हुआ यह कि वसंत कुञ्ज इलाके में सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं और बरसात की वजह से इन गड्ढों में पानी भर गया है, इसी सड़क पर प्रवीन कुमार नाम का युवक अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, अचानक उसकी गाडी सड़क के बीच बने गड्ढे में घुस गयी और वह नीचे गिर गया, पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उसकी जान ले ली।
केजरीवाल जी क्या इन गढ्डों में भी मोदी का हाथ है? कुछ तो शर्म करो। दिल्ली की जनता कोस रही है। उनका दर्द दूर करो।
बताया जाता है कि प्रवीण के किरने के बाद टैंकर उसके ऊपर चढ़ गया, उसके बाद भी प्रवीण काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की, बाद में कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसके परिवार वालों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।
जबकि वसंत विहार दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार है, इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दूसरे क्षेत्रों का क्या हाल होगा। वास्तव में इस समय दिल्ली प्रशासन भगवान भरोसे चल रहा है। केजरीवाल मुख्यमंत्री तो बन गए, एक विभाग इनके पास नहीं, अजीब मुख्यमंत्री है। दिल्ली संभल नहीं रही, रायता फैलाने दूसरे राज्यों में भाग रहे हैं।
Comments