
@JM_Scindia ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं,पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं,@noorikhan786 को मैं काँग्रेस के समय से जानती हूँ,बेहद ईमानदार,मेहनती कार्यकर्ता है वो,उसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है,
दुःख हुआ मीडिया के सामने यह अपमान देख कर@RahulGandhi
कौन हैं नूरी खान?
मध्य प्रदेश में नूरी खान कांग्रेस का चर्चित चेहरा हैं। वह मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता हैं। नूरी खान ने मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर वीडियो जारी कर बीजेपी सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा था। नूरी ने कहा कि इस देश में बेटियों की इज्जत को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है और अब ऐसा हो गया है कि अगर किसी हिंदू बेटी के साथ गलत होगा तो ही बीजेपी वाले आवाज उठाएंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम बेटी के साथ गलत होता है तो केवल मुस्लिम ही आवाज उठाएंगे।
Comments