Skip to main content

आआप पार्टी द्धारा पंजाब में भी महिला शोषण

AAP MLA, पंजाबआम आदमी पार्टी के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद बैकफुट पर आई आम आदमी पार्टी को पंजाब में सुच्चा सिंह छोटेपुर के मामले से बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा वहीं दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल ने जैसे कमर ही तोड़ दी। अब एक और भरोसेमंद विधायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आचरण पर सवाल उठाते हुए आशंका जता दी है कि पार्टी के नेता पंजाब में भी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं।
Image result for दिलीप पांडेय
केजरीवाल के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले ये नेता हैं दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र से जीते विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत। सहरावत ने मुख्यमंत्री केजवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हालात छवि खराब करने वाले बन रहे हैं और खराब तत्वों को हटाने के लिए कार्रवाई किए जाने की ज़रूरत है। उनके निशाने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक दिलीप पांडेय, पंजाब प्रभारी संजय सिंह और आशुतोष खासतौर पर हैं। सहरावत ने दिलीप पांडेय पर निशाना साधते हुए उनके आचरण पर सवाल उठाए और कहा कि पंजाब से परेशान करने वाली खबरें आ रहीं हैं।
Image result for दिलीप पांडेय पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सहरावत ने कहा है कि उन्होंने पंजाब में टिकट देने या उसके वादे के एवज में महिलाओं के शोषण की परेशान करने वाली खबरें देखी हैं। उन्होंने लिखा है कि वो हकीकत का पता लगाने के लिए खुद चंडीगढ़ जाने वाले हैं और लोगों से मुलाकात कर सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे। सहरावत ने कहा है कि‘दिलीप पांडेय दिल्ली में ऐसा ही कर रहे हैं’। आपको बताते चलें कि दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार का टेप सामने आने के बाद सहरावत जैसी आशंका आप पंजाब के कन्वेनर रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर ने भी जताई थी।
सहरावत ने इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि एक चौकड़ी है जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। उनसे पूछा गया कि ये लोग कौन हैं तो उन्होंने आशुतोष, पार्टी की पंजाब इकाई के प्रभारी संजय सिंह और दिलीप पांडेय का नाम लिया। अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को लोगों को बताना चाहिए कि हमारा अब भी विश्वास है कि हम राजनीति को बदलेंगे।
Image result for दिलीप पांडेय
 देवेंद्र सहरावत ने आम आदमी पार्टी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने के तरीके के खिलाफ भी आवाज उठाई थी। इस बार भी उन्होंने केजरीवाल के साथ ही अन्ना हजारे को भी चिट्ठी लिखी है और कहा है कि आम आदमी पार्टी जिन आदर्शों के साथ शुरू की गई थी, उससे दूर हो रही है। देवेंद्र सहरावत ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो सिर्फ शिकायत तक ही सीमित नहीं है, वो बगावत के स्तर तक भी जाती है। देखना होगा कि वेटकन से लौटने के बाद केजरीवाल इस पर क्या एक्शन लेते हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने सहरावत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आरोप इतने बेतुके हैं कि वो इनका जवाब देना भी ठीक नहीं समझते, सहरावत को बोलने से पहले सबूत पेश करने चाहिए।
खामोश महिला संगठन 
केजरीवाल को अपनी पार्टी बनाए रखने के लिए इधर-उधर भागने की बजाए, सबसे पहले पार्टी से गंध बाहर निकाले। अन्यथा पार्टी तो धूमिल होगी ही कोई अरविन्द का नाम सुनना भी पसन्द नहीं करेगा। क्योंकि पार्टी के दामन पर अभी तक दागों की ही भरमार हो रही है। गनीमत है, अभी तक कोई महिला संगठन आपके विरुद्ध खड़ा नहीं हुआ है, और जिस दिन खड़ा हो गया, समाज में अपमानित हो जाओगे। इतना ही नहीं पार्टी कार्य में लिप्त महिलाओं को कोई सम्मान से नहीं देखेगा।  एक बात जो विशेष रूप से इस पार्टी के विरुद्ध निकल कर आई है, वो है, "जो  पार्टी स्वयं महिलाओं का शोषण कर रही है, आम महिलाओं की सुरक्षा के बारे में इस पार्टी से उम्मीद रखना ही व्यर्थ है।" यानि महिला वोट-बैंक गया। और जो पार्टी महिला वोट खो देगी, उसका अस्तित्व ही क्या होगा, हर व्यक्ति समझ सकता है। 
Image result for दिलीप पांडेय
वैसे जो भी महिला शोषण की घटना उजागर हो रही है, सभी पार्टी में लिप्त महिलाओं की हो रही है। भारत में इतनी सारी पार्टियाँ हैं, शायद विश्व में इतने देश भी नहीं होंगे। केवल आम आदमी पार्टी से ही इतने अल्प समय में जितनी महिला उत्पीडन की खबरें उजागर हुई हैं, किसी भी अन्य पार्टी से नहीं। कभी इस गम्भीर मुद्दे पर चिन्तन करने का प्रयास किया। शायद नहीं, क्योंकि आपको मोदी पर  कीजड़ फैंकने से फुर्सत नहीं। पार्टी हित में सोंचने का समय ही नहीं।  
AAP कार्यकर्ता सुसा‌इड केसः परिवार का आरोप पार्टी ने उसे जिस्म के साथ समझौते को कहा
Image result for दिलीप पांडेय aaps soni suicide case: party ask her to compromise with her bodyयाद है इसी वर्ष जुलाई में घटित यह महिला उत्पीडन घटना, जो अमर उजाला, नई दिल्लीUpdated Thu, 28 Jul 2016 07:43 PM IST में प्रकाशित हुई थी, जब आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सोनी के कथि‍त आत्महत्या मामले में परिवार ने आप पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि उसे पार्टी में ऊपर चढ़ने के लिए सोनी को उसके 'जिस्‍म के साथ समझौता करने’ को कहा गया था।
राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अनुसार, परिवार ने शिकायत की है कि 28 साल की सोनी का शोषण भी किया गया। उसे ये धमकी दी गई कि उसने अगर ऐसा ना किया तो वे उसकी बेटियों को अगवा कर लेंगे।

एनसीडब्ल्यू की अध्‍यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया, 'उसे कहा गया था कि तुम अपने शरीर को इतना प्‍यार करना छोड़ दो और समझौता कर लो। जब तक तुम ऐसा नहीं करोगी, तुम पार्टी में आगे नहीं बढ़ पाओगी। एक व्‍यक्ति ने उसकी दो बेटियों को अगवा करने की धमकी भी दी।'

उन्‍होंने आरोप लगाया कि सोनी की दोनों बेटियां स्‍कूल नहीं जा सकीं क्‍योंकि उनके एडमिशन को AAP सरकार ने रोक रखा था। कुमारमंगलम का दावा है कि AAP के दिल्‍ली प्रमुख दिलीप पांडेय तक ने उस कार्यकर्ता का शोषण किया था।
   



Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...