Skip to main content

जितनी जल्दी हो राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाइए -- योगी आदित्यनाथ


आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वंशवाद की परम्परा को ही आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उनके अध्यक्ष बनने से भाजपा की राह और आसान हो जाएगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की खबरों के बीच मंगलवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। वह अभी गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं।उन्होंने कहा, “अच्छा ही है कि कांग्रेस राहुल गांधी को जल्दी से पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दे। उनके पार्टी अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस मुक्त भारत अभियान में सफलता हासिल करने में आसानी होगी।”
Image may contain: 2 people, people smiling, meme and text
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस वंशवादी पार्टी है और इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर योगी ने कहा कि निर्देशक संजय लीला भंसाली को लोगों की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है। अगर लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्हें दर्शकों की भावनाओं को समझना ही होगा। योगी ने कहा कि नगर निकायों को अधिक समर्थवान और जवाबदेह बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों को आर्थिक रूप से इतना मजबूत किया जाएगा कि वह बड़ी से बड़ी परियोजना पर स्वयं निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा सरकार ने नगर निकाय को कमजोर करने के लिए अध्यादेश लाने की कोशिश की थी लेकिन राज्यपाल राम नाईक की सहमति न मिलने की वजह से वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके थे। हमारी पूरी कोशिश है कि नगर निकायों को इतना मजबूत कर दिया जाए कि उन्हें किसी कार्य के लिए ऊपर ना देखना पड़े।
कल तक जो मन्दिर जाने वालों पर कटाक्ष करता था, आज मन्दिरों के चक्कर काट रहा है, मस्जिद, दरगाह और चर्च सब भूल गया। रामजन्मभूमि पर कोर्ट को भ्रमित कर मुद्दे को उलछा दिया, राम और रामसेतु मिथ्या है,आदि आदि। इस्लामिक आतंकवादियों को बचाने जिस पार्टी ने हिन्दू आतंकवाद का भ्रम प्रसारित और प्रचार किया, बेगुनाह हिन्दू साधु, संत और साध्वियों को गलत आरोपों में जेलों में डाल, हिन्दू धर्म को कलंकित किया, अब किस आधार और विश्वास पर मन्दिरों के चक्कर काटे जा रहे हैं? अब कोई नहीं बोल रहा "मौत का सौदागर", "खून का दलाल" आदि आदि। वैसे भी राहुल ने जितना प्रचार किया है, उससे पार्टी का अहित ज्यादा हुआ है बनिस्बत हित के। उत्तर प्रदेश में देख लीजिए, क्या हाल हुआ? बस एक पंजाब को छोड़, अन्य राज्यों में भी लगभग वही स्थिति। एक बात और ध्यान देने की है, चुनावी रैली में जितने राहुल सक्रिय है, सोनिया और प्रियंका सब गायब।
राहुल गांधी
वास्तव में लोकसभा चुनाव 2014 की हार इतनी बड़ी थी कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के भाजपा की मुहिम को चुनौती देने का साहस शायद ही देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी के किसी नेता में बचा हो। पिछले तीन सालों में कांग्रेस में बेचैनी और अफरा-तफरी का माहौल रहा है। नोटबंदी को शुरुआती समर्थन देना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी,जिसे सोनिया और राहुल गांधी की रणनीतिक समझ के घोर अभाव के रूप में हमेशा देखा जाएगा। लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर सिमटी कांग्रेस का आत्मविश्वास इस कदर डोला हुआ था कि संसद में विपक्ष के नेता का नाम भी खबरों में बिरले ही आता था। कांग्रेस पार्टी की इस विफलता का सबसे बड़ा खामियाजा इस देश के उन लोगों ने ङोला जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेक्युलर,लिबरल,मेलजोल और राष्ट्र-प्रेमी राजनीति पर हमेशा यकीन किया था।
तीन साल पहले सत्ता में आते ही भाजपा ने नोटबंदी के जरिये जिस आर्थिक वायरस को अर्थव्यवस्था में छोड़ा,उसने धीरे-धीरे पूरे देश की नींव को चाट लिया। मीडिया, वस्तुस्थिति को लगातार नकारने और पूरे देश में गुलाबी तस्वीर बनाए रखने के लिए उल्टे सिर खड़ी हो गई। इससे मजबूर और हताश लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह सपना खरीद लिया कि जल्द ही नोटबंदी के जरिये बड़े-बड़े धन्ना सेठों का काला धन पकड़ा जाएगा और उनके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे जिसकी आस में उन्होंने मोदी को अपनी नेता चुना था। इन सबके बीच उन लोगों की स्थिति बेहद हास्यास्पद बन गई जिन्होंने मोदी के सपने को आशंका और गैरयकीनी से देखा। दरअसल यह पूरा घटनाक्रम इतना अतार्किक था, जहां कदम-दर-कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का माखौल बना दिया गया।   
अवलोकन करिए:--

. आर.बी. एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार अटल बिहारी वाजपॆयी जी को राजनीति में ’अजात शत्रु’ कहतें हैं। अपनी समभाव के लिये जाने वाले अटल जी अपन...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार क्या राज्य में ईसाई धर्म को बढ़ावा दे रही है? यह सवाल खड़ा हुआ है एक आरटीआई स...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

आर.बी.एल निगम,वरिष्ठ पत्रकार पिछली यूपीए सरकार के कार्यकाल में जिस गति से निर्धनों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ईसाई बनाया गया था, आज उ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

आर.बी.एल.निगम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाल के दौरे के गुजरात में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनसे पहले यह सा...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

Veteran Congress leader, former union minister Margaret Alva recently released her book ‘Courage and Commitment.’ Rupa Publications has pu...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM

लगभग दो वर्ष एक हिन्दी पाक्षिक का सम्पादन करते शीर्षक “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का Positive DNA” पर अमुख कथा लिखी थी। जिसमे विस्तार से आम...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
राहुल गाँधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का स्पष्ट प्रमाण है, कि समस्त पार्टी केवल एक ही परिवार की गुलाम है, जबकि पार्टी में एक से बढ़कर एक धुरन्दर विराजमान है, जो जनता में राहुल से कहीं अधिक प्रभावी हैं। स्वतन्त्रता संग्राम में पार्टी ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन परिवार से स्वतंत्रता के लिए नहीं। वही हाल समाजवादी और राष्ट्रीय लोक दल का है, पार्टी अध्यक्ष होगा परिवार से, क्यों? जब पार्टी किसी अन्य पर विश्वास नहीं कर सकती, देश का चलाएंगे? अच्छा है, जितनी जल्दी हो राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाया जाए, पार्टी उतनी जल्दी धरातल पर आएगी। वैसे भी पार्टी में अब शेष कुछ बचा भी नहीं है, इसीलिए पार्टी का भविष्य अंधकार में देख आम आदमी पार्टी का गठन कर दिया गया था, और भाजपा से कहीं अधिक कांग्रेस को इस पार्टी ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है। इस सच्चाई से कोई इंकार नहीं कर सकता।
दरअसल राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना एक परिघटना की आधिकारिक उद्घोषणा भर है। इसका होना लोकतंत्र के वायरल बुखार से वापसी का सकारात्मक संकेत जैसा कुछ है। राहुल गांधी इस बुखार की दवा बन पाएंगे यह कहना मुश्किल है पर इससे लड़ने लायक हौसला वापस पाना भी उम्मीद का एक चिराग है।




   

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...