उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की, उसकी मां और पिता ने आत्महत्या की धमकी दी है. मंगलवार को हादसे की शिकार नाबालिग पीड़िता के पिता ने मीडिया से कहा, 'बदमाशों ने मेरी बेटी और पत्नी के साथ जो किया उससे खौफनाक और कुछ नहीं हो सकता...अगर आरोपियों को अगले तीन महीने में सजा नहीं हुई तो हम तीनों खुदकुशी कर लेंगे.'
गत 29 जुलाई की रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे इस परिवार की गाड़ी को बदमाशों ने बुलंदशहर के पास रोककर इनके साथ लूटपाट की थी. उन्होंने इस दौरान 13 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ कथित रूप से बलात्कार भी किया था।
इस घटना के बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर के एसएसपी, एसपी और सीओ सिटी सहित कई पुलिस अधिकारियों को लापहरवाही करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में अगस्त 1 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि 50 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस घटना में कुख्यात बावरिया गिरोह का हाथ होने की बात कह रही है।
गैंगरेप पीड़िता मां-बेटी दरिंदों के लिए जल्लाद बनना चाहती हैं। बिटिया के पिता ने कहा कि देश के कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है। मगर उनकी पत्नी और बेटी दरिंदों को ऐसा सबक सिखाना चाहती हैं जो समाज के लिए नजीर बन जाए और दोबारा किसी की बेटी-बहन और मां से काई इस तरह की हरकत न कर सके।
पीड़ित बिटिया के पिता ने कहा कि पीड़ित मां-बेटी खुद अपने हाथों दरिंदों को सजा देना चाहती हैं। उधर, पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस की कार्रवाई को नाकाफी बताया है। पिता ने कहा कि छह से अधिक दरिंदों ने उनके परिवार को बेइज्जत किया लेकिन पुलिस अब तक सिर्फ तीन तक ही पहुंच सकी है। चार बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
वहीं नया खुलासा हुआ है कि शुक्रवार रात जिस जगह पर मां-बेटी से गैंगरेप हुआ, वहां 12 दिन पहले भी एक महिला से गैंगरेप हुआ था। महिला की चीख-पुकार पर ग्रामीणों के पहुंचने पर बदमाश टैंपो से भाग निकले थे।
ग्रामीणों ने वहां से गुजर रही पुलिस जीप को रोककर मौके पर मिला मोबाइल और चुनरी पुलिस को सौंपी थी। पुलिसकर्मियों ने पीड़ित महिला की मदद करने की बजाय उससे थाने आने की बात कही और चलते बने।
हालांकि इस बारे में पुलिस अफसर यह कह रहे हैं कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। हाईवे पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद अब ग्रामीणों ने मुंह खोलना शुरू कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के इन बेलगाम नेताओं का कहना है की उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक है और ऐसे में विपक्षी पार्टियाँ सपा को बदनाम करने के लिए किसी भी हद के लिए जा सकती हैं l
समाजवादी पार्टी के दो नेता ऐसे, जिन्होंने अपने बयानों से बुलंदशहर गैंगरेप के पीड़ितों पर नमक छिड़कने का काम किया है l ऐसी घटिया राजनीति शायद आपने इससे पहले नही देखी होगी l पहले तो उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए इस गैंगरेप को राजनीतिक षड्यंत्र बताया, लेकिन अब समाजवादी पार्टी के ही एक और नेता अबू आज़मी ने आज़म खान से भी घटिया बयान दिया है l आप भी देखें इस वीडियो को जिसमें समाजवादी पार्टी के इन दो बेलगाम नेताओ ने बुलंदशहर गैंगरेप पर ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है l

Comments