महाकुंभ के दौरान फेमस हुई ‘मोनालिसा’ को फिल्मों का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इस महीने की शुरुआत में उसके खिलाफ एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद वह बेल के लिए हाई कोर्ट गया लेकिन अदालत ने अर्जी को खारिज कर दिया। वहीं, नबी करीम थाना की पुलिस ने 30 मार्च 2025 को कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। FIR के मुताबिक, सनोज ने युवती को शादी का झाँसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मुंबई में फिल्मों में रोल देने का वादा कर लिव-इन में रहा और शोषण किया। इस बीच तीन बार गर्भपात भी कराया और फिर फरवरी 2025 में युवती को छोड़ दिया। शिकायत करने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने के लिए ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि सनोज मिश्रा ने 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से मुलाकात की। 18 जून 2021 को धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया और एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। DCP सेंट्रल ने बताया कि 6 मार्च 2024 को 28 साल की पीड़िता की शिकायत पर थाना नबी करीम में बलात्कार, मारपीट, गर्...
सलमान खान, राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी (फोटो साभार: X_BeingSalmanKhan) सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर आने वाली है, लेकिन उससे पहले उनकी घड़ी ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल, सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, “ईद पर थिएटर में मिलते हैं!” तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे। सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, वो जैकब एंड कंपनी की लिमिटेड एडिशन की घड़ी है। घड़ी में अयोध्या का रामलला मंदिर और हनुमान गढ़ी के बजरंग बली भी बैठे दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को यह घड़ी उनकी अम्मी सुशीला चरक यानी सलमा खान ने गिफ्ट की है। दुनियाभर में इसकी सिर्फ 49 घड़ियाँ हैं और सलमान के पास इनमें से एक है। इसी एडिशन की एक घड़ी कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन भी पहने दिखे थे। See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0 — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025 सलमान के पोस्ट से भड़के इस्लामी कट्टरपंथी दरअसल, सलमान खान ने जिस कंपनी की घड़ी पहनी है, उस कंपनी के ...