कांग्रेस राष्ट्रवाद और देशभक्ति का कितना पक्षधर है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कश्मीर में हमारी सरकार और सेना आतंकवाद,पत्थरबाज और अलगाववाद का सामना बम , बंदूख और कई सारे हथियारों से कर रही है पर कांग्रेस इसका हल शांतिपूर्ण चाहता है। आय दिन कश्मीर में आतंकी हमले होते है साथ में सेना पर पत्थर बरसाए जाते है इसके बावजूद आखिर समय समय पर ऐसे बेतुके बयान देकर कांग्रेस देश को क्यों शर्मसार करती है यह समझ से परे है।
कांग्रेस राष्ट्र को बताए कि "आतंकवाद का खात्मा देश हित में या अहित में?" क्या कांग्रेस देश में आतंकवाद राज चाहती है? बल्कि अच्छा तो होता, "कांग्रेस कहती आतंकवादियों की तरह पत्थरबाजों को भी गोली से मारो। भारतीय सुरक्षाकर्मी -- पुलिस अथवा सैनिक -- पिटने के लिए नहीं देश को सुरक्षा प्रदान कर देशवासियों को चैन की रोटी और नींद देने के लिए है। समस्त कांग्रेस पार्टी तन, मन और धन से भारत सरकार के साथ है।" कांग्रेस को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जिस आतंकवाद की बन्दूक की साये में राज करने की भूल की जा रही है, वह पार्टी ही नहीं देश के लिए भी घातक होगी। हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 16 बार मौहम्मद गोरी को मार कर भगाया, दुर्भाग्य से 17वीं बार चौहान पर विजय प्राप्त कर, उस हिन्दू सम्राट को केवल बन्दी ही नहीं बनाया, उसकी आँखे भी फोड़ दी। इतिहास सीखने के लिए होता है, लेकिन यह भारतवर्ष का दुर्भाग्य है कि 90 प्रतिशत भारतीय अपने वास्तविक इतिहास से ही अज्ञान है।
कांग्रेस राष्ट्र को बताए कि "आतंकवाद का खात्मा देश हित में या अहित में?" क्या कांग्रेस देश में आतंकवाद राज चाहती है? बल्कि अच्छा तो होता, "कांग्रेस कहती आतंकवादियों की तरह पत्थरबाजों को भी गोली से मारो। भारतीय सुरक्षाकर्मी -- पुलिस अथवा सैनिक -- पिटने के लिए नहीं देश को सुरक्षा प्रदान कर देशवासियों को चैन की रोटी और नींद देने के लिए है। समस्त कांग्रेस पार्टी तन, मन और धन से भारत सरकार के साथ है।" कांग्रेस को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जिस आतंकवाद की बन्दूक की साये में राज करने की भूल की जा रही है, वह पार्टी ही नहीं देश के लिए भी घातक होगी। हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने 16 बार मौहम्मद गोरी को मार कर भगाया, दुर्भाग्य से 17वीं बार चौहान पर विजय प्राप्त कर, उस हिन्दू सम्राट को केवल बन्दी ही नहीं बनाया, उसकी आँखे भी फोड़ दी। इतिहास सीखने के लिए होता है, लेकिन यह भारतवर्ष का दुर्भाग्य है कि 90 प्रतिशत भारतीय अपने वास्तविक इतिहास से ही अज्ञान है।
कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा है कि सरकार ने कश्मीर में बातचीत के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं जिससे राजनीतिक घुटन की स्थिति बनी है। बंदूक से कश्मीर में तनाव का समाधान नहीं निकाला जा सकता है. अगर सरकार सोचती है कि कश्मीर में तनाव समाप्त करने का एकमात्र रास्ता बंदूक है तब हम उनके साथ नहीं हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पहले जब भी कश्मीर का मुद्दा उठा, उसमें पाकिस्तान के बारे में चर्चा हुई। लेकिन अब हम चीन के बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सिक्किम सेक्टर में भूटान के पास चीन के साथ जारी गतिरोध के विषय पर भी चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ हैं लेकिन आतंरिक एवं बाह्य सुरक्षा के कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं और इन पर सत्र के दौरान चर्चा किये जाने की जरूरत है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों के अलावा विपक्ष मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़े मुद्दे, जीएसटी से प्रभावित कपड़ा उद्योग एवं कर्मचारियों की समस्या, असम में बाढ़ की स्थिति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चर्चा के लिये आगे आना चाहिए और विपक्ष की बात को सुनना चाहिए। आजाद ने कहा कि वे संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन सरकार जब उनकी वाजिब मांग पर ध्यान नहीं देती है, तब वे इसके लिये मजबूर हो जाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर इससे पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं जैसे कि स्विस बैंक में उनके अकाउंट है और उनके पास करोड़ों का कालाधन है। लेकिन इस बार उनपर जो आरोप लगे हैं वो बेहद ही सनसनीखेज हैं. भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर संगीन आरोप लगाए हैं.
सुदर्शन न्यूज़ के एक कार्यक्रम में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर बड़े खुलासे किये।गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुम्बई में हुए आतंकी हमलों को हिंदुओं की साजिश तक कह चुके हैं और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर तो पाकिस्तान से ही मोदी सरकार को हटाने के लिए सहायता मांग चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते हैं और वो पाकिस्तान के लिए काम करती हैं। यहां तक कि लन्दन में आईएसआई एजेंट फरीदा हत्वला के साथ सोनिया गांधी की बहुत अच्छी मित्रता भी है।
उन्होंने बताया कि 2004 में कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज होते ही आतंकी संगठन सिमी पर से प्रतिबन्ध ख़त्म कर दिया था। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी ने भी यूएस एम्बेसी में जाकर गुप्त रूप से उन्हें बताया कि भारत में कांग्रेस पार्टी हिन्दू आतंक को लश्कर-ऐ-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक मानती है।

Comments