
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
आज भी अभिनेता-निर्माता एवं निर्देशक महमूद की चर्चित फिल्म "कुंवारा बाप" का गीत "सज रही गली मेरी माँ..." सुनते ही श्रोताओं के पैर थिरकने के साथ-साथ दिल को भी भारी कर देता है। लेकिन किन्नरों पर फिल्माए इस गीत ने फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ कई कलाकार ट्रांसजेंडर जैसे अभिनय करने को तैयार हो गए।
शबनम मौसी बानो सार्वजनिक क्षेत्र के लिए चुने जाने वाले पहली किन्नर भारतीय हैं। वह 1998 से 2003 तक मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य थी। शबनम मौसी ने इस फिल्म के पहले ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कुंवारा बाप’ और ‘जनता का हवालदार’ जैसी फिल्मों में छोटी सी भूमिका की थी। वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं। हंसा एक संयोग फिल्म में शबनम मौसी ने अखिलेंद्र मिश्रा, शरत सक्सेना, सयाजी शिंदे , वैष्णवी मैकडोना, आयुष श्रीवास्तव और मंत्र पटेल के साथ बधाई गीत की शूटिंग की । चित्रग्रही फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा है और लेखक व निर्देशक संतोष कश्यप और धीरज वर्मा है। फिल्म का म्यूजिक ललित मिश्रा ने दिया है और गीतकार संतोष कश्यप, धीरज वर्मा, सुरेश शर्मा और धीरज कुमार है। अरविंद के कैमरामैन हैं और तेजस दत्तानी फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। बॉबी राजपूत कार्यकारी निर्माता हैं और सुनील जैन आर्ट डायरेक्टर हैं . इस गीत की शूटिंग मुंबई में लगाए गए हवेली के सेट पर चार दिन में पूरी की गयी और वो भी असली किन्नरों के साथ। ये फिल्म एक किन्नर की सच्ची कहानी पर बन रही है।
आज के समय में सभी एक्टर्स की काफी फैन-फोलोइंग होती हैं। आप भी किसी ना किसी एक्टर के फैन होंगे। वैसे कभी आपने अपने पसंदीदा एक्टर को एक अलग अंदाज़ में एक्टिंग करते देखा हैं। नहीं देखा हैं तो आज यहाँ जानेंगे कि आपके पसंदीदा कलाकार ने फिल्मों में कौन-सा अलग किरदार निभाया हैं। जी हाँ! आपको जानकर हैरानी होगी कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे भी कुछ कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में ट्रांसजेंडर जैसे रोल भी प्ले किए हैं लेकिन इस रोल के साथ भी वें काफी खुश नजर आए थे। अमिताभ बच्चन ने फिल्म लावारिस में ट्रांसजेंडर अभिनय कर इसे नया आयाम दिया। हालाँकि उनके इस अभिनय के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। आइए जानते हैं कौन-से हैं वें आपके पसंदीदा एक्टर्स:-
1) आशुतोष राणा
इस बात में आपकी भी सहमती होगी कि आशुतोष राणा एक वर्सटाइल एक्टर हैं। अपनी इसी काबिलियत के चलते उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में की। इसके साथ वें कुछ ऐसे किरदारों में भी नजर आए जो उनकी पर्सनलिटी से काफी विपरीत थे लेकिन उन्होंने किए और वें काफी खुश हैं। दरअसल, हम बात कर रहें हैं एक रियल किरदार पर फिल्माई गई फिल्म “शबनम मौसी” के बारें में जिसमें आशुतोष एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आए थे।
यहाँ हम बात कर रहें हैं फिल्म “रज्जो” की जिसमें कंगना रनौत और पारस अरोरा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके साथ ही फिल्म में कई सपोर्टिंग एक्टर्स मौजूद थे लेकिन महेश मांजरेकर ने अपने किरदार से सभी का मन मोहा। आपको बता दें, फिल्म में महेश ने ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया था। अपने इस किरदार को महेश ने काफी बहादुरी से किया था।
3) बॉबी डार्लिंग
कॉमेडी फिल्म “क्या कूल हैं हम” में बॉबी डार्लिंग ने ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया था।
4) सदाशिव अमरापुरकर
करीब 300 फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले सदाशिव 1991 में फिल्म “सड़क” में नज़र आए थे। फिल्म में सदाशिव एक महारानी “ट्रांसजेंडर” की भूमिका में नज़र आए थे।
5) आरिफ ज़कारिया
1940 के दशक में बनी फिल्म “दरमियाँ” में आरिफ जकारिया ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आए थे।
1996 में आई फिल्म “दायरा” में निर्मल ने ट्रांसजेंडर के रोल को प्ले किया था। आपको बता दें, अपने इस किरदार के चलते उन्हें फ्रांस में बेस्ट एक्टर वेलेंटी अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।
फिल्म “तमन्ना” में परेश रावल ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आए थे। वैसे इस किरदार को लेकर वें काफी खुश भी थे।
नेशनल अवार्ड जीत चुके राजकुमार भी बंगाली फिल्म “एमी साईरा बानो” में ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आ चुके हैं।








Comments