पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लेकिन उसे आजादी के जश्न से ज्यादा भारत में हिंसा फैलाने की चिंता है।
इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंक की समस्या से इस हद तक जूझ रहा है कि जब वह हमारी तरफ 10 जिहादी भेजता है तब वहां कहीं न कहीं ब्लास्ट होता है और 70-80 लोग मारे जाते हैं।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने चेन्नै के चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में ये बातें कहीं। इस हफ्ते पाकिस्तान के क्वेटा के एक सिविल अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले में करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी।
रक्षा मंत्री ने इसी घटना के मद्देनजर पाकिस्तान पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने शुक्रवार के दिन कहा था कि कश्मीर तो हमारा है ही, साथ ही POK भी भारत का हिस्सा है। इस बयान के बाद से ही पाक की बौखलाहट साफ नजर आई। पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अहमद खान ने तो यह तक कहा था कि भारत हमें पाठ न पढ़ाए।
दूसरी ओर हाफिज सईद जमात उद दावा का प्रमुख कश्मीर मुद्दे पर आज कराची में मार्च करने वाला है। हाफिज सईद ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के बयान से हैरान है, परेशान है। हाफिज सईद ने भारत से युद्ध के ऐलान तक की बात भी कह दी।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से आज सुबह से ही नियंत्रण रेखा पर कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान अपनी आजादी के दिन भी मक्कारी से बाज़ नहीं आ रहा है।
वहीं भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का करारा जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान ने इससे पहले 10 अप्रैल 2016 को सीजफायर का उल्लंघन किया था।जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में एक बार पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया है। भारत सीमा के पूंछ सेक्टर में रविवार सुबह से गोलीबारी हो रही है। इस मुठभेड़ में भारत सेना की ओर से भी बराबरी का जवाब दिया जा रहा है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे और ऑटेमेटिक हथियारों की मदद से फायरिंग की जा रही है। खबर है कि अभी भी गोलीबारी जारी है और इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आइएएनएस को बताया कि बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के निकट 11 यात्री घायल हो गए जब तीन पुरुषों एक ग्रेनेड फेंका। दो संदिग्ध पकड़े गए, जब वो भाग रहे थे। संदिग्ध बड़े पैमाने पर अभी भी हैं। नियंत्रण सीमा के पास तनाव का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी आखिरी बार पुंछ सेक्टर में ही सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात चार और घायलों को बेहतर इलाज के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए राजौरी से जम्मू लाया गया है।
Comments