मुलायम सिंह और अखिलेश ने लड़ाई लड़ी तो मीडिया में छाये रहने के लिए थी और अमर सिंह को निकाला तो था किसी और के इशारे पर लेकिन लगता है इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी की सिर मुंडाते ओले पड़ने वाली स्थिति हो गयी। अब वही अमर सिंह समाजवादी पार्टी की साइकिल का अंजर-पंजर तक किसी काम का न छोड़ने में तल्लीन हैं।
सपा से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने धुर विरोधी आज़म खान पर बड़ा हमला बोला है. कहा है कि आज़म खान बताएँ कि पाँच साल में दो हज़ार करोड़ कहां से आए, जिससे रामपुर में इतना बड़ा विश्वविद्यालय खोले. इंडिया टीवी के आप की अदालत प्रोग्राम में ख़ुद को दलाल कहे जाने पर अपने तर्क से बचाव किया. कहा कि लड़का-लड़की का विवाह कराने वाला पंडित भी तो दलाल होता है। दो देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंध क़ायम करने वाला डिप्लोमेट भी तो दलाल होता है. कभी कभी दलाल भी अच्छा काम करता है।
सपा से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने धुर विरोधी आज़म खान पर बड़ा हमला बोला है. कहा है कि आज़म खान बताएँ कि पाँच साल में दो हज़ार करोड़ कहां से आए, जिससे रामपुर में इतना बड़ा विश्वविद्यालय खोले. इंडिया टीवी के आप की अदालत प्रोग्राम में ख़ुद को दलाल कहे जाने पर अपने तर्क से बचाव किया. कहा कि लड़का-लड़की का विवाह कराने वाला पंडित भी तो दलाल होता है। दो देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंध क़ायम करने वाला डिप्लोमेट भी तो दलाल होता है. कभी कभी दलाल भी अच्छा काम करता है।
आज़म खान तो दो कौड़ी का आदमी
आप की अदालत प्रोग्राम में आज़म खान पर अमर सिंह जमकर भड़के. जब उनसे पूछा गया कि आज़म तो आपको दलाल, खरतवार....न जाने क्या- क्या कहते हैं. बहुत गालियाँ देते हैं. इस पर अमर सिंह ने कहाकि आज़म खान तो दो कौड़ी का आदमी है. मैं दलाल भले हूँ मगर आज़म खान की तरह देशद्रोही तो नहीं हूँ , जो कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानता. ऐसे देशद्रोही को मैं जनता से हराने की अपील करता हूं. अमर सिंह ने ख़ुद को आज़म की ओर से खर पतवार कहे जाने पर कहाकि जो सफ़ाईकर्मी के स्तर का होता है उसे हर चीज़ खर पतवार ही लगता है.

Comments