Skip to main content

बांग्लादेश में मन्दिरों पर नमाज़ समय सारिणी ट्वीट की

असहिष्णुता केवल भारत में ही पाई जाती है यह तो मालूम चल गया है। भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसमे हर संभव धर्म, संस्कृति और परंपरा के लोग रहते हैं, फिर भी असहिष्णु का काला धब्बा क्यों? संभवतः क्योंकि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हिन्दू समुदाय एक आसान लक्ष्य, वे मौखिक रूप से भी कुछ नहीं करते। 
भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश – लगातार धार्मिक असहिष्णुता के निर्बाध स्तरों को प्रदर्शित करते हुए अभी तक सुर्खियों में कभी नहीं रहे। पाकिस्तान ने विशेष रूप से हिंदुओं का व्यवस्थित नरसंहार किया और हिन्दू बलूचियों का भी नरसंहार जारी रखा है। लेकिन यह सब बहुत आसानी से नजरअंदाज कर दिया गया। अब बांग्लादेश से ऐसी असहिष्णुता का एक ऐसा उदाहरण आ रहा है कि सब हिन्दुओं के होश उड़ जाएंगे। 
एक ट्वीट के मुताबिक, बांग्लादेश के कई मंदिरों में एक समय सारणी प्रदर्शित की गई है, जिस समय पर हिंदू प्रार्थना कर सकते हैं ताकि उनकी प्रार्थना नमाज के समय न हो सके।  ऐसा नहीं है जो वास्तव में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में होता है प्रत्येक धर्म, बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक में, समान माना जाता है और लोगों को अपने पसंद के धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता दी जाती है।  जाहिर है, यह अधिनियम सत्य धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। 
Bangladesh secularism country
प्रार्थना के समय पूजा निषिद्ध
वेतन अनुसूची
12:45-1:45
4:00-5:00
5:45-6:30
7:45-8:45
This time namaz pic.twitter.com/G9q8HnmTOi
Hindus are given Namaz time table hanging every temple ( by Bangladesh 👮 ahead of Durga puja to keep Puja off during Namaz. pic.twitter.com/sSymvTvAgd
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

इस परिभाषा के अनुसार, मुझे लगता है कि भारत को ‘अति-धर्मनिरपेक्ष’ राष्ट्र कहा जाना चाहिए क्योंकि यहां पर हिंदू (बहुमत) के बुनियादी अधिकारों को कई स्थानों पर नज़रंदाज़ कर दिया जाता है और अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों के अधिकारों को प्राथमिकता दी जाती है। यह धर्मनिरपेक्षता के अंतिम उदाहरण की तरह नहीं होना चाहिए?
बंगाल मुख्यमंत्री ममता भी लगभग इसी राह पर चल रही हैं, ज्यादा फर्क नहीं। दुनियाँ में मुसलमानो के विरुद्ध कुछ भी होगा, हंगामा तोड़-फोड़ भारत में होगी। गनीमत है, चीन में मुसलमानों पर हो रही पाबंदियों पर भारत में ख़ामोशी है। समझ में नहीं आ रहा कि आखिर इतनी पाबंदियां होने के बावजूद भारतीय कट्टरपंथियों का खून कैसे बर्फ की तरह जम गया। क्या चीन का मुसलमान मुसलमान नहीं? किसी ने चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने का फतवा तक नहीं दिया? हर रमज़ानों में चीन कोई न कोई पाबन्दी लगा देता है, और उस पर चुप्पी का क्या अर्थ निकाला जाए कि चीन जो पाबंदियां लगा रहा है, इस्लाम के अनुकूल है या अरब सरकार से विचार-विमर्श कर पाबंदियों को अंजाम दिया जाता है?    

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...