फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी में सनातन को किया गया बदनाम पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मिथलेश मांझी नाम के लड़के के फर्जी आईपीएस बनकर घूमने का मामला का खूब वायरल हुआ था। मिथलेश मांझी आईपीएस की वर्दी पहन जगह-जगह घूमता था। जब एक दिन उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसने थाने में बताया कि किसी ने उससे 2.5 लाख रुपए लिए थे और उसे ये कह दिया था कि वो अब आईपीएस बन गया है। शुरू में लोगों को उस लड़के पर दया आई कि किस तरह कोई गाँव के एक लड़के ठग सकता है। हालाँकि बाद में जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि मिथलेश मांझी ने पूरी कहानी फर्जी गढ़ी थी और वो खुद ही पुलिस की यूनिफॉर्म सिलवाकर घूमता था। फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी पर छपी थी रिपोर्टें इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलीं। पहले जहाँ लोग उसपर तरस खा रहे थे वहीं हकीकत सामने आने बाद में उसका मजाक उड़ने लगा। कायदे से मामला पूरी तरह फर्जीवाड़े का था जिसमें मिथलेश को पुलिस ने फटकार भी लगाई थी कि 420 करने के आरोप में अंदर डाल सकते हैं… उस समय श
दीवाली पर पटाखों से समस्या पर बॉलीवुड से आए एक और ज्ञान पेलू 'मक्कार' राजपाल यादव का पाखंड देख भड़के नेटिजन्स, पूछा- ईद-क्रिसमस पर क्यों नहीं उमड़ता पशु प्रेम; क्या ईद और क्रिसमस पर इन पाखंडियों के घरों में मातम हो जाता है?
राजपाल यादव को दीवाली के पटाखों से हुई दिक्कत बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की दीवाली से पहले एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वो दीवाली में पटाखे फोड़ने का विरोध कर रहे हैं और समझा रहे हैं कि पटाखे फोड़ने से जानवर डरते हैं और वायु प्रदूषण होता है इसलिए बिन पटाखे फोड़े दीवाली मनाई जाए। लेकिन ईद और क्रिसमस पर इनके घरों में घोर मातम होने की वजह से बेचारे कुछ नहीं बोल पाते। राजपाल के दिवाली पर ज्ञान पेलने पर चर्चा होने लगी है कि #Boycott Rajpal Vadav, इनकी हर फिल्म और किसी भी शो का बहिष्कार करने की। आखिर हिन्दू त्यौहारों पर ही ज्ञान पेलने वालों को दूसरे के त्यौहारों पर ज्ञान क्यों नहीं पेलते? पता लग जाएगी इनकी औकात। इन पागलों से पूछो कि दिवाली पर आतिशबाज़ी क्या पहली बार हो रही है? यदि नहीं, फिर आज क्यों बौखलाहट हो रही है? कभी होली पर ज्ञान पेलेंगे, कभी करवाचौथ पर, कभी दशहरा पर आखिर ये साम्प्रदायिक तत्व क्या चाहते हैं? आखिर किसकी दी भीख लेकर बोल रहे हैं? उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- दीवाली की मिठाई और रंगोली