डांस को लेकर उर्मिला ने रिहर्सल शुरू कर दी है ताकि वह अच्छे से परफॉर्म कर सकें। उर्मिला इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है। इतना ही नहीं वह शक्ति मोहन के साथ सॉन्ग पिंगा पर भी थिरकती हुए नज़र आएंगी। उर्मिला काफी एक्साइटेड भी लग रही है।
उर्मिला ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। सूत्रों के मुताबिक यह शो मुंबई में ही होने वाला है तो जाहिर सी बात हैं कि वह बिल्कुल मराठी अंदाज में नज़र आएंगी। इससे पहले उर्मिला फिल्म ब्लैकमेल के आइटम सॉन्ग बेवफा ब्यूटी में डांस करती नज़र आईं थीं । उर्मिला वैसे फिल्मों से लंबे अरसे से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं। वह अपने हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर अपलोड भी करती रहती हैं जिसे आज भी उनके फैंस उन्हें लाइक करते हैं। फिलहाल गणेश उत्सव शो को लेकर अभी कोई आॅफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही यह शो टीवी पर प्रसारित होगा।

गाने के बोल हैंः बेवफा ब्यूटी इश्क में चीटिंग कर गई। इस बात की जानकारी उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है। उर्मिला ने लिखा हैः “बेवफा ब्यूटी इश्क में चीटिंग कर गई…इस तरह का गाना पहले कभी नहीं सुना और परफॉर्म करने का इतना मजा पहले कभी नहीं आया…मस्ती, सेक्सी आइटम सॉन्ग ” उर्मिला के नाम ‘चाइना गेट’ का हिट सॉन्ग ‘छम्मा छम्मा’ भी दर्ज है।
फिल्म में कीर्ति का अरुणोदय सिंह के साथ विवाहेत्तर संबंध हो जाता है। जिसका पता उनके पति की भूमिका निभा रहे इरफ़ान खान को चल जाता है और वह दोनों को ब्लैकमेल करने लगते है। जिसके बाद यह बात कुछ लोगों को चल जाती है और वह लोग इसके बाद इरफ़ान खान को ब्लैकमेल करने लगते है। फिल्म में आगे क्या होता है। यह जानने के के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
इस फिल्म का प्रचार इरफ़ान खान नहीं कर पा रहे है क्योकि वह दुर्लभ बीमारी ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर ‘ से ग्रसित है और इसके इलाज के लिए लंदन गए हैं। उनकी बीमारी के चलते विशाल भारद्वाज ने फ़िलहाल दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म रोक ली है। फिल्म ‘ब्लैकमेल’ 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है।
Comments