
आज एक पत्रकार वार्ता को संवोधित करते हुए डा जैन ने यह भी कहा कि 1000 व 500 रु के नोटों को समाप्त करने के सुपरिणाम सामने आने लगे हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद, तस्करी और कालाधन पर लगाम लगी है। सामान्य जनता को कठिनाइयां अवश्य हुई हैं जिनका समाधान भी हो रहा है, यह दिखाई देने लगा है। जनता की सुविधाओं और काले धन के विरुद्ध लड़ाई में नकदी विहीन व्यवहार (Cashless Transactions) एक महत्वपूर्ण कदम है। आर्थिक लेनदेन में पारदर्शिता देश के विकास के लिए भी आवश्यक है।
प्रैस वार्ता में बजरंग दल के राष्ट्रीय सहसंयोजक मनोज वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने घोषणा की कि काले धन के विरुद्ध इस लड़ाई में देश की युवा शक्ति पूरे तौर पर साथ में है। बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता देश भर में युवकों को नकदी विहीन व्यवहार का प्रशिक्षण देकर इस अभियान को सफल बनाएंगे।
जारी कर्ता:
विनोद बंसल
Comments