
India is not ‘Hindu Pakistan’. India is ‘Hindu India’. ‘Hindu India’ is better than ‘Muslim India’. The best is ‘secular India’. Here secular does not mean religious, it is rather non-religious.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 12, 2018
दरअसल, इस विवाद की शुरूआत शशि थरूर ने की थी । उन्होंने कहा था कि यदि २०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो भारत हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा । भारतीय जनता पार्टी एक नया संविधान लिखेगी, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता हो । संविधान हिन्दू राष्ट्र के सिद्धांतो पर आधारित होगा !थरूर के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि, कांग्रेस एक बार फिर देश के हिन्दुओं को नीचा दिखाने व बदनाम करने का काम कर रही है । कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए । हिन्दू पाकिस्तान की बात करना लोकतंत्र पर हमला है । थरूर को हिन्दुओं का इतिहास पढना चाहिए । थरूर के ऐसे बयानों से तो लश्कर ए तैयबा और आतंकी हाफिज भी उनका फैन बन जाएगा । हालांकि, कांग्रेस ने भी अपने नेता शशि थरूर के हिन्दू पाकिस्तानवाले बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र और इसके मूल्य काफी मजबूत हैं । भारत कभी पाकिस्तान बनने की स्थिति में नहीं जा सकता । नेता किसी तरह का बयान देते समय सावधानी बरतें !
स्त्रोत : जनसत्ता
Comments