हाल ही में मरे आतंकवादी बुरहान वानी के जनाजे में लोगों की भीड़ देख कर लग रहा था जैसे आतंकी नहीं कोई हीरो मरा है l एक आतंकी की लाश के साथ क्या करना चाहिए इजराइल की इस वीडियो ने साफ़ कर दिया है l जहां एक तरफ लोग आतंकवादी के मरने के बाद उसका जनाजा निकालते हैं उसकी लाश के साथ दुखी होकर निकलते हैं, इसराइल ने कुछ ऐसा करा है जिसे देखकर आतंकवाद को करारा झटका लगा होगा l हमारे देश के बुद्धिजीव कहे जाने वाले लोग या कुछ ऊँची पद के लोग अपनी राजनीती के चलते आतंकवाद का मजहब और मतलब निकालने में ही लगे रह गए उधर इजराइल ने आतंकवादी के साथ ऐसा करके आतंकवादियों को आयना दिखा दिया है l
देखिए वीडियो में मरे हुए आतंकवादी के साथ इजराइल ने क्या किया
भारत में एक पत्रकार ने कहा था की आतंकवादी की लाश को कूड़े के साथ जला देना चाहिए जिससे देशवासी काफी सहमत भी थे l लेकिन फिर भी आतंकवादी की लाश का जनाजा निकाला गया और उसको आतंकवादी नहीं कुछ और ही बताने की कोशिश भी भरपूर की गई l
ट्वीटर पर डाली गई इस वीडियो के लिए लिखा गया था की भारत को भी ऐसा करने की जरूरत है क्यूंकि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता l

Comments