रही। इस शो को यंगस्टर के बीच काफी पसंद भी किया गया। शो में दोनों के बीच अक्सर रोमांस देखने को मिलता था। इस शो में नीति और पार्थ ने एक दूसरे को लिप लॉक किया। दोनों का ये किस काफी चर्चा में रहा।
टीवी शो रिपोर्टर्स में कृतिका कामरा और राजीव खंडेलवाल एक साथ दिखाई दिए। इस शो के ट्रेलर में ही दोनों को किस करते दिखाया गया था। शो लिप लॉक सीन की वजह से काफी चर्चा में रहा।
टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है में निया शर्मा और कुशाल टंडन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस जोड़ी के बीच के रोमांस को काफी पसंद किया गया। शो में निया और कुशाल एक दूसरे को लिप लॉक करते दिखे थे।अवलोकन करें:--
टीवी शो ये कहां आ गए हम में करण कुंद्रा एक्ट्रेस सान्वी तलवार के साथ दिखाई दिए। ये शो एंड टीवी पर आता था। शो में करण और सान्वी के बीच एक लिप लॉक सीन था जिसे शो के प्रोमो में ही दिखा दिया गया था।
टीवी शो दो दिल एक जान में अयाज अहमद और निकिता शर्मा के बीच एक हॉट लिप लॉक सीन फिल्माया गया।चैनल वी के हिट शो साडा हक के लीड पेयर रणधीर और संयुक्ता के बीच की नोकझोक को दर्शक काफी पसंद करते थे। इस शो में दोनों ने एक दूसरे को बेहद बोल्ड लिप लॉक सीन दिया था।
Comments