निर्देशक एसएस राजामौली, फिल्म 'वाराणसी' का पोस्टर (फोटो साभार: अमर उजाला, इंडिया टूडे) साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘वाराणसी’ के ग्रैंड इवेंट के दौरान डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। राजामौली ने इवेंट में तकनीकी समस्या का जिम्मेदार भगवान को बताया और कहा कि उन्हें गुस्सा आ रहा है कि भगवान क्यों नहीं संभाल रहे हैं। इस विवादित टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर उन्हें ‘नास्तिक’ बताकर खूब आलोचना हुई। दरअसल, राजामौली ने कहा था,“यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब सँभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही सँभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है। जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने का सुझाव दिया तो मुझे बहुत गुस्सा आया।” राजामौली का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। कई यूजर्स ने इसे ‘आस्था का अपमान’ बताते हुए नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “हम सब जानते हैं कि आप न...
‘लप्पू सा…झिंगुर सा लड़का’: इंटरनेट के वायरल डायलॉग की बॉलीवुड में एंट्री, आयुष्मान-रश्मिका की Thamma के ट्रेलर में दिखा मीम का मैजिक
मैडॉक फिल्म्स ने शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा (Thamma) का ट्रेलर जारी किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएँगे। यूट्यूब पर रिलीज के 20 घंटे के भीतर ही ट्रेलर को 16 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर खूब चर्चा बटोर सकती है। ट्रेलर की झलकियों से कहानी में अलौकिक शक्तियों वाले किरदार, वैम्पायर, वेयरवुल्फ और डेमन जैसी दिलचस्प झलकें दिखाई दीं। Watch Sachin & Seema Complete Package 🤭 My Favourite: Paav Bhar Ka Sachin Hai, Aur 5 Kilo Ki Seema Hai 😹 Comment Your Favourite! pic.twitter.com/TjPW09kG5u — Akassh (@BhoolNaJaana) July 31, 2023 खास बात यह रही कि फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसा डायलॉग शामिल है, जो 2023 के एक वायरल न्यूज क्लिप से प्रेरित है। परेश रावल अपने बेटे आलोक (आयुष्मान) को संबोधित करते हुए कहते हैं ‘लप्पू सा आलोक है, झिंगुर सा लड़का।’ यह डायलॉग उसी वायरल बयान की याद दिल...