आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
बॉलीवुड में अपने दमदार किरदार के लिए जानी जाती एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में कहा कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस यौन शोषण के खिलाफ इसलिए कुछ नहीं बोलती क्योंकि उन्हें डर है कि उनका मजाक उड़ाया जाएगा।
नाम शबाना, पिंक जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस का मानना है कि अगर बॉलीवुड में एक्ट्रेस यौन शोषम के खिलाफ बोलती हैं तो उनके खिलाफ गलत धारणा बना दी जाती है साथ ही उन्हें अपमानित भी किया जाता है। तापसी ने कहा जहां हॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ #metoo अभियान ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया, वहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर चू तक नहीं की जाती।
एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा नहीं कि बॉलीवुड में अब तक किसी एक्ट्रेस ने कोशिश नही की। उन्होंने कहा कि 'खुशकिस्मती या बदकिस्मती से उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाने में मदद करती।' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि ऐसा नहीं होता, ऐसा होता है। मुझे पता है क्योंकि मुझे लोग इसके बारे में बताते हैं लेकिन वे लोग खुलकर इसके बारे में बात करने के लिए शायद तैयार नहीं हैं क्योंकि इसे लेकर कई गलत धारणाएं जुड़ी हुई हैं।'
.jpg)
रेपिस्ट..रेपिस्ट होता है..किसी का पति या भाई नहीं
तापसी एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। नाम शाबाना, बेबी, पिंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी तापसी नीतिशस्त्र के जरिए हर उस महिला को बताना चाहती हैं जो रेप जैसी घटना से सामना कर रही हैं।
देश में बलात्कार जैसी घटना से समाज में फैल रही क्रूरता को रोकना चाहते हैं तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। कठुआ, उन्नाव रेप जैसी घटनाओं के बीच आई ये एक ऐसी फिल्म है जो नीतिशस्त्र की बात करती है। तापसी की ये शॉर्ट फिल्म नीतिशस्त्र बताती है कि रेपिस्ट कभी किसी का भाई या रिश्तेदार नहीं होता।
एक्शन से भरपूर 20 मिनट की ये शॉर्ट फिल्म 'नीतिशस्त्र' नीति, न्याय और रिश्तों के बीच फंसी एक लड़की की कहानी है। ये कहानी भगवद गीता के उस पाठ पर आधारित है जिसमें कहा गया है कि न्याय सबसे ऊपर और सबसे पहले है। ये शॉर्ट फिल्म बेहतरीन है और तापसी पनू के शानदार एक्टिंग से सजी होने के साथ ही आपको सोचने के लिए मजबूर करती है।
फिल्म को डायरेक्ट किया है कपिल वर्मा ने जबकि तापसी के साथ अहम रोल में है एक्टर विक्की अरोड़ा। तापसी की ये पहली शॉर्ट फिल्म है। पिछले कुछ सालों से तापसी अच्छी कहानीयों का हिस्सा बन रही हैं। उनकी शानदार एंक्टिंग लोगों को हैरान कर देती हैं। इस फिल्म में तापसी ने मजबूत लड़की का किरदार को बाखूबी पर्दे पर उतारा है।
Comments