उनके सामने आम आदमी पार्टी से बड़ा कोई आम आदमी पार्टी भी उन्हें मालदार समझकर तुरंत ही टिकट दे देती है और बदले में पार्टी फंड में अरबों रूपया जमा हो जाते हैं, साथ ही अपराधियों को इमानदारी का सर्टिफिकेट मिल जाता है, पार्टी के आने के बाद अपराधी लोग हजारों टोपियाँ बनवाते हैं और खुद भी पहनते हैं और हजारों लोगों को भी पहना देते हैं।
दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक अपराधियों को टिकट दिए। टिकट पाने वाले ज्यादातर लोग अरबपति थे। आज उनके भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है और इनकम टैक्स उनके दफ्तरों पर छापेमारी करके माल जब्त करने की कोशिश कर रही है।
उदाहरण के लिए फरीदाबाद में देख लीजिये। यहाँ पर एक बेहद ही अपराधी और दबंग किस्म के आदमी को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। ये साहब मायावती की पार्टी बसपा से भी करोड़ों रुपये में टिकट खरीदकर चुनाव लड़ चुके हैं वो भी केवल नाम के लिए। अब सोचिये जो आदमी केवल नाम के लिए चुनाव लड़ता है और करोड़ों रुपये केवल टिकट खरीदने के लिए खर्च कर देता है वह कितना मालदार होगा। उन साहब के सामने पुलिस और प्रशासन भी गूंगा बना रहता है, कुछ दिनों पहले उन्होने पुलिसवालों के सामने ही एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी उसका वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन आज वो आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर इमानदार हो गए हैं।https://www.facebook.com/AAPkaArvind/videos/1018306241600206/
भारत में कहीं भी देखिये, सभी अपराधी किस्म के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। टिकट पाने के लिए बेहिसाब पैसे खर्च कर रहे हैं। पार्टी को फंड दे रहे हैं, केजरीवाल के ऊपर पैसा लुटा रहे हैं और केजरीवाल उनके पैसों के दम पर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं।

हमने बड़े से बड़े बेईमानों को आम आदमी पार्टी में में शामिल होते देखा है, बड़े से बड़े छल कपट करने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल होते देखा है, बड़े से बड़े फ्रॉड और झूठे लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल होते देखा है, ऐसे लोग होते तो निहायत ही बेईमान हैं लेकिन केजरीवाल को बड़ा इमानदार बताते हैं और खुद भी बड़ी बड़ी फेंकने लगते हैं। खैर कुछ ही समय में ऐसे लोगों का केजरीवाल से मोह भंग हो जाता है और ये केजरीवाल को कुछ ही महीनों बाद गाली देना शुरू कर देते हैं, अब आप देखिये दिल्ली में ऑटो वालों ने भक्ति करके केजरीवाल की सरकार बना दी और आज वे केजरीवाल को गाली दे रहे हैं और अपने फैसले पर पछता रहे हैं।आखिर किस मंशा से और किसके इशारे पर केजरीवाल राजनीति में आये, कोई तो पूछे। देखिये क्या उत्तर मिलता है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने जुलाई 28 को दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस पार्टी के दो अन्य विधायकों को गिरफ्तार कर सकती है। आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस आज (गुरुवार) आप के दो और विधायकों को गिरफ्तार कर सकती है। शरद चौहान और राखी बिड़लान को गिरफ्तार किया जा सकता है।”अब जिस पार्टी में चोर उचक्के भरे पड़े हैं, उस पार्टी के विधायक जेल नहीं जाएंगे तो कहाँ जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि नरेला से आप विधायक शरद चौहान से पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ता सोनी की कथित आत्महत्या मामले में नौ से अधिक घंटों तक पूछताछ की और उनसे पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता का नाम लेने को कहा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परिणाम भुगतने को कहा गया है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा बुधवार को चौहान से पूछताछ करने के बाद आशुतोष ने यह टिप्पणी की है।
गौरतलब है कि आप कार्यकर्ता सोनी ने 19 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। उसने पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता रमेश वाधवा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उसने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वाधवा ने उन पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला था।
पुलिस ने दो जून को वाधवा के खिलाफ मामला दर्ज किया था और एक दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसे अगले दिन ही जमानत मिल गई थी और अदालत ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने आईएएनएस से कहा, “हमने बुधवार को चौहान से पूछताछ की, लेकिन पूछताछ के लिए राखी बिड़लान को तलब नहीं किया गया। हमें नहीं पता कि इस तरह की आधारहीन अफवाहें कौन फैला रहा है। मैं इन सवालों का जवाब देते हुए थक गया हूं।”










Comments