बता दें कि पंजाबी रैप सिंगर हार्ड कौर अपने विचारों को रखने के मामले में काफी बेबाक हैं। पंजाबी रैप ने हाल ही में अपना एक नया रैप ट्रैक 'शेरनी' लॉन्च किया है जिसे उन्होंने खुद लिखा और गाया है। कौर का मानना है कि यह गाना महिलाओं को प्रोत्साहित करेगा उन्हें मुश्किलों से लड़ने के लिए हिम्मत देगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब हार्ड कौर से सलमान खान के रेप को लेकर की गई टिप्पणी पर पूछा गया तो हार्ड ने कहा कि, 'जहां तक सलमान खान की टिप्पणी का सवाल है वह शायद उसके मुंह से निकल गया था साथ ही उसका वह मतलब नहीं था। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आजकल 'बलात्कार' शब्द का उपयोग करना पुरुषों के लिए एक तरह से सामान्य बात हो गई है।'
ये पंजाबी सिंगर अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं इसके साथ ही किसी भी करंट इशू पर वह अपने विचार जरूर रखती हैं। इससे पहले एक और बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा सलमान खान के रेप कमेंट पर किए गए पलटवार को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। सलमान खान ने सुलतान की शूटिंग में खुद की हालत को एक रेप पीड़ित महिला की हालत से तुलना करते हुए एक बयान दिया था जिसपर काफी बवाल भी हुआ था।
देखें हार्ड कौर का एक नया रैप ट्रैक 'शेरनी'-
Comments