Skip to main content

जमकर ट्रेंड हुआ “पाकिस्तान रत्न केजरीवाल”

पिछले कुछ हफ़्तों से, इस देश में राष्ट्रवादी लहर चल रही है! उरी हमले के बाद, देशभक्त गुस्से में थे! आम जनता से लेकर देश के फौजी, सभी पाकिस्तान से बदला चाहते थे! सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, देशवासियों और सैनिकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन इस राष्ट्रवादी लहर के बीच, देखने वाली बात यह है कि राष्ट्र-विरोधी तत्त्व भी काफी बढ़-चढ़ के आमने आये हैं!
मोदी विरोध में पाकिस्तान परस्त हो चले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और उनमें शीर्ष पर नाम है अरविन्द केजरीवाल का! देश की सेना और देश के प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक के प्रूफ मांगकर, अरविन्द केजरीवाल ने पाकिस्तान के मुद्दे को आगे बढ़ाने की कोशिश की है!
आज ट्विटर पर लोगों ने जैम कर #PakistanRatnaKejriwal (पाकिस्तान रत्न केजरीवाल) ट्रेंड किया! लोगों ने अलग अलग बातें कहीं, कई तरह के ग्राफ़िक शेयर किये और कुछ पुरानी बातें भी पब्लिक के सामने रखीं!
ये हैं, कुछ चुनिन्दा ट्वीट जो आम लोगों ने किये हैं! इनमें से सभी शायद ही भाजपा के समर्थक होंगे! बहुत से लोग, आम नागरिक हैं जो अरविन्द केजरीवाल का पाक-प्रेम साफ़ देख रहे हैं!
आम लोगों के हिसाब से केजरीवाल को ‘पाकिस्तान रत्न’ से नवाजा जाना चाहिए.
गुजरात में अरविन्द केजरीवाल की आजकल काफी थू-थू हो रही है.
 desh ke javano ka apman karnewala ko gujrati sabak shikhayenge...pakistan bhej dengr
केजरीवाल ने वो बातें कहीं हैं जो एक पाकिस्तानी नेता कहता.
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
A chief minister of Indian state is speaking the language of Pakistan,
What else Pakistan could ask for !!
केजरीवाल जैसा नमूना, पाकिस्तान के चिड़ियाघर में ठीक लगेगा.
 Can we gift the idiot to Pak, they can keep him in a zoo and the public can get entertained
जो व्यक्ति अपने देश को बदनाम करने के लिए सरकारी धन का उपयोग कर रहा हो, वो पाकिस्तानी रत्ना के लिए तो qualify करता ही है.
इसमें कोई शक नहीं की केजरीवाल, आज का जय चंद है!
Kejriwal's Pakistan love is well known to everyone. He is the best example of modern Jaichand.
ये रिश्ता क्या कहलाता है?
आतंकवादियों का केजरीवाल से हो भाई चारा यही पैगाम हमारा - सडजी ।
पूर्व सैनिक भी केजरीवाल का भारी विरोध कर रहे हैं.
View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
C pic How ex-Sainiks welcomed  in Gujarat

Desh Drohi is what they called him @anilkohli54
केजरीवाल का पाक-प्रेम, एक तरफा नहीं है!
This is Pakistani handle, rest u can understand why they (Pak+Cong+AAP+Left+Commies+sickoolars) hate PM Modi 
.

अरविन्द केजरीवाल जैसे नेताओं को बैन करने का provision होना चाहिए लेकिन हमारे देश में तो आवारा पागल कुत्ते भी खुले-आम घूमते हैं!                                                                                                                  (साभार :  logohind










Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...